Best 150+ Ramzan ki Dua in Hindi. Roza Rakhne ki Dua, Roza Rakhne ki Dua, Ramzan me padhne ki dua, Ramzan Ke Chand Ki Dua In Hindi, and Ramzan ul mubarak main padhne ki duaen, Ramzan card dua in hindi to Share with your family & friends.
अल्लाह के रसूल सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम फरमाते है की रोज़ेदार की दुआ Ramadan में इफ्तार के वक्त रद नहीं होती, लिहाजा इफ्तार के वक्त ये Dua पढ़े। आज की इस पोस्ट में आपको रमजान के महीने में कौन-कौन सी दुआओं को मांगना चाहिए; अल्लाह से उन सभी को हम आसान लफ्जों में आपको बताएंगे. अव्वल वा अखिर दरूद शरीफ जरूर पढ़े। नाज़रीन दुआ मांगने से पहले आप कुछ अरबी दुआ पढे जैसे surah fatiha , durood sharif और जो भी आपको छोटी दुआ याद हो उन्हे पढ़कर अल्लाह से दुआ मांगना शुरू करे ।
To know more about the Ramzan Festival, Check this.
तो चलिए देखते है Ramzan Ki Dua In Hindi…
Ramzan ki Dua in Hindi
ऐ अल्लाह हम दो जहानो मैं रसूल ए पाक सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम का गुलाम बनार रख।
ऐ अल्लाह मौत के बाद की हलाकतों से हमे महफूज रखना ।
ऐ अल्लाह पुल सिरात पर बिजली की तरह गुज़रने की तौफ़िक अता फ़र्मा।
ऐ अल्लाह हम से आने वाली नस्लों को रहे खुदा में अ
पनी ज़िन्दगी और राहे दीं पर क़ुर्बान करने का जज़्बा आता फरमा …. [अमीन-अमीन-अमीन]
ऐ अल्लाह हमारी जुबान पर कलमाये तैयब हमेशा जारी रख।
ऐ अल्लाह जिस तरह किसी भिकारी को 1 रुपया देना आसान है
उससे भी ज्यादा आपको हिदायत का देना आसान है ,
ऐ अल्लाह हमे हिदायत अता फरमा ।
ऐ अल्लाह हम अपने अर्श के साए में जगा नसीब फरमा।
ऐ अल्लाह हमारे माँ बाप को लम्बी उम्र अता फरमा।
और उनका साया हमेशा हम पर अता फरमा।
या अल्लाह हम सब गुनाहगार हैं, सियाकार हैं,
या अल्लाह आखिर तेरे बंदे हैं, हम सबकी गुनाहों को माफ फरमा दे।”
ऐ अल्लाह हम कामिल ईमान नसीब फरमा और पूरी हिदायत फरमा ।
Roza Rakhne ki Dua
या अल्लाह हम सब तेरेेे हिदायत के मोहताज हैं,
हम सबको सच्ची, पक्की और नेक हिदायत अता फरमा।
या अल्लाह तमाम मुसलमानों को
aनेकी की राह पर चलने की तौफीक अता फरमा।
ऐ अल्लाह हम पुरे रमज़ान की नियत अनवर वा बरकत से मालामाल फरमा ।
या अल्लााह जो मुसलमान बीमार है,
जिन की तबीयत ठीक नहीं है;
या अल्लााह उन्हें शिफाा अता फरमा और जिस मर्ज़ में मुबतला हैं,
उन्हें ऊस मर्ज़ से निजात दिलाा दे।
ऐ अल्लाह हम पर अपनी रहमत नज़िल फरमा ,
करम की बरिश फरमा और रिज़िक ए हलाल अता फरमा ।
ऐ परवरदिगार तमाम मसाजिद,
इबादतगाहों और मदरसों की हिफाजत अता फरमा।
ऐ अल्लाह हमारे माँ बाप को लम्बी उम्र अता फरमा।
और उनका साया हमेशा हम पर अता फरमा।
या अल्लाह तमाम मुसलमानों को जालिमों के खिलाफ लड़ने की ताकत अता फरम।
ऐ अल्लाह हम दीन इस्लाम के अहकाम पर मुकम्मल तवर पर अमल करने वाला बना दे।
ऐ अल्लाह हमे दज्जाल के फ़ितनों , मौत की सख्ती ,
कब्र के अज़ाब , क़यामत की गर्मी और दौजख की आग
और आखिरत की रुसवाई से महफूज रखना ।
Ramzan me padhne ki Dua
ऐ अल्लाह हम दो जहानो मैं रसूल ए पाक
सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम का गुलाम बनार रख।
ऐ अल्लाह तू हमें अपना मोहताज बना,
किसी गेर का मोहतज न बना।
ऐ मेरे रब तमाम मुसलमान खवातीन, औरतों को पर्दा करने की तौफीक अता फरमा।
या रब हम सभी को जालिमों के जुल्म से और
शरीफों की शरारतों से हमारी हिफाजत अता फरमा।
ऐ अल्लाह पुल सिरात पर बिजली की तरह
गुज़रने की तौफ़िक अता फ़र्मा।
या रब्बुुुुल इज्जत तमाम मुसलमानों के जान-ओ-माल
इज्जत-आबरू और घरों की हिफाज़त अता फरमा।
या अल्लााह हमें दज्जाल के फितने से महफूज फरमा।
ऐ अल्लाह हम लैलतुल कदर नसीब फरमा।
या अल्लाह हमें अपने मां-बाप की खिदमत करने वाला बना।
या अल्लाह हम सभी को
अपने मां-बाप का फरमा बद्दार बना दे।
Ramzan ul mubarak main padhne ki duaen
ऐ अल्लाह हम अपने अर्श के साए में जगा नसीब फरमा।
ऐ अल्लाह झूठ, गिबत, किना, बुराई, झगड़ा, फसाद से दूर रख।
या अल्लाह हम सब के ईमान की हिफाजत अता फरमा।
ऐ मेरे मौला तमाम मुसलमानों को इल्म का बड़ा बना दें।
ऐ अल्लाह नाम-ए-अमल हमारे दाहिने हाथ में नसीब फरमा।
या अल्लाह हमारेेे लबों पर कलमा
तय्यबा का जिक्र हमेशाा रहे।
ऐ अल्लााह तू अपनी और अपने महबूब की मोहब्बत हमारेेे सीने में डाल दे।
ऐ अल्लाह हमें और तमाम मोमिनीन
वा मोमिनात को हशर की रुशवइयो से बचा।
या रब्बुल इज्जत तमाम मुसलमानों की मगफिरत फरमा दे।
या अल्लाह हम सभी को बुरे कामों को करने से बचा।
ऐ अल्लाह हम से तंगदस्ती, खौफ, घबराहट, और करज के बोझ से दूर फरमा ।
Ramzan Ke Chand Ki Dua In Hindi
या रब्बे कायनात तमाम मुसलमानों को लैलतुल
कद्र मैं तेरी इबादत करने की तौफीक अता फरमा।
ऐ अल्लाह हम कयामत के दिन क़यामत की गरमी
और जहन्नम के आग से महफ़ुज़ रख।
या रब्बना तमाम मुसलमानों को शबे बरात की
कद्र और उस रात इबादत करने की तौफीक अता फरमा।
ऐ अल्लाह हमारे छोटे बड़े (सगिरा वा कबीरा) तमाम गुनाह को माफ़ फरमा।
ऐ अल्लाह हम जन्नतुल फिरदौस मैं जगा अता फरमा ।
या अल्लाह हम सभी को बुरे कामों को करने से बचा।
ऐ अल्लाह हम दज्जाल के फ़ितने ,
शैतान और नफ्स के शार से महफूज रख।
या अल्लााह तमाम मुसलमानों की रोजी-रोटी में बरकत अता फरमा।
ऐ अल्लाह औरतों को परदे की पूरी
पूरी पाबंदी करने की तौफीक अता फरमा ।
ऐ अल्लाह हम कयामत के दिन अपना दीदार नसीब फरमा।
Ramzan card dua in hindi
ऐ अल्लाह हर छोटे बड़ी बिमारी से हमें और कुल मोमिनीन वा मोमिनात को महफूज रख।
मेरे मालिक तमाम उम्मते मोहम्मदिया को झूठ,
फरेब, गीबत और तकब्बुर करने से बचा।
ऐ अल्लाह हम हुज़ूर अकदस
(सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के प्यारे तरीके सुन्नत पर कायम रख।)
ऐ अल्लाह मुनकीर नकीर के सवाल हम पर आसन फरमा ।
या अल्लाााह तमाम मुसलमानों के दिलों में
एक दूसरे के लिए मोहब्बत पैदाा फरमा दे।
ऐ मेरे अल्लाााह तमाम मुसलमानों को चोरी-चकारी झूठ,
फरेब मक्कारी, डाका डालने जैसेे गुनाहों से बचा।
या रब्बुुुल इज्जत तू हमें कब्र के आजाब से बचा।
ऐ मेरेे मौला हम सभी को गरीब, मजलूमों,
यतीमो और बेवाओं की मदद करने वालाा बना।
ऐ अल्लाह हम मौत की शक्ति और कबर के अज़ाब से बचा।
ऐ अल्लाह हम हुजूर अक्दस सल्लल्लाहु अलैहि
वसल्लम की सुन्नत पर चलने की तौफीक अता फरमा।
Read Also: Best 150+ Rahat Indori Shayari in Hindi With Images.
Roza रखने की फ़ज़ीलत
ऐ अल्लाह हम हुज़ूर अकदस
(सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के हाथो से जाम ए कौसर पीना नसीब फरमा।)
या अल्लाह तमाम मुसलमानों को तमाम तरह की बीमारी,
बलाओं और परेशानियों से हिफाजत अता फरमा।
या अल्लाााह कयामत के दिन
हमें अपना दीदार नसीब फरमा मेरेे मौलाा।
ऐ अल्लाह हम हुज़ूर अकदस
(सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम) की शफ़ात नसीब फरमा।
या अल्लााह हमें अपने नबी सल्लल्लाहो अलेही
वसल्लम की सुन्नतों पर चलने की तौफीक अता फरमा।
या अल्लाह तमाम मुसलमानों को कोरोना वायरस जैसे वबा से हिफाजत अता फरमा।
या अल्लााह तमाम मुसलमानों को
हज करने की तौफीक अता फरमा।
ऐ मेरे मौला हम सभी को कुरान
ए मजीद की तिलावत करने की तौफीक अता फरमा।
ऐ मेरेेे रब हमें रमजान के पूरे रोजे रखने की तौफीक अता फरमा।
या रब्बुुुुल इज्जत तमाम मुसलमानों के जान-ओ-माल इज्जत-आबरू
और घरों की हिफाज़त अता फरमा।
We Hope You like this ” Best 150+ Ramzan ki Dua, Ramzan ki Dua in Hindi, Roza Rakhne ki Dua, Ramzan me padhne ki dua, Ramzan Ke Chand Ki Dua In Hindi ” Post. Do share it with your Friends and family. For More Awesome Quotes & Shayari, Check DeepShayariQuotes Home Page.