Festival Shayari & Quotes

151+ Karwa Chauth Quotes in Hindi | करवा चौथ मैसेज शायरी स्टेटस अनमोल विचार in Hindi

150 + Karwa Chauth Quotes in Hindi बेस्ट करवा चौथ उद्धरण / करवा चौथ संदेश और उद्धरण अपने परिवार और दोस्तों के साथ साझा करने के लिए।

करवा चौथ शादी की खूबसूरती का जश्न मनाने का त्योहार है। करवा चौथ के त्योहार में सभी विवाहित महिलाएं कमर कस लेंगी और सबसे सुंदर दिखेंगी। विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और सुरक्षा के लिए सूर्योदय से चंद्रोदय तक व्रत रखती हैं। इसलिए, यहां हम करवा चौथ उद्धरणों के सर्वश्रेष्ठ सेट लेकर आए हैं जिनका उपयोग आप अपने प्रियजनों को बधाई देने के लिए कर सकते हैं।

To know more about Karwa Chaut Festival, Read this

Karwa Chauth Quotes in Hindi

सुन्दरता की प्रतिस्पर्धा अपने पुरे शबाब पे है,
आज एक चाँद दूसरे चाँद के इंतज़ार में है!!

सुबह की किरण में सरगी मिलेगी
आज हर पत्नी दुल्हन की तरह सजेगी।

इस व्रत से हमारे पति की उमर बढ़ेगी
हर पत्नी को माता यह आशीर्वाद देगी।

सुख-दुःख में हम-तुम हर पल साथ निभाएंगे
एक जन्म नहीं सातों जन्म पति-पत्नी बन आएंगे
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं

उम्र तुझे मेरी भी लग जाये,
काश तेरी साँसें मुझमे बस जाये,
करवा चौथ है बहुत सुहाना,
गर मैं रुठुं तो तुम मानना!!

सूरज ने पूछा हे फूलो से,
आज तुम इतने खुश क्यों हो,
फूलो ने कहा मुस्कुराते हुआ कहा,
आज प्यारा सा करवा चौथ हे….
करवा चौथ की वधाइंया!!

सुबह से भूखी है,
उसका गला भी सूखा जाता है,
इस पर उसका कोई ज़ोर नहीं,
उसे प्यार जताने का बस यही तरीका आता है!!

फेसबुक, ट्वीटर से मतलब नहीं उसे,
ना फोन पे WhatsApp चलाना आता है,
यूँ तो कोई जिद नहीं करती,
पर प्यार से रूठ जाना आता है!!

आज फिर आया है मौसम प्यार का,
ना जाने कब होगा दीदार चाँद का,
पिया मिलन की रात है ऐसी आयी,
आज फीर निखरेगा रूप मेरे यार का।

Karva Chauth Quotes for wife in Hindi

दिल खुशियों का आशियाना हैं
इसे दिल में बसाये रखना।
पत्नी रखती है व्रत आपके लिए
आप भी इन्हें ज़िन्दगी भर हसाए रखना।

पूरा दिन है आज हमारा उपवास,
पति आये जल्दी यही है आस,
ना तोडना हमारी ये आस, क्योंकि आज है करवा चौथ,
आज के दिन मत करना हमारा उपहास

चाँद आएगा सनम,
बस तुम्हारा इन्तजार है,
बैठे है राहों पर निगाहें लगा के,
और दिल बेकरार है!

आज करवाचौथ पर मन में हजारों चाह हैं,
सब सुहागिन तक रही केवल तुम्हारी राह हैं,
चाहती हैं सजनियाँ साजन बसे हों पास में।
आ भी आओ चन्द्रमा तारों भरे आकाश में।।

दे जाये उम्र तुम्हे हज़ार -हज़ार साल ,
आये तो संग लाये खुशियां हज़ार ,
हर साल हम मनाये ये त्यौहार ,
भर दे हमारा दामन खुशियों के साथ ,
दे जाये उम्र तुम्हे हज़ार -हज़ार साल

ख़ुशी से दिल को आबाद करना,
गम को दिल से आज़ाद करना,
बस एक गुजारिश है आपसे,
ज़िन्दगी भर मुझे ऐसे ही प्यार करना!!
करवा चौथ की शुभकामनाएं

पूरा दिन है आज हमारा उपवास ,
पति आये जल्दी यही है आस ,
ना तोडना हमारी ये आस ,
क्योंकि आज है करवा चौथ ,
आज के दिन मत करना हमारा उपहास

करवाचौथ तो बहाना है,
असली मकसद तो पति को याद दिलाना है…
कि कोई है, जो उसके इंतजार में दरवाजे पर टकटकी लगाए रहती है,
पति के इंतज़ार में… सदा आँखें बिछाए रहती है!!
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं

Karwa Chauth Quotes for husband in Hindi

दे जाये उम्र तुम्हे हज़ार-हज़ार साल,
आये तो संग लाये खुशियां हज़ार,
हर साल हम मनाये ये त्यौहार,
भर दे हमारा दामन खुशियों के साथ,
दे जाये उम्र तुम्हे हज़ार-हज़ार साल!!

करवा चौथ शुभकामना संदेश आए
तो संग लाये खुशियाँ हज़ार,
हर साल मनाएं हम यह त्योहार,
भर दे हमारा दामन खुशियों के साथ,
दे जाये उम्र तुम्हे हज़ार हज़ार साल.
करवाचौथ की हार्दिक शुभकामनाएं!!

करवा चौथ आया है, खुशियाँ हज़ार लाया है,हर सुहागन ने चाँद से, थोड़ा सा रूप चुराया है।

करवाचौथ का पावन व्रत पियाजी आपके लिए मैंने किया है,
क्यूंकी आप ही के प्रेम और सम्मान ने जीवन को नया रंग दिया है।

ना जाने क्यूँ रह-रह के एक बाद हमें बहुत सताती है,
करवा चौथ करती है तुम्हारी बीवी उम्र हमारी क्यूँ बढ़ जाती है।

जिस घर साजन का प्यार बरसता हो
वह घर स्वर्ग से सुंदर हो जाता है। ।

लोग कहते हैं चांद खूबसूरत होता है
पर मुझे तो चांद में तू ही नजर आता है।
करवा चौथ की शुभकामनाएं

जान लेते हो हर बात तुम और कर देते पूरी आस
बस यु ही बनी रही दोनों के बिच दोस्ती की मिठास।

खुलेआम Kiss करना हमारी संस्कृति में नहीं,

‘I Love U’ कहने में वो शर्माती है,

वो चाहती है बहुत कुछ कहना,

पर ‘जल्दी घर आ जाना’

बस यही कह पाती है!!

Karva chauth messages in Hindi | करवा चौथ मैसेज इन हिंदी

सुबह से भूखी है,

उसका गला भी सूखा जाता है,

इस पर उसका कोई ज़ोर नहीं,

उसे प्यार जताने का

बस यही तरीका आता है!!

इश्क अपना नया नया सा तो है
पर लगता जानमो जन्म का नाता है।

चांद निकलने से पहले घर आना तू मेरे पिया
तुझे बिन देखे कट न पाएगी अब तो रतिया। ।

खुशियां देकर तुम दिल को यूं ही आबाद करना
सुख न जाऊं गम में तुम प्रेम की बरसात करना। ।

सुन्दरता की प्रतिस्पर्धा अपने पुरे शबाब पे है.
आज एक चाँद दूसरे चाँद के इंतज़ार में है..!!

थोड़ी सी गुजिया बना लूं थोड़े से पुए छान लूँ
गौरी शंकर को भोग लगाकर तब मैं प्रसाद लूं। ।

सीने में समा जाओ एक शीतल चांद बनकर
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं

कुछ और नहीं तुमसे बस इतनी सी दरकार है
खुश रहना तुम हमेशा तुमसे ही मेरा श्रृंगार है। ।

आज का दिन कितना खुशहाल हो जाता है
जब व्रत रखूं मैं, पिया थाल सजाता जाता है। ।

Karwa Chauth Vrat wishes in Hindi

मोहब्बत तो किसी एक से करूंगी,
हो सके तो किसी नेक से करूंगी,
लेकिन जब तक न मिलेगा वो नेक लड़का,
ट्राई तो हर एक को करूंगी!!

ए चांद तू मेरी उम्र भी मेरे पिया को दे देना
गम जो आए दुनिया में तुम उन्हें दूर कर देना। ।

मेरी वाली तुम जहाँ भी हो
मेरे लिए करवा चौथ का व्रत मत रखना ,
मेरी GF ने रख लिया है, तुम बाद में रख लेना।

हाथों की मेहंदी यूं ही चमकती रहेगी
मांग में सितारे जगमगाते रहेंगे
बना रहे जो तेरा सहारा तो
यह जीवन क्या सातों जन्म कट जाएंगे। ।

करवा चौथ का चांद भी, कितनी परीक्षा लेता है
और दिन तो जल्दी पर, आज देर दिखाई देता है। ।

करवा चौथ की चांदनी
अपने जीवन में सदैव बनी रहे
साजन का हो साथ संग में सजनी रहे
हैप्पी करवा चौथ। ।

मांगू मैं क्या तुझसे साजन
बस जीवन भर का साथ देना
आन पड़े जो कठिनाई जीवन में
हाथ मेरा थाम लेना। ।
करवा चौथ की आपको शुभकामनाएं।

रब से भी है प्यारा तू
और रब भी है मेरा तू
खो जाते है एक दूजै में
हो जाते है जब दोनों रूबरू

इश्क की एक अलग भाषा है जिसे पति-पत्नी ही समझते है
यही भाषा तो प्रेम की गांठ को मजबूत करते है।

Read Also: 150+ Best Romantic Love Quotes.

Karva Chauth wishes for Wife in English

चांद की तरह तुम मेरे जीवन में हमेशा बने रहना
शीतलता की ठंडी छांव मुझ पर बनाए रखना।।
करवा चौथ की आपको शुभकामनाएं।

मेरे जीवन की बस यही अभिलाषा है
तू जो साथ है तो कोई ना निराशा है
जन्म जन्म का साथ मिले मुझे आशा है
जोड़ी हमारी प्रभु ने खुशी से तराशा है। ।

We Hope You like this ” karwa Chauth Quotes in Hindi ” Page. Do share it with your loved one. For Awesome Quotes & Shayari, Check DeepShayariQuotes Home Page.

DEEP SHAYAR

Share
Published by
DEEP SHAYAR

Recent Posts

Happy Ganesh Chaturthi 2025: Best Messages, Quotes, Wishes, Images, Photos and Greetings to share on Vinayaka Chaturthi

This Happy Ganesh Chaturthi 2025, let us honor the strength, courage, and blessings of Lord…

7 days ago

150+ Best International Women Days Wishes, Messages, Quotes, Images and Greetings to share with your Mom

Best 150+ "Woman Day, Happy Women'S Day, March 8Th Women'S Day, International Day Of Women'S,…

1 year ago

50+ Best Holi Wishes, Messages, Quotes, Images and Greetings to share with friends and family

Best 150+ "Happy Holi, Happy Holi Wish, Holi Festival Wishes, Holi Happy Holi, Holi Greetings…

1 year ago

This website uses cookies.