Best 150 + Chhath Puja Quotes in Hindi.
Chhath Puja Quotes in Hindi, Happy Chhath Puja Message in Hindi, Chhath Puja Status in Hindi | छठ पूजा स्टेटस, Chhath Puja ki Hardik Shubhkamnaye | छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं’ , Chhath Puja Caption for Instagram, Chhath Puja Wishes in Hindi | छठ पूजा विशेज Chhath Puja Shayari & we have we bring to you the newest collection of Chhath Puja captions for Instagram to share with your family and friends.
छठ पूजा का शुभ त्योहार लोगों के लिए उत्सव के सबसे बड़े दिनों में से एक है। छठ पूजा सौर देवता सूर्य और षष्ठी देवी (छठी मैया) को समर्पित है ताकि उन्हें पृथ्वी पर जीवन के लिए उपहार देने और कुछ इच्छाओं को पूरा करने का अनुरोध करने के लिए धन्यवाद दिया जा सके।
छठ पूजा उत्सव के बारे में अधिक जानने के लिए, Read this.
In this article, you will get the best and top Chhath Puja Images, Quotes, and Wishes. Wish your family, family, and loved ones a Happy Chhath Puja by sharing these Chhath Puja Images, Quotes, and Wishes.
जो है जगत के पालनहार ,
होते जो सात घोड़े के रथ पर सवार
कभी ना रुकते कभी न थकते
ऐसे हैं हमारे आराध्य
आओ मिलकर पूजा करें सुख समृद्धि और मनोवांछित फल पाएं। ।
गेहूं का ठेकुआ, चावल के लड्डू
खीर,अन्नानास, नींबू और कद्दू,
बांटे घर-घर लड्डू और प्यार
शुभ छठ पूजा!
जो भी माता षष्ठी से याचना करता है
अपना विश्वास रखता है
उसे अनोखी दिव्य शक्ति प्राप्त होती है
जो सभी कार्य को सफल बनाती है। ।
ठेकुआ का स्वाद हो गन्ने की मिठास हो
मिले जो आशीष मैया का तब कोई ना उदास हो। ।
प्रकृति से जुड़ा यह पावन पर्व
जो मनाता हो जाता वह धन्य
छठी मैया के लाल की
सदैव हो जय जयकार। ।
कोई दीन-दुखी विश्वास और आस्था से
मां षष्ठी के द्वार आता है
वह खाली हाथ कभी नहीं जाता। ।
सूर्य देव अपने भक्तों के आह्वान से
कुछ विशेष परिस्थितियों का
निर्माण करते हैं जो
अनोखी शक्तियों से परिपूर्ण होती है। ।
खुशियों का त्योहार आया है
सूर्य देव से सब जगमगाया है,
खेत खलिहान धन और धान
यूं ही बनी रहे आपकी शान,
छठ पूजा की आपको शुभकामनाएं!
उगता सूरज है जीवन में प्रकाश लेकर आता है
भारत की संस्कृति देखो डूबता भी पूजा जाता है
घाट किनारे सुंदर छटा सुबह शाम देखी जाती है
छठी मैया को अर्घ देने भक्तों की भीड़ उमड़ जाती है। ।
व्यक्ति का विश्वास छठी मैया के साथ
जोड़ देता है
जो अपनी अनुकंपा से उसके
सभी मनोकामना की पूर्ति करती है। ।
जिन वस्तु की प्राप्ति की इच्छा आप करते हैं
उसके लिए पूरे तन मन से प्रार्थना करते हैं
विश्वास रखते हैं
वह आपको अवश्य मिलता है
जय मां छठी देवी की। ।
ना मन में खोट आने देना , ना किसी को दुख होने देना
करता हूं तेरी पूजा मन से , ध्यान लगाता बस मैं तेरी
तू ही है दीन दुखियों का स्वामी
और कहां किसकी शरण में जाएं , आप ही हो अंतर्यामी। ।
आप जो कुछ भी भक्त बनकर मांगते हैं
और उस पर पूरा विश्वास करते हैं
तो आपको वह अवश्य प्राप्त होता है
छठी मैया की जय।
छठ पूजा का सुंदर त्यौहार
आपके घर आए खुशियों की बहार
दुख का रहे न फिर कोई डर
छठी मैया रखें सब पर नजर। ।
व्यक्ति का विश्वास छठी मैया के साथ
जोड़ देता है
जो अपनी अनुकंपा से उसके
सभी मनोकामना की पूर्ति करती है। ।
संसार में चाहे कितनी भी समस्याएं हो
किंतु एक बार
माता की कृपा बरसते ही
और सब समाप्त हो जाती है। ।
इस छठ पूजा में
जो आप चाहे वो आपका हो,
हर दिन ख़ूबसूरत और रात रोशन हो,
कामयाबी चुमते रहे कदम हमेशा,
छठ पूजा मुबारक हो मेरे यार!
सात घोड़ों की करे सवारी
दिन रात जो जगत का जो पालन हारी
ऐसे भास्कर देव पर जाएं भक्त बलिहारी। ।
मंदिर की घंटी, आरती की थाली
नदी के किनारे सूरज की लाली,
जिंदगी में आए खुशियों की बहार।
आपको मुबारक हो छठ का त्योहार!
नारियल ठेकुआ फल फूल चढ़ाऊं , मैया दरस को तेरी आऊं
देना मुझे बस इतना सामर्थ , तेरा ही होकर जीवन बिताऊं। ।
भास्कर कहूं या दिनकर कहूं दिवाकर कहूं कि रवि कहूं जितने भी नाम लेता
सब में तेरी छवि है दिखती जय छठी मैया के लाल। ।
परिवार में खुशियों की बहार आ जाए
जो एक बार छठी मैया के शरण चले जाए। ।
सुबह की किरणों के साथ सूर्य देवता आपके द्वारा आए
सुख समृद्धि धन-धान्य से आपका घर भंडार भर जाए।
सूर्य देव की महिमा अपार है,
जो मन से ध्यावे उसका बेड़ा पार है
दुखों का चाहे कितना ही बड़ा पहाड़ है
कृपा होते सूर्य देव की लगता राइ समान है।
उगता हुआ सूरज भक्तों के भाग्य खोल जाता है
कुछ ना रहती आशा फिर सब कुछ मिल जाता है। ।
लाया हूं सजा कर डलिया हे छठी मैया
स्वीकार करो, पार लगाओ मेरी नैया। ।
सात घोड़ों के रथ पर सवार,
भगवान सूर्य आएं आपके द्वार
किरणों से भरे आपका घर,
छठ-पूजा आपके लिए बने समृद्धि का त्योहार
छठ पूजा की बधाई!
बुराइयों का चाहे कितना ही अंधकार हो
सूर्य भगवान का ताप उसे दूर कर देता है
थरथर कांपते शत्रु जहां पर
सूर्य देव की जय जय कार हो। ।
मन में जितनी आस हो पूर्ण करेंगी छठी मैया
मन विचार को शुद्ध करके जो बोले जय छठी मैया। ।
सुनहरे रथ पर होकर सवार,
सूर्य देव आए हैं आपके द्वार,
छठ पर्व की शुभकामनाएं,
मेरी ओर से करें स्वीकार.
सद्विचार ,सदाचार, प्रेम और भक्ति,
यही है सूर्य देव को, प्रसन्न करने की शक्ति,
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएँ.
मंदिर की घंटी आस्था की थाली
ताल तलैया किनारे सूरज की लाली
जीवन में आए खुशियों की बहार
शुभ लाभ हो आपको यह छठ का त्यौहार। ।
छठ का है आज पावन दिन,
मिलकर मनाओ प्यारा त्योहार,
आज करो सूर्य देव की पूजा जीवन रहे सदा बहार
छठ की हार्दिक सुभकामनाएँ.
इस छठ पूजा में जो तू चाहे वो तेरा हो,
हर दिन ख़ूबसूरत और रातें रोशन हो,
कामयाबी चुमते रहे कदम हमेशा,
छठ पूजा मुबारक हो तुजे मेरे यार.
सात घोड़ों का रथ सजाकर ,
सूरज देव घूमे देश-विदेश
भक्तों पर रहे कृपा सदा इनकी ,
जो ध्यावे इनका मन से सदैव । ।
पूरे साल के बाद
छठ पूजा का दिन आया है
सूर्य देव को नमन कर
चालों मानते हैं छठ पूजा का त्योहार!
छठ पूजा की बधाई!
मंदिर की घंटी, आरती की थाली
नदी के किनारे सूरज की लाली
जिंदगी में आए खुशियों की बहार
आपको मुबारक हो छठ का त्योहार।
आया है भगवान सूर्य का रथ
आने वाला है वपन छठ
मिले आपको सुख और संपत्ति अपार
छठ की शुभकामनाएं करे स्वीकार!
देखी मैंने नयी नयी दुनिया,
देखी मैंने नयी नयी खुशियाँ,
दिवाली जब जाता दुःख तब होता है
फिर आती है खुशियां हज़ार,
छठ पूजा खुशियां लती है बेशुमार.
छठ पर्व पर सूर्य का दीदार हो,
और खुशियों की बौछार हो
सुखी रहें आप सभी हमेशा
छठ मैया करें हर प्रार्थना स्वीकार.
गेहूं का ठेकुआ, चावल के लड्डू
खीर, अन्नानास, नींबू और कद्दू
छठी मैया करे आपकी हर मुराद पूरी
छठ माता आपकी करे हर मुराद पूरी,
दुःख से हो आपकी लाखो मील की दुरी,
हृदय से है आपको छठ पूजा की शुभकामनाएँ.
छठ पूजा के महापर्व पर छठ मां की जय हो,
धन-धन समृद्धि से भरा रहे घर,
हर कार्य में आप की विजय हो,
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!
छठ पूजा के महापर्व पर, छठ मैया की जय हो,
धन -धन समृद्धि से भरा रहे घर, हर कार्य में आपकी विजय हो,
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!
सबके दिलो में हो सबके लिए प्यार,
आने वाला हर दिन लाये खुशियों का त्यौहार,
इस उम्मीद के साथ आओ भूल के सारे गम,
छठ पूजा को हम सब करे स्वागत.
सदा दूर रहो गम की परछाईयों से,
सामना न हो कभी तन्हाइयों से,
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से,
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएँ.
दा दूर रहो गम की परछाईयों से
सामना न हो कभी दुखों से
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका
दुआ है दिल की गहराइयों से,
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!
हे ईश्वर निराकार छठ के प्रसाद को करें स्वीकार
कृपा करें वे हम सभी पर सिद्ध हो ये छठ का त्यौहार,
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएँ.
हर ओर बिखरी है छठ के पावन पर्व की छटा निराली
छठ का ये महापर्व लाता है जीवन में खुशहाली
आपके जीवन में भी आएं खुशियां अपार
मुबारक हो आपको छठ का ये पावन त्योहार।
छठ का मतलब है सूर्य की पूजा,
मिलकर हम सब भगवान सूर्य का
शुक्रिया मानते हैं,
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!
छठ पूजा आये बाके उजाला
खुल जाये आप की किसमत का ताला
हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला
यही दुआ करता है आपका चाहने वाला.
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!
छठ पूजा आए बनकर उजाला
खुल जाए आप की किस्मत का ताला
हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला।छठ पूजा की शुभकामनाएं!
एक पुरे साल के बाद,
छठ पूजा का दिन आया है,
सूर्य देव को नमन कर,
हमने इसे धूम धाम से मनाया है,
छठ पूजा की शुभकामनाएँ.
छठी मैया पूर्ण करें आपकी हर मनोकामना,
दिल से हम दे रहे हैं आपको ये शुभकामना
हैप्पी छठ पूजा।
Read Also: 150+ Best Romantic Love Quotes.
निसर्ग को वंदन करें,
मन में श्रद्धा और स्नेह भरें,
छठ पूजा के शुभ अवसर पर,
आओ दिल से एक दुसरे को याद करें |
नदी किनारे आये जब सूरज की लाली,
सबहोते खड़े लिए हांथ में थाली,
आग्रह देते सब सूर्य देव को ,
भोग लगते सब छठी मइया को
छठ का तयोहार मुबारक हो सबको।
छठ पूजा का पावन पर्व,
करो मिलकर सूर्य देव को प्रणाम,
आपको मिले सुख-शांति अपार,
छठ पूजा की शुभकामनये.
छठ पूजा आये बनके उजाला,
खुल जाये आपकी किस्मत का ताला,
हमेशा आप पर रहे मेहरबान छठी मैया
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!
छठ पूजा का सुंदर त्योहार,
त्योहार है आनंद का, त्योहार है प्रार्थना का,
त्योहार है अपने हिंदुस्तान का,
हैपी छठ पूजा।
छठ का आज है पावन त्यौहार,
सूरज की लाली माँ का हैं उपवास,
जल्दी से आओ अब करो न विचार,
छठ पूजा का खाने तुम प्रसाद.
छठ पूजा की शुभकामनये.
छठ का त्योहार आया है,
खुशियाँ ही खुशियाँ लाया है,
धन-धान्य से भरा रहे खेत खलिहान,
सूर्य के प्रकाश से सब जगमगाया है.
छठ पूजा की शुभकामनाएँ.
त्याग ही जीवन का प्रथम तीर्थ है
कायम रहे इसका अर्थ, वरना व्यर्थ है
सूर्य देव को प्रार्थना अर्पित कीजिये
छठ पर्व की शुभकामना हमसे ले लीजिये।
हमें उम्मीद है कि आपको यह ” Chhath Puja Quotes in Hindi, Happy Chhath Puja Message in Hindi, Chhath Puja Status in Hindi | छठ पूजा स्टेटस, Chhath Puja ki Hardik Shubhkamnaye | छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं’ , Chhath Puja Caption for Instagram, Chhath Puja Wishes in Hindi | छठ पूजा विशेज , Chhath Puja Shayari ” पोस्ट पसंद आएगा। इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ साझा करें। अधिक विस्मयकारी उद्धरण और शायरी के लिए, चेक करें DeepShayariQuotes Home Page.
ki garlib, fir nahi milte wo dil, jo ek baar tut jate hai…Kahani aksar unki…
Best 150+ "Woman Day, Happy Women'S Day, March 8Th Women'S Day, International Day Of Women'S,…
Best 150+ "Woman Day, Happy Women'S Day, March 8Th Women'S Day, International Day Of Women'S,…
Best 150+ "Happy Holi, Happy Holi Wish, Holi Festival Wishes, Holi Happy Holi, Holi Greetings…
Best 150+ "Happy Holi, Wishes Of Happy Holi, Wish Happy Holi, Happy Holi Wish In…
Best 150+ "Maha Shivratri, Maha Shivratri In Hindi, Maha Shivratri Wishes In Hindi, Shivratri Wishes…
This website uses cookies.