flat style happy diwali decorative banner design
दोस्तों दिवाली के इस अवसर पर हम आप सब के लिए दिवाली की शुभकामनाएं देने के लिए Best Latest 150+ Happy Diwali Quotes in Hindi, Diwali Wishes In Hindi, Happy Diwali Wishes Quotes Images, Happy Deepawali SMS Quotes in Hindi, Happy Diwali Shayari In Hindi, thoughts on Diwali in Hindi लेकर आए है | Share it on Whatsapp, Facebook, and Instagram.M
आप सभी को हमारी तरफ से दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं | हम आशा करते हैं की यह दिवाली का त्यौहार आपके घर में भरपूर खुशियां व लक्ष्मी गणेश जी का आशीर्वाद लाए|
To Learn More About Diwali Festival in Hindi, Click Here.
Do Checkout Our Pinterest Profile for Awesome Shayari & Quotes Images.
दीपक की रोशनी हर पाल आपके जीवन में एक नया रौशनी दे,
पावन अपसर पर आपको एक दिवाली की कामना ||
आई आई दिवाली आई,
साथ मे कितनी खुशियाँ लायी,
धूम मचाओ मौज मनाओ,
आप सभी को दिवाली की बधाई||
एक दुआ मांगते हैं हम अपने भगवान् से,
चाहते हैं आपकी ख़ुशी पूरे ईमान से,
सब हसरतें पूरी हूँ आपकी,
और आप मुस्कुराएँ दिलो जान से||
एक दुआ मांगते है, हम अपने भगवान से,
चाहते है आपकी ख़ुशी पुरे ईमान से,
सब हसरतें पूरी हो आपकी,
और आप… मुस्कुराएं दिल-ओ-जान सें…||
लक्ष्मी आएगी इतनी की सब जगह नाम होगा,
दिन रात व्यापार बड़े इतना अधिक काम होगा,
घर परिवार समाज में बनोगे सरताज, यही कामना है
हमारी आपके लिए आज !
दीयों की रौशनी से झिलमिलाता आँगन हो,
पटाकों की गूंजो से आसमान रोशन हो,
ऐसी आए झूम के ये दीवाली,
हर तरफ ख़ुशियों का मौसम हो…||
यह आज “रोशनी का उत्सव” है,
यह फिर से दिवाली का दिन है,
लोगों को तैयार करने का समय है,
यह थाली को सजाने का समय है,
HAPPY DIWALI..
दीपों की रौशनी से झिलमिलाता आँगन हो,
पटाखों की गूँजों से आसमान रौशन हो,
ऐसी आयें झूम के ये दिवाली,
हर तरफ ख़ुशियों का मौसम हो।
शुभ दीपावली!
आपके यहाँ दौलत की बारिश हो,
माता लक्ष्मी जी का वास हो,
दुखों का पूरी तरह से नाश हो,
सभी के दिलों पर आपका राज़ हो,
सफलता का सर पर ताज हो !
दिपावली का ये पावन त्यौहार,
जीवन में लाये खुशियाँ अपार,
लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार,
शुभकामनायें हमारी करें स्वीकार !!”
सोने का रथ चाँदी की पालकी,
बैठ कर जिसमें माँ लक्ष्मी आई,
देने आपको और आपके परिवार को,
दीवाली की बधाई…||
दीप से दीप जले तो
हो दीपावलीउदास चेहरे खिलें तो
हो दीपावलीबाहर की सफाई तो हो चुकी
बहुतदिल से दिल मिले तो हो दीपावली…||
भगवान करे हर घर में हो उजाला
आये ना कभी कोई रात काली
हर घर में हों खुशियाँ हर घर में हो रौशन दिवाली…||
सभी को दिवाली की शुभ कामनायें!
मुस्कुराते हँसते दीप तुम जलाना,
जीवन में नई खुशियों को लाना,
दुख दर्द अपने भूल कर,
सबको गले लगाना,
और प्यार से ये दीवाली मनाना.
श्री राम जी आपके संसार में सुख की बरसात करें,
और दुखों का नाश करें
प्रेम की फुलझड़ी से आपका घर आंगन रौशन हो
आपको दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!
रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाये,
लिए साथ सीता मैय्या को राम जी हैं आये,
हर शहर यु लगे मनो अयोध्या हो आओ,
हर द्वार हर गली हर मोड़ पे हम दीप जलाये !
दिवाली की शुभकामनाएं
दीप जलते रहे, मन से मन मिलते रहें,
गिले-शिकवे सारे दिल से निकलते रहें,
सारे विश्व भर में सुख शान्ति की प्रभात ले आए,
ये दीपों का त्यौहार ख़ुशी की सौगात ले आए…
शुभ दीपावली!
दीप जलते जगमगाते रहे,
हम आपको आप हमें याद आते रहे,
जब तक ज़िन्दगी है, दुआ है हमारी
आप यूँ ही दीये की तरह जगमगाते रहे||
“दिवाली की हार्दिक बधाई”
लक्ष्मी जी का आपके सिर हाथ हो
सरस्वती जी का साथ हो
गणेश जी का हृदय में निवास हो
आपके जीवन में खुशियों का प्रकाश हो…
DIWALI MUBARAK!
खुशी का तक़ाज़ा आगाज़ दे रहा है,
वो दीपावली का दीपक आवाज़ दे रहा है,
मुबारक हो आपको दीपावली की खुशिया,
ये दिल आपको सबसे पहले (दिल से)
मुबारकबाद दे रहा है! शुभ दीपावली!
आँगन-आँगन दीप जले,
अन्धियारे की कोई बात न हो,
जहाँ पर आप अपने पाँव रखे
वहाँ पर खुशियों की बरसात हो.
HAPPY DIWALI!
सुख-समृधि आपको मिले इस दीवाली पर
दुख से मुक्ति मिले इस दीवाली पर
माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद हो आपके साथ
और लाखों खुशियाँ मिले इस दीवाली पर…
DIWALI KI SHUBHKAMNAYEIN
हर दीपक आपकी दहलीज़ पर जले,
हर फूल आपके आँगन में खिले,
आपका सफ़र हो इतना प्यारा,
हर खुशी आपके साथ-साथ चले !
Happy Diwali
अंधेरा हुआ दूर रात के साथ,
नयी सुभा आई दिवाली लेके साथ,
अब आँखें खोलो देखो एक मैसेज आया है,
दिवाली की शुभकामनाएँ साथ लाया है !
Happy Diwali
सज्जित हो सारा संसार
आंगन आये बिराजे लक्ष्मी
करे विश्व सत्कार
मन आंगन मे भर दे
उजाला दीपो का त्योहार
दिवाली तुम भी मनाते हो,
दिवाली हम भी मनाते हैं,
बस फ़र्क़ सिर्फ इतना हैं की,
हम तो दिए जलाते हैं,
और तुम दिल जलाते हो !
दीवाली आई, खुशियाँ लाई,
बिता था जिनके साथ बचपन,
फुलझड़ियाँ उनकी याद लाई,
माना आज साथ नही कोई उनमें,
उनकी याद लिए ये दीवाली तो आई !
दीपावली में दीपों का दीदार हो,
और खुशियों की बौछार हो,
इस दिवाली में यही कामना है कि,
सफलता आपके कदम चूमे,
और खुशी आपके आसपास हो
शुभ दीपावली!
है रोशनी का यह त्यौहार,
लाये हर चेहरें पर मुस्कान,
सुख और समृध्दि की बहार,
समेट लो सारी खुशियाँ,
अपनों का साथ और प्यार,
इस पावन पर्व को दिवाली का प्यार !!
तमाम जहाँ जगमगाएगा,
फिर से त्यौहार रोशनी का आया,
कोई तुम्हें हमसे पहले ना देदे बधाई,
इसलिए ये पैगाम ए मुबारक,
सबसे पहले हमने भिजवाया…||
“दिवाली मुबारक”
करके अंत बुराई का जीत हुई सच्चाई का
जला दीप खुशियों का हुआ दुख दूर सभी का
लेना है संकल्प यही आए ना फिर कभी अंधेरा
झुके कभी ना कोई बुराई के आगे
आए कभी मुश्किल तो मिल कर दूर भगायेंगे||
रौशन हो दीपक और सारा जग जगमगाये
लेकर साथ सीता जी को राम जी हैं आये
हर शहर सजा हो ऐसे जैसे अयोध्या हो
आओ हर द्वार हर गली हर मोड़ पे हम दीप जलायें…
HAPPY DIWALI!
आयी है दिवाली देखो संग लायी है ढेरों खुशियाँ देखो
यहाँ-वहाँ जहाँ भी देखो जगमगाते दीप हैं देखो
पटाखों आतिशबाज़ी से चमक रहा आसमान है देखो
खुशियों का यह त्यौहार आयी है दिवाली देखो…
DEEPAWALI KI BADHAI!
We Hope You like this ” Happy Diwali Quotes in Hindi, Diwali Wishes In Hindi, Happy Diwali Wishes Quotes Images, Happy Deepawali SMS Quotes in Hindi, Happy Diwali Shayari In Hindi ” Post. Do share it with your Friends & Family. For More Awesome Quotes & Shayari, Check DeepShayariQuotes Home Page.
Best 150+ "Woman Day, Happy Women'S Day, March 8Th Women'S Day, International Day Of Women'S,…
Best 150+ "Woman Day, Happy Women'S Day, March 8Th Women'S Day, International Day Of Women'S,…
Best 150+ "Happy Holi, Happy Holi Wish, Holi Festival Wishes, Holi Happy Holi, Holi Greetings…
Best 150+ "Happy Holi, Wishes Of Happy Holi, Wish Happy Holi, Happy Holi Wish In…
Best 150+ "Maha Shivratri, Maha Shivratri In Hindi, Maha Shivratri Wishes In Hindi, Shivratri Wishes…
Best 150+ “Promise Day In English, Happy Promise Day ” for Offices to share with…
This website uses cookies.
View Comments