Festival

Best 150+ Raksha Bandhan Shayari in Hindi l रक्षा बंधन शायरी

Latest हैप्पी रक्षाबंधन शायरी, Happy Raksha Bandhan Shayari in Hindi with images. In this post , You will get Raksha Bandhan Quotes in Hindi & Status, Raksha Bandhan Quotes, Raksha Bandhan Wishes Hindi. Share it on whatsapp, Facebook, Instagram.

Hello friends, in today’s article we have brought the best collection of Raksha Bandhan Shayari in Hindi for you guys. If you are also searching for Raksha Bandhan quotes in Hindi or Raksha Bandhan Wishes Hindi on the internet then you have come to the right website, our best collection of Raksha Bandhan quotes is available in this article and we sincerely hope that these quotes are available to you guys.

To know more About Raksha Bandhan Festival, Click Here.

इमेजिस के साथ हिंदी में नवीनतम हैप्पी रक्षा बंधन शायरी – इस पोस्ट में, आपको रक्षा बंधन उद्धरण और स्थिति, रक्षा बंधन Quotes & Status, रक्षा बंधन की Status मिलेगी। इसे व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर शेयर करें।

 

नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आप लोगों के लिए रक्षा बंधन शायरी का बेहतरीन कलेक्शन हिंदी में लेकर आए हैं। यदि आप भी इंटरनेट पर रक्षा बंधन उल्लेख या रक्षा बंधन शायरी खोज रहे हैं तो आप सही वेबसाइट पर आए हैं, रक्षा बंधन उल्लेख का हमारा सबसे अच्छा संग्रह इस लेख में उपलब्ध है और हमें पूरी उम्मीद है कि ये उल्लेख आपके लिए उपलब्ध हैं दोस्तो।

Do Check Out Our Pinterest Profile for Awesome Shayari & Quotes Images.

रक्षाबंधन शायरी

भाई जैसा दुनिया में कोई नहीं
रुलाता भी है और मनाता भी है।
Fulon का, Taaron का, सबका कहना है,
एक हज़ारो में मेरी बहना है।
रक्षा के पवित्र बंधन को सदा निभाइये,
अनमोल है बहन, सदा स्नेह लुटाइये।
राखी की कीमत तुम क्या जानो,
जिनकी बहने नही होती उनसे पुछो यारो।
सबसे प्यारी मेरी बहना, सुख में दुःख में साथ रहना,
जीवन की खुशिया है तुमसे, तुम हो तो फिर क्या कहना।
बाजारों में था लग रहा अब तक जिसका मोल,
जैसे कलाई पर बंधी, हो गई वो अनमोल।

Raksha Bandhan Shayari in Hindi

भाई की कलाई पर राखी बांधे बहना
मांगती है वादा सदा संग ही रहना,
बना रहे यूँ ही रिश्ता बना रहे ये प्यार
सबको मुबारक हो रक्षाबंधन का त्यौहार।
जितना मुझसे लड़ती है उतना ही प्यार जताती है
रूठ जाऊं मैं जो कभी मुझको वो मनाती है,
घर को सुंदर बनाती वो परिवार का गहना है
मेरी कलाई पर बांधे राखी वो मेरी प्यारी बहना है।
कलाई पर सजा के राखी
माथे लगा दिया है चंदन,
सावन के पावन मौके पर
सबको हैप्पी रक्षा बंधन।
वो उसे लगती परी, वो उसे लगता फ़रिश्ता है,
भाई-बहन का कुछ ऐसा ही रिश्ता है।
ये धागा नहीं वादा है,
बहन का भाई पर भरोसा है।
बहना ने भाई की कलाई से प्यार बांधा है,
कच्चा धागा नहीं खुशियों की डोर को बांधा है।

रक्षाबंधन शायरी हिंदी में

साथ पले और साथ बड़े हुए
खूब मिला बचपन में प्यार
भाई-बहन का प्यार बढ़ाने
आया राखी का त्योहार
Happy Raksha Bandhan
न मांगे वो धन और दौलत, न मांगे उपहार
चाहत बहन की इतनी कि बस बना रहे ये प्यार,
गम न कोई पास में आये खुशियाँ मिले हजार
ऐसा ही सन्देश है लाता राखी का ये त्यौहार
ऐसा ही सन्देश है लाता राखी का ये त्यौहार।
सुख की छाँव हो या गम की तपिश,
मीठी-सी तान हो या तीखी धुन.
उजियारा हो या अंधकार, किनारा हो या बीच धार।
महफिल हो या तन्हाई…
हर हाल में तुम्हारे साथ है तुम्हारा भाई।
भाई बहन की यारी
पूरे जहान से प्यारी
भाई बहन की यारी
सबसे प्यारी।
मेरा भाई मेरे जिगर का टुकड़ा।
Happy Raakhi

Happy Raksha Bandhan Shayari in Hindi

कितने दिनों के बाद
सूनी कलाई पर बहना का प्यार आया है,
सब भाई-बहनों को मुबारक हो
जो ये राखी का त्यौहार आया है।
वो सदा ख्याल रखता है उसका
और उसे सिर आँखों पर बिठाता है,
दुनिया का हर भाई अपनी बहन को
जी-जान से भी ज्यादा चाहता है।
भाई की खुशियों की खातिर मांगे बहन दुवाएं
दुःख की घड़ियाँ भाई के जीवन में कभी न आएं,
बाँध रही है राखी बहना माथे चंदन तिलक लगाए
ऐसे शुभ अवसर पर सबको रक्षाबंधन की शुभकामनाएं।
र = 🌹रक्षा करना बहन की 🌹
क्षा=🌹क्षमा करना बहन को 🌹
बं = 🌹 बंधन से मुक्त करना बहन को 🌹
ध = 🌹ध्यान रखना बहन का 🌹
न = 🌹नही भूलना बहन को 🌹
विश्वास का धागा, प्यार का धागा,
खुशियों का धागा, यादों का धागा,
दोस्ती का धागा, मन का धागा,
भाई की कलाई पर बहन ने प्रेम से बांधा।
रक्षाबंधन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं
मिले है भाई और बहन वर्षों बाद,
नीर बह रहा है आंखों से,
मुख पर है खुशियां,
दिल में है प्यार,
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं।

हैप्पी रक्षा बंधन शायरी हिंदी में

किसी के जख्म पर चाहत से पट्टी कौन बांधेगा
अगर बहने नहीं होंगी तो राखी कौन बांधेगा..!
दुआ मैं रब से मांगती हु, और पूरी करता है भाई,
यही है भाई बहन का प्यारा रिश्ता
दूर होके भी पास होने का ये अनूठा अहसास है,
हाँ, ये मेरे भाई के स्नेह और शुभकामनाओं का ही प्रकाश है।”
तेरी तरफ जो रुख करेंगी गरम हवाएं तो
तो उनको भी जला कर ख़ाक कर दूंगा
ओ मेरी प्यारी बहना जो तुझे किसी ने सताया
तो ये कायनात भी जला कर राख कर दूंगा।
साधारण सा धागा नहीं ये विश्वास की एक डोर है,
कोई तोड़ सके इसे न किसी में इतना जोर है
कौन कहता है की अंत हो जाता है हर रिश्ते का
ये वो रिश्ता है जिसका न कोई ओर न कोई छोर है।
हर रिश्ते से ये रिश्ता जुदा है
क्योंकि इसमें प्यार का सागर बसा है,
उसके गम को हमेशा दूर किया है भाई ने
और उसकी खुशियों में उसके संग हंसा है।

Raksha Bandhan Quotes in Hindi

त्यौहार तो कायनात में सभी मनाते है,
पर वो पल बेहद खूबसूरत है
जब दिल के बंधन कच्चे धागों से बंध जाते है।
आसमां से उतरी तू राजकुमारी है,
मम्मी पापा की लाडली है तू,
मेरी आँखों की राजदुलारी है मेरी बहना।
कसमें वादे रिश्ते सब भूल जाते है,
एक में सब मुझको परायी कर देंते है,
बस भाई ही है जो बहन को हर पल याद रखता है।
चंदन की लकड़ी फूलों का हार
अगस्त का महीना सावन की फुहार
भैया की कलाई बहन का प्यार
मुबारक हो आपको रक्षाबंधन का त्योहार
Happy Raksha Bandhan
याद है हमारा वो बचपन,
वो लडना-झगडना और वो मनाना।
यही होता है भाई बहन का प्यार
और इसी प्यार को बढाने के लिए
आ रहा है रक्षाबंधन का त्यौहार।
राखी कर देती है,
सारे गिले-शिकवे दूर…
इतनी ताकतवर होती है
कच्चे धागों की पावन डोर।
शुभ राखी!!

Raksha Bandhan Par shayari

सावन के महीने में जो पावन पर्व ये आता है
हर बहन को ये अपने भाई से मिलवाता है
रक्षा बंधन का ये त्यौहार है ऐसा
भाई-बहन के लिए जो ढेरों खुशियाँ लाता है।
बचपन की वो शैतानियाँ मुझे आज भी याद आती हैं,
उस वक़्त तो बस मेरी आँखें भर जाती हैं,
दिल को मिल जाता है सुकून और रूह खुश हो जाती हैं
जब रक्षाबंधन पर मेरी बहना राखी लेकर आती है।
जब भी मुसीबत पड़ेगी हम पर
हमारे हक़ में दुवायें कौन मांगेगा,
जब बहनें ही न रहेंगी इस दुनिया में
तो राखी कौन बांधेगा?
सावन की रिमझिम फुहार है,
रक्षाबंधन का त्यौहार है,
भाई बहन की मीठी सी तकरार है,
ऐसा यह प्यार और खुशियों का त्यौहार है!
रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएँ
चंदन का टीका, रेशम का घागा,
सावन की सुगंध बारिश की फुहार,
भाई की उम्मीद बहन का प्यार,
मुबारक हो आपको
“” रक्षा -बंधन का त्योहार ! “”
अनोखा भी है, निराला भी है,
तकरार भी है तो प्रेम भी है,
बचपन की यादों का पिटारा है,
भाई बहन का यही प्यारा रिश्ता है।
Happy Raksha Bandhan

Raksha Bandhan Shayari with Image

राखी लेकर आए, आपके जीवन में खुशियाँ हजार।
रिश्तों में मिठास घोल जाए, ये भाई-बहन का प्यार।
Happy Raksha Bandhan.
बहन कभी नहीं मांगती है, सोने-चाँदी के हार।
उसे तो सिर्फ चाहिए, भाई का प्यार-दुलार।
Happy Rakhi
भाई बहन त्योहार है, सावन में फुआर है,
मीठी सी तकरार है, यही राखी का त्यौहार है।
हैप्पी रक्षा बंधन
अपनी खुशियों को भाईयों पर वार देती है,
बहने तो ताउम्र बस स्नेह और प्यार देती है!
लड़ता है भाई बेशक़ वजह बेवजह बहन से,
पर बहन से नोक-झोंक ही उसे करार देती है!
होली Colorfull होती है,
दिवाली Lightfull होती है और राखी है
जो Powerfull Relationship होती है।
Happy Raksha Bandhan
मांगी थी दुआ हमने रबसे,
देना मुझे एक प्यारी “बहन” जो अलग हो सबसे।
उस खुदा ने दे दी हमें एक प्यारी सी “बहन”
और कहा-संभालो इसे ये “अनमोल” है सबसे।

रक्षाबंधन की बधाई शायरी

हल्दी है तो, चन्दन है।
राखी तो, रिश्तों का बंधन है।
राखी के त्योंहार में आपका अभिनन्दन है।
राखी की शुभकामनाएं!!
भाई बहन का रिश्ता खास होता है,
यह खून के रिश्तो का नहीं है,
प्रेम का मोहताज होता है..!
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं
रक्षा-बन्धन का त्यौहार है,
हर तरफ खुशियों की बौछार है,
और बंधा एक रेशम की डोरी में
भाई-बहन का प्यार है।
रक्षा-बन्धन का त्योहार है,
हर तरफ खुशियों की बौछार है,
बँधा एक धागे में भाई-बहन का प्यार है।
कच्चे धागों में समाया हुआ है,
ढेर सारा प्यार और अपनापन।
भाई और बहन का प्यार लेकर फिर से आया है, सावन।
रिश्ता है जन्मों का हमारा,
भरोसे का और प्यार भरा।
चलो भईया, इसे बाँधे राखी के अटूट बँधन में।

Raksha Bandhan Wishes Hindi

साथ पले और साथ बढ़े हैं,
खूब मिला बचपन में प्यार।
भाई बहन का प्यार बढ़ाने आया ये त्यौहार,
Happy Raksha Bandhan to all!!
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है
पर बहन भाई का प्यार कभी कम नहीं होता।
चावल की खुशबू और केसर का श्रृंगार,
राखी, तिलक, मिठाई और खुशियों की बौछार,
बहनों का साथ और बेशुमार प्यार,
मुबारक हो आपको राखी का त्योहार।

We Hope You like this ” रक्षाबंधन शायरी,  Raksha Bandhan Shayari in Hindi, रक्षाबंधन शायरी हिंदी में, Happy raksha bandhan shayari in hindi, हैप्पी रक्षा बंधन शायरी हिंदी में, Raksha Bandhan quotes in Hindi, Raksha Bandhan par shayari, Raksha Bandhan shayari with image, रक्षाबंधन की बधाई शायरी, Raksha Bandhan Wishes Hindi ” Post. Do share it with your Friends & Family. For More Awesome Quotes & Shayari, Check DeepShayariQuotes Home Page.

DEEP SHAYAR

View Comments

Recent Posts

Open Mic Poetry & Shayari

ki garlib, fir nahi milte wo dil, jo ek baar tut jate hai…Kahani aksar unki…

2 weeks ago

150+ Best International Women Days Wishes, Messages, Quotes, Images and Greetings to share with your Mom

Best 150+ "Woman Day, Happy Women'S Day, March 8Th Women'S Day, International Day Of Women'S,…

9 months ago

50+ Best Holi Wishes, Messages, Quotes, Images and Greetings to share with friends and family

Best 150+ "Happy Holi, Happy Holi Wish, Holi Festival Wishes, Holi Happy Holi, Holi Greetings…

9 months ago

This website uses cookies.