150+ Best Happy Independence Day Shayari in Hindi l स्वतंत्रता दिवस पर शायरी
Latest Happy Independence day shayari in Hindi ll 15 August shayari in Hindi ll 15 August status ll Independence day par shayari in hindi ll Independence day pe shayari in Hindi ll Shayari on Independence day ll Shayari for Independence day in Hindi ll स्वतंत्रता दिवस पर शायरी ll स्वतंत्रता दिवस की शायरी ll happy independence day wishes ll स्वतंत्रता दिवस के लिए शायरी. Share it on Whatsapp, Facebook, and Instagram.
Hello friends, in today’s article we have brought the best collection of Independence Day Shayari, Independence Day Shayari in Hindi, स्वतंत्रता दिवस पर शायरी, Happy Independence Day Wishes, Independence Day Par Shayari in Hindi for you guys. If you are also searching for स्वतंत्रता दिवस पर शायरी on the internet then you have come to the right website, our best collection of Shayari on Independence day in Hindi is available in this article and we sincerely hope that these quotes are available to you guys.
Do Checkout Our Pinterest Profile for Awesome Shayari & Quotes Images.
Independence Day Shayari
साले अपने खुद के देश में एक सुई नहीं बना सकते और हमारा देश तोड़ने का सपना देखते हैं। खून से खेलेंगे होली, अगर वतन मुश्किल में है, सरफरोशी की तमन्ना, अब हमारे दिल में है, ना सर झुका है कभी, और ना झुकायेंगे कभी, जो अपने दम पर जिए, सच में जिंदगी है वही!! अगर आप #शादी-शुदा हैं, तो कृपया इस पर #ध्यान ना दें बाकी सब को #आज़ादी दिवस मुबारक़ वो तिरंगे वाली डीपी हो तो लगा लो जरा… सुना है आज देशभक्ति दिखाने वाली तारीख है. . . ! Jai Hindi, Happy Independece Day आन देश की शान देश की, देश की हम संतान हैं तीन रंगों से रंगा तिरंगा, अपनी ये पहचान है। स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Independence Day Shayari in Hindi
क्या मरते हो यारो सनम के लिए… न देंगी दुपट्टा कफ़न के लिए, मरना है तो मरो “वतन” के लिए ‘तिरंगा तो मिले कफ़न के लिए. ये बात हवाओ को बताये रखना, रौशनी होगी चिरागो को जलाये रखना. लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की, ऐसे तिरंगे को सदा दिल मे बसाये रखना। देशभक्ति मतलब सिर्फ ध्वज_को_लहराना नही है बल्कि अपने देश को मजबूत और #सशक्त बनाने में सहायता करना भी है। Jai Hind, Happy Independece Day वतन हमारा ऐसे ना छोड़ पाए कोई, रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाए कोई, दिल हमारे एक है एक है हमारी जान, हिंदुस्तान 🇮🇳 हमारा हैं हम हैं इसकी शान। Happy Independence Day ना सरकार मेरी है ! ना रौब मेरा है ! ना बड़ा सा नाम मेरा है ! मुझे तो एक छोटी सी बात का गौरव है , मै “हिन्दुस्तान” का हूँ…. और “हिन्दुस्तान” मेरा है… जय हिन्द न सिर झुका है कभी और न झुकने देंगे कभी, जो अपने दम पर जिएं सच में जिंदगी है वही स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
स्वतंत्रता दिवस पर शायरी
अब तक जिसका खून न खौला, वो खून नहीं वो पानी है…जो देश के काम ना आये, वो बेकार जवानी है… बोलो भारत माता की जय.. स्वतंत्र दिवस मुबारक हो! सुन्दर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा है, जहाँ जाती-भाषा से बढ़कर, देश-प्रेम की धारा है, निशचल, पवन, प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा है!! स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाये! हम हाथ मिलाना भी जानते है.. उखाड़ना भी… हम गांधी जी को भी पूजते है और चंद्रशेखर आज़ाद को भी… वन्दे मातरम !! जय हिन्द !! #= ना पूछो जमाने को, क्या हमारी कहानी हैं हमारी पहचान तो सिर्फ ये हैं कि हम हिंदुस्तानी हैं। स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं अनेकता में एकता ही हमारी शान हैं, इसीलिए मेरा भारत महान हैं। स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो !! हम हिन्दुस्तानियों के आँखों में गुस्सा नहीं ज्ञान देखना चाहते है, हम तिरंगा को सिर्फ आसमान में देखना चाहते है। Happy Independence Day
Happy Independence Day Wishes
आजाद की कभी शाम नहीं होने देंगें, शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगें, बची हो जो एक बूंद भी गरम लहू की, तब तक भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगें! स्वतंत्र दिवस की ढ़ेरों शुभकामनाएं..! कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना, कभी तपती धूप में जल के देख लेना, कैसे होती हैं हिफाजत मुल्क की, कभी सरहद पर जा के देख लेना। Happy Independence Day ये बात हवाओं को बताये रखना, रोशनी होगी चिरागों को जलाये रखना! लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की, ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना!! स्वतंत्रता दिवस की बधाई! कुछ नशा तिरंगे की आन का है, कुछ नशा मात्रभूमि की शान का है! हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा, नशा ये हिंदुस्तान की शान का है!! ये बात हवाओं को भी बताये रखना रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना, लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की इस तिरंगे को सदा दिल में बसाए रखना|❞ हम तो किसी दूसरे की धरती पर नज़र भी नहीं डालते… लेकिन इतने नालायक बच्चे भी नहीं की कोई हमारी धरती माँ पर नज़र डाले और हम चुप चाप देखते रहे। जय हिन्द
Independence Day Par Shayari in Hindi
हमारी जुबां भी हमारी गोली की तरह… दुश्मनों से सीधी बात करती है। हैप्पी इंडिपेंडेंस डे !! जब “इश्क और क्रांति” का अंजाम एक ही है , तो #राँझा बनने से अच्छा है भगतसिंह बन जाओ Inqulab Jindabad, Happy Independece Day दुश्मन की गोलियों का हम सामना करेंगे, आजाद हैं और आजाद ही रहेंगें| स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं|❞ गूँज रहा है दुनिया में भारत का नगारा, चमक रहा आसमान में देश का सितारा! आज़ादी के दिन आओ मिलके करें, दुआ की बुलंदी पर लहराता रहे तिरंगा हमारा!! स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई हो… चलो फिर से वो नजारा याद कर लें शहीदों के दिलों में थी वो ज्वाला याद करलें जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनेरे पे देशभक्तों के खून की वो धारा याद कर लें। स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बंधाई वतन है मेरा सबसे महान प्रेम सौहार्द का दूजा नाम वतन-ए-आबरू पर है सब कुर्बान शांति का दूत है मेरा हिन्दुस्तान ! स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
स्वतंत्रता दिवस की शायरी
मोहोब्बत और मौत दोनों की पसंद भी अजीब है, एक को दिल चाहिए और दुसरे को धड़कन. ना हिन्दू बन कर देखो, ना मुस्लिम बन कर देखो बेटों की इस लड़ाई में, दुःख भरी भारत माँ को देखो सुनले ये नादान दिल हमारे एक हैं एक ही हमारी जान, हिंदुस्तान हमारा है और हम हैं इसकी शान दुश्मन की गोलियों का हम सामना करेंगे, आजाद हैं और आजाद ही रहेंगें| स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं|❞ शम्मा-ए-वतन की लौ पर जब कुर्बान पतंगा हो होठों पर गंगा हो, हाथों में तिरंगा हो स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें !! गंगा यमुना यहाँ नर्मदा,मंदिर मस्जिद के संग गिरजा, शांति प्रेम की देता शिक्षा,मेरा भारत सदा सर्वदा.. हैप्पी इंडिपेंडेंस डे
Independence Day Status
खुशनसीब हैं वो जो वतन पर मिट जाते हैं, मरकर भी वो लोग अमर हो जाते हैं, करता हूँ उन्हें सलाम ए वतन पे मिटने वालों, तुम्हारी हर साँस में तिरंगे का नसीब बसता है. ना जियो धर्म के नाम पर ना मरो धर्म के नाम पर इंसानियत ही है धर्म वतन का बस जियो वतन के नाम पर विकसित होता राष्ट्र हमारा रंग लाती हर कुर्बानी है फक्र से अपना परिचय देते हम सारे हिंदुस्तानी हैं आजादी की कभी शाम न होने देंगे, शहीदों की कुर्बानी बदनाम न होने देंगे, बची हो जब तक एक भी बूंद लहू की रगों में, तब तक भारत मां का आंचल नीलाम न होने देंगे। -Happy Independence Day तिरंगा देश की शान है हर भारतीय का स्वाभिमान है यही है गंगा, यही है हिमालय, यही हिन्द की जान है तीन रंगों में रंगा हुआ ये अपना हिन्दुस्तान है जय हिन्द। जय भारत। स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं मैं भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूँ, यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ, मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की, तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ.वन्दे मातरम ! स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाये.
Azadi Shayari in Hindi
चड़ गये जो हंसकर सूली खाई जिन्होने सीने पर गोली हम उनको प्रणाम करते हैं जो मिट गये देश पर हम सब उनको सलाम करते हैं स्वतंत्रता दिवस की बधाई मैं मुस्लिम हूँ, तू हिन्दू है, है दोनों इंसान, ला मैं तेरी गीता पढ़ लूँ, तू पढ़ ले कुरान, इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हैं मेरा बस एक ही अरमान एक थाली में खाना खाए सारा हिन्दुस्तान. जिसका ताज हिमालय है, जहाँ बहती गंगा है, जहाँ अनेकता में एकता है ‘सत्यमेव जयते’ जहाँ का नारा है, जहाँ मजहब भाईचारा है वो भारत वतन हमारा है दिल हमारे एक है एक ही है हमारी जान, हिंदुस्तान हमारा है, हम इसकी जान. जान लुटा देंगे वतन पे हो जायेंगे कुर्बान, इसलिए हम कहते है मेरा भारत महान. ज़माने भर में मिलते हैं आशिक कई मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हैं कई मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता लिख रहा हूं मैं अजांम जिसका कल आगाज आयेगा, मेरे लहू का हर एक कतरा इकंलाब लाऐगा , मैं रहूँ या ना रहूँ पर ये वादा है तुमसे , मेरा कि मेरे बाद वतन पर मरने वालों का सैलाब आयेगा.
15 August Shayari in Hindi
संस्कार, संस्कृति और शान मिले… ऐसे हिन्दू, मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले… रहे हम सब ऐसे मिल-जुल कर… मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में भगवान् मिले। इसी जगह इसी दिन तो हुआ था ये एलान अँधेरे हार गए ज़िंदाबाद हिन्दोस्तान जावेद अख़्तर स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं फना होने की इज़ाजत ली नहीं जाती, ये वतन की #मोहब्बत है जनाब पूछ कर की नहीं जाती… Happy Independence Day लिख रहा हूं मैं अजांम जिसका कल आगाज आयेगा, मेरे लहू का हर एक कतरा इकंलाब लाऐगा , मैं रहूँ या ना रहूँ पर ये वादा है तुमसे , मेरा कि मेरे बाद वतन पर मरने वालों का सैलाब आयेगा. मुकम्मल है इबादत और मैं वतन इमान रखता हूँ वतन के शान की खातिर हथेली पे जान रखता हूँ क्यु पढ़ते हो मेरी आँखों में नक्शा पाकिस्तान का मुसलमान हूँ मैं सच्चा, दिल में हिंदुस्तान रखता हूँ संस्कार और संस्कृति की शान मिले ऐसे हिन्दू मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले ऐसे हम मिल जुल कर रहे ऐसे कि मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में राम मिले जैसे
15 August Status
क्यों मरते हो यारो सनम के लिए… ना देगी दुपट्टा कफ़न के लिए… मारना है तो मरो “वतन” के लिए “तिरंगा” तो मिले कफन के लिए… स्वतंत्र दिवस मुबारक हो! अगर भारत को है महान बनाना तो भ्रष्ट नेताओं को होगा हटाना और भ्रष्टाचार को होगा मिटाना ये किसी एक से न होगा.. पूरे जनसमुदाय को होगा साथ निभाना स्वतंत्र दिवस मुबारक हो! दे सलामी इस तिरंगे को जिससे तेरी शान है सर हमेशा ऊंचा रखना इसका जब तक तुझमें जान है। स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
We Hope You like this ” Independence Day Shayari, Independence Day Shayari in Hindi, स्वतंत्रता दिवस पर शायरी, Happy Independence Day Wishes, Independence Day Par Shayari in Hindi, स्वतंत्रता दिवस की शायरी, Independence Day Status, Azadi Shayari in Hindi, 15 August Shayari in Hindi, 15 August Status ” Post. Do share it with your Friends & Family. For More Awesome Quotes & Shayari, Check DeepShayariQuotes Home Page.