God

Best 150+ Khwaja Garib Nawaz shayari | ख्वाजा गरीब नवाज शायरी इन हिंदी – DSQ

Explore the profound essence of devotion and spirituality with our curated collection of the ‘Best 150+ Khwaja Garib Nawaz Shayari.’ Immerse yourself in the poetic expressions that beautifully capture the reverence and love for Khwaja Moinuddin Chishti, known as Garib Nawaz, and experience the divine connection through the eloquence of these heartfelt verses. Join us on a poetic journey that celebrates the timeless teachings and benevolence of Khwaja Garib Nawaz, expressed through the artistry of Shayari.

Hello friends, in today’s article we have brought the best collection of khwaja garib nawaz shayari for you guys. If you are also searching for khwaja garib nawaz Shayari in Hindi on the internet then you have come to the right website, our best collection of garib nawaz Shayari, khwaja garib nawaz shayari, ख्वाजा गरीब नवाज शायरी इन हिंदी, ख्वाजा गरीब नवाज शायरी हिंदी, khwaja garib nawaz shayari 2 line is available in this article and we sincerely hope that these quotes are available to you guys.

khwaja garib nawaz के बारे में अधिक जानने के लिए, इसे देखें

khwaja garib nawaz shayari

मेरी मुराद मेरा मुद्दुआ गरीब नवाज ,
मेरी उम्मीद मेरा आसरा गरीब नवाज,

मेरे ख्वाजा की क्या शान है,
जिस पर नज़र गया वह दुनिया का सरदार हो गया.

जा कोई अमीर यहाँ , ना कोई गरीब हैं।
यहाँ तो बाबा सब , बस तेरे करीब हैं।

Khawaja ji shayari

तेरी याद से ख्वाजा मेरे दिल में उजाले हैं
हम ख्वाजा वाले हैं सुनो जी हम ख्वाजा वाले हैं |

क्या पेशी तुझको चढाऊँ, ख्वाजा तेरी खिदमत में?
मेरी खुशियों कि झोली को नवाजा है बडी फुर्सत में ||

Garib nawaz shayari

अजमेर की धरती पे चलना आसान नही यूं बोल उठी..!!
नूरानी तेरे दिल की धड़कन या #ख्वाजा_ मोइनुद्दीन_हसन..!!
मेरे #ख्वाजा, जब से तुम ह्रदय में बस गये
लगा तुम्हीं पे ध्यान, रज़ियल्लाहो अन्हो।

मेरा बड़ा वक्त सांवर दो।
मेरे ख्वाजा मुझे नवाज दो।
तेरी इक निगाह की बात है।
मेरी जिंदगी का सवाल है!!!
ख्वाजा गरीब नवाज अजमेरी उर्स मुबारक।

हमें नाज़ है बस तुझपर
किसी और पे नाज़ नहीं
तेरे जैसा ज़माने में कोई बंदा नवाज़ नहीं
तेरे देने दिलाने का अंदाज़ निराला है
किसी और का दुनियाँ में ऐसा अंदाज़ नहीं |

Khwaja ji shayari

अदब करो की शाहे बेनजीर आते हैं,
अली के लाडले पीराने पीर आते हैं,
खुला है आज दरे क़ादरी चलो मस्तो,
तुम्हे पिलाने को पीराने पीर आते हैं।

याहा भीक मिलती है बे गुमा,
ये बड़े सखी का है आस्तान।
यह सब की भारती है झोलिया,
ये दार ए गरीब नवाज है।

khwaja garib nawaz shayari 2 line

मुराद है दिल में के ख्वाजा के दर पर जौ,
दुरुद ए पाक भेज कर ख्वाजा की दरगाह हो गौ।
आंखे तारस गई है दीदार करने को ओ ख्वाजा गो ,
बीएस इतनी इल्तेजा एच नचिज़ की आप की बरगाह में औ।

या ग़रीब नवाज़ ,
तू अहले सखी हे दुनिया को बता दूंगा।
हर मांगे वाले को मैं तेरा पता दूंगा।
ग़रीब नवाज़ उर्स मुबारक।

आओ फकीरो ईश्क की सौगात माग लो ,
जो चैन से बसर हो वो दीन रात माग लो,
दरवाजा है खुला हुआ ख्वाजा गरीब नवाज का आशीको।
ख्वाजा गरीब नवाज से पंजतन पाक की खैरात माग लो.

KGN shayari

तेरे दूर पे हर बार झोली खाली लाते है,,
तू सुनता फरियाद सबकी कोई खाली हाथ नहीं जाते है।
या गरीब नवाज ख्वाजा जी तुम सबकी दुआ कबूल करना,
जो दूर से दुआ में अपनी फरियाद के लिएँ हाथ उठाते है।

रब के वलियों से है जिसे निस्बत.
वो तोह रब के करीब होता है.
वर्ण वलियों के घर पर आना भी.
कहां सबको नसीब होता है |

तू भी उठा हाथ दुआ को तेरा क्या जाता है..
कोई रोटा हुआ दिल तेरी दुआ से फिर मुस्कान है।
जिंदगी सबका इम्तेहान लेती है में सफर है..
जिसके साथ दुआ है वही पार कर पाता है।

ख्वाजा गरीब नवाज की शायरी

बिगड़ा “नसीबा” भी “सवँर” जाता है ,
बंद “किस्मत” का ताला भी खुल जाता है।
दूर हो जाता है उस “जिंदगी” से हर “अंधेरा” ,
जो ख्वाजा गरीब नवाज के दर पर जाता है।

मचल के रख लिया करती हैं रहमतें उसको
पूकारता है कोई जब भी या गरीब नवाऩन
तुम्हारे वास्ते हम को किया खुढ रीब
हमारे वास्ते तुम को किया गरीब नवाज |

ये गरीब नवाज़ सबकी झोली ख़ुशी से भर देना,
जो दुआ में हाथ ना उठे उनकी भी झोली भर देना।,
तेरा करम तो सातो आसमान तक है।
जो तुझे ना जाने तो उनकी भी मुराद पूरी क्र देना ए।

Khwaja garib nawaz instagram bio hindi

बड़ी दूर से आया हूँ ख्वाना ,
तुम्हारी रहमतों का।
करिश्मा सुन के,थोड़ी सी तकदीर।
मेरी भी रंग दो ,
भरूपने पैरों की धूल से..!

#ख्वाजा
इंसानियत के नाते, इक बार तू है आजा,
तू ही है मेरा राज़ी , तू ही है मेरा ख्वाजा,
तेरे बिना ती जीना, जैसे सजा-ए-द्रिया,
तू जिंदगानी बन के, दुनिया मेरी सज़ा जा !!

नबी की आँख के तारे अली की जान है ख़्वाजा,
हुसैन इब्ने अली के मर्तबे की शान है ख्वाजा।
मुझसे अगर पूछे कोई के तेरा वास्ता क्या है,
पकड़ के ख्वाजा की जालिया कह दूँगा।
मेरा इमान है ख्वाजा।

khwaja shayari

ना कोई ऊपर यहाँ , जा कोई नीच हैं।
महाँ तो ख्वाना सब कुछ , तेरे मेरे बीच हैं।

आईना- ए -अजमेर कुछ ऐसा अक्स दिखाता हैं।
जर्रा जर्रा आशिक -ए-“ख़्वाजा” नजर आता हैं।।

मेरे ख्वाजा तेरी निस्बत का असर काफी है.,
हम गुलाम-पे तेरी एक नज़र काफी है.!

Khawaja shayari

मन में खुशी के फूल खिले हैं
आज मोहे मोरे ख्वाजा मिले हैं
खुशियां मनाओ भाई झूम के गाओ
मोरे अंगना मोइनुद्दीन आये हैं |

मेरा बिगड़ा वक़्त सवार दो
मेरे ख्वाजा मुझको नवाज़ दो
तेरी एक निगाह की बात है
मेरी ज़िंदगी का सवाल है।।

हिन्द में हर जगह आपका नूर है
यह करामात ज़माने में मशहूर है
आपने मुर्दा इंसान को ज़िंदा किया
मेरे ख्वाजा पिया मेरे ख्वाजा पिया

khwaja garib nawaz shayari hindi

हैं और भी दुनिया में सुहान-वर बहुत अच्छे कहते हैं
की ‘गालिब’ का है अंदाज-ए-बयान और।

क्यों गैर से हम जाकर कहें गम का फसाना
दरबार_ए_शेनशाह से जो मांगा है पाया।।।

मुझको करना ना दर से जुदा कभी ख्वाजा जी
दिल जो दीवाना बना है तो बना रहने दो |

Khwaja garib nawaz caption instagram

जहाँ माँगने से मिले उसे संसार कहते है ,
जहाँ बिन माँगे मिले उसे मेरे ख्वाजा का दरबार कहते हैं।
ख्वाजा गरीब नवाज़ उसे मुबारक।

बड़ी दूर से चलते ऐ है ख्वाजा पिया की छत्ती है,
मेरे दिल ने कहा अजमेर चल
जहां रात दिन रहमत बरसी है।

हम को मालूम है जन्नत की हकीकत
लेकिन दिल को खुस रखने का ,
‘गालिब’ ये ख्याल अच्छा है।

गरीब नवाज शायरी

बस डूबने वाला ही था के पाया किनारा
ख्वाजा के कर्म ने मेरी कश्ती को उभारा |

खाली हो जिसकी झोली उसकी झोली भर देता है
ए मेरे ख्वाजा पिया तू जिसके सर भी हाथ धर देता है |

मिला है मिल रहा है और मिलेगा तो उसी दर से
मेरे ख्वाजा तेरी चौखट से खाली जा नहीं सकता |

Khwaja ji ki shayari

या ख्वाजा या ख्वाजा घर जल्दी से मेरे आजा ,
वह मंजर वो तराना ,
सब वलियों को लेकर आना। 

या ख्वाजा या ख्वाजा घर जल्दी से मेरे आजा ,
हालात नहीं है जाने का ,
ना बना बहाना आने का।

या क्वाजा तुम्हारे रोजे पर ऐसे भी दीवाने आते हैं..
उर्स का बनाना होता है, तकदीर बना ने आते हैं..
अजमेर शरीफ उर्स मुबारक।

khwaja garib nawaz ki shayari

क्वाजा-ए-हिंद वो दरबार है आला तेरा,
कभी महरूम नहीं मंगनेवाला तेरा..
ग़रीब नवाज़ उर्स मुबारक।

या ख्वाजा या ख्वाजा घर जल्दी से मेरे आजा ,
हर बार तू बुलाया है।
इस बार मेंरे घर आजा।

बेतलब भीख यहाँ मिलती है आते जाते ,
यह वोह दर है जहाँ दिल नही तोड़े जाते।
ख्वाजा गरीब नवाज़ उर्स मुबारक।

Read Also: 150+ Best Zakir Khan Shayari in Hindi.

ख्वाजा गरीब नवाज शायरी

या ख्वाजा या ख्वाजा घर जल्दी से मेरे आजा ,
सुनले सलीम की ये पुकार ,
आएगी तेरे आने से बाहुर ,
या ख्वाजा या ख्वाजा घर जल्दी से मेरे आजा।।

तेरी ज़ात आला मक़ाम है।
तेरी बारगाह में सलाम है।
यहाँ किस्मतों का फ़ैसला ,
बस एक इशारे का काम है।

ये महफ़िल और ये गुनाहगार,
इस खुशकिस्मती पे हूँ निसार।
कुर्बान जाऊँ मैं हज़ारो बार ,
ये दरे ग़रीब नवाज़ है।

Shayari khwaja ji

ये जगमगाता गुम्बद ,
और कुदसियों कि हाज़िरी।
जहाँ सर झुकाये हैं बादशाह ,
ये दरे ग़रीब नवाज़ है।

मेरा ख्वाजा आता ए रसूल है..
वो बहार इ चिश्त का फूल है..
वो बहार इ गुल्शन इ फ़ातिमा…
चमन ऐ अली का निहाल है!!!

दर पे दामन को फैलाने मे मुझे लाज नहीं ,
इक तेरे सिवा इस दिल पे किसी का राज नहीं ,
तेरे सोने के कलश जैसा कोई ताज नहीं ,
जो तेरा है वो किसी हाल मे मौहताज नहीं , |

Khwaja garib nawaz quotes in hindi

उसे क्या मिटाए दुनियाँ जिसे आपने नवाज़ा
नक़्शे कदम पे तेरे यह गुलाम चल रहा है
तेरी रहमतों का दरिया सरेआम चल रहा है
ख्वाजा जी….

तुझको भेजा मदीने से सरकार ने
रब्ब के मेहबूब नबियों के सरदार ने
मुस्तफा जान ए रहमत की तू है सदा
मेरे ख्वाजा पिया मेरे ख्वाजा पिया |

अजमेर मुझे पहुंचा दे
खुदा चादर मैं चढ़ाऊँ फूलों की
छूटे ना कभी तेरा दामन
या ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन

We Hope You like this ”garib nawaz shayari, khwaja garib nawaz shayari, ख्वाजा गरीब नवाज शायरी इन हिंदी, ख्वाजा गरीब नवाज शायरी हिंदी, khwaja garib nawaz shayari 2 line​ ” Post. Do share it with your Friends & Family. For More Awesome Quotes & Shayari, Check DeepShayariQuotes Home Page.

DEEP SHAYAR

Recent Posts

150+ Best International Women Days Wishes, Messages, Quotes, Images and Greetings to share with your Mom

Best 150+ "Woman Day, Happy Women'S Day, March 8Th Women'S Day, International Day Of Women'S,…

6 months ago

50+ Best Holi Wishes, Messages, Quotes, Images and Greetings to share with friends and family

Best 150+ "Happy Holi, Happy Holi Wish, Holi Festival Wishes, Holi Happy Holi, Holi Greetings…

6 months ago

Best 150+ Happy Promise Day 2024: Wishes, Messages, Quotes and Images for your special someone

Best 150+ “Promise Day In English, Happy Promise Day ” for Offices to share with…

7 months ago

This website uses cookies.