Love Shayari & Quotes

Best 150+ Happy Hug Day Wishes in Hindi: SMS, Status, Quotes

वेलेंटाइन डेज के शुभ अवसर आप सभी के लिए यहाँ हम Best 150+ Happy Hug Day Wishes in Hindi, Hug Day Messages & SMS, Hug Day Status For Whatsapp, Shayari on Hug Day, Hug Day Messages For Girlfriend, Hug Day Quotes in Hindi, Hug day shayari for lover का New Collection लेकर आए हैं

वेलेंटाइन वीक का छठा दिन यानि हग डे काफी खास होता है। इस दिन लोग हग कर के अपने पार्टनर को अपने दिल की बात बताते हैं और अपनी भावनाओं को भी व्यक्त करते हैं|

किस डे वैलेंटाइन डे से एक दिन है। वैलेंटाइन डे फेस्टिवल के बारे में अधिक जानने के लिए, यहां क्लिक करें

चलिये इसकी शुरुआत आप Hug Day के सुबह Whatsapp Status के साथ कर सकते है। जिसे आप कॉपी कर के या शेयर कर के अपने Facebook या Whatsapp से जुड़े दोस्तों को Hug Day Wishes के साथ कर सकते हैं

Happy Hug Day Wishes in Hindi

देखा है जबसे तुमको मेरा दिल नहीं है बस में..
जी चाहे आज तोड़ दूँ दुनिया की सारी रस्मे..
तेरा साथ चाहता हूँ तेरा हाथ चाहता हूँ..
बाँहों में तेरी रहना मैं दिन रात चाहता हूँ।

सिर्फ एक बार गले लग कर मेरे दिल की धड़कन सुन ,
फिर लौटने का इरादा हम तुम पर छोड़ देंगे हैपी हग डे..

देख के तेरा हसीं चेहरा
ख़ुशी से फूल जाती हूँ
आके बाहों में तुम्हारी
सारा दर्द भूल जाती हूँ
हैप्पी हग डे जान

रात दिन तू है मिरी आग़ोश में
मैं तिरा साहिल मिरा दरिया है तू
#तेरी मोहब्बत की तलब थी तो हाँथ फैला दिये हमने,
वरना हम तो अपनी जिन्दगी के लिए भी दुआ नही मागते
Happy Hug Day

आके तेरी बाँहों में हर शाम लगे सिंधूरी…
मेरे मन को महकाए तेरे मन की कस्तूरी
Happy Hug Day

देखा है जब से तुमको मेरा दिल नही है बसमे,
जी चाहे आज तोड़ दूं दुनिया की सारी रस्में,
तेरा हाथ चाहता हूँ, तेरा साथ चाहता हूँ,
बाहों मैं तेरी रहना मैं दिन रात चाहता हूँ |
Happy Hug Day My Sweetheart…!

यह हग डे हमें एक-दूसरे को गले लगाकर
और एक-दूसरे के दिल की धड़कन को महसूस करके
अपने जीवन में कुछ शांति लाते हैं।
हग डे की हार्दिक और हार्दिक शुभकामनाएँ |

अरे पगली हमने तो तुझे उसी दिन अपनी जान मान ली थी,
जिस दिन मेरे दिल ने तेरे दिल को छुपकर देख लिया था।
हैप्पी हग डे।

आ गले लग जा मेरे यार,
दे दूँ जादू की जप्पी तुझे दो-चार,
Happy Hug Day

जरा खुद ही सोचना क्या गुज़रेगी उस दिन तुम पर…
जब तू चाहेगी मुझे मेरी तरह और मैं छोड दूँगा तुझे तेरी तरह..

कोई कहे इससे जादू की झप्पी,
कोई कहे इसे प्यार…
मौका है खूबसूरत,
आ गले लग जा मेरे यार |
Wishing You Hug Day…!

देखना कैसे पिघलते जाओगे
जब मिरी आग़ोश में तुम आओगे

Hug Day Messages & SMS

🎵🎶हम को हमी से चुरा लो दिल में कहीं तुम छुपा लो 🎵🎶
🎵🎶हम अकेले न हो जाये दूर तुमसे न हो जाये पास आओ गले से लगा लो…🎵🎶
Happy Hug Day😗😗

आज 12 Feb हग डे है,
तो कायदे से कल 13 Feb
हेन्ड वॉस डे होना चाहिये न
बचपन से तेज दिमाग है,
पर कभी घमंड नहीं करता…
Happy Hug Day

बातों-बातों में दिल ले जाते हो,
देखते हो इस तरह जान ले जाते हो,
अदाओं से अपनी इस दिल को धड़काते हो,
लेकर बाँहों में सारा जहाँ भुलाते हो..||
Happy Hug Day

एक दोस्त – यार तुझे पता है,😯
आसमान ⛅️ कितना बडा है ?🙄
.दूसरा उसे Hug 🤗 करके बोला –
इस्से तो छोटा ही होगा ।😊

मौका भी है मौसम भी.!
हुस्न तेरा बेताब भी है.!!
आ करीब सीने से लगा ले.!
गले मिल सारे गम भुला ले.!!

बाँहों में चले आओ ह
मसे सनम क्या पर्दा हो…
हमसे सनम क्या पर्दा…
यह आज का नहीं मिलन..
ये संग है उम्र भर का…
Happy Hug Day

तुम जो गले मिले हमसे,
तो ऐसे लगा जैसे पिछले जनम की बिछड़ी रूह मिली हो जैसे..||
Happy Hug Day My Love 2023

जैसे Romoe ने Juliet को..
जैसे Laila ने Majnu को..
जैसे Heer ने Ranjha को..
गाले लगाया था….
बस उसी तरह तुम मुझे Hugg करों..
HAPPY HUG DAY

अजनबी मुझ से आ गले मिल ले
आज इक दोस्त याद आए मुझे
#तुम्हारी बाँहों में आकर हमें जन्नत मिल गयी सारी ,
खुदा से बोल दूँ की अपनी जन्नत अपने पास ही रखे
Happy Hug Day

जब आपके लिए मेरी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए शब्द पर्याप्त नहीं हैं,
तो मेरे गले से लग जाओ तब पता चलेगा कि मेरा दिल आपका क्या कहना चाहता है।
हैप्पी हग डे, जानेमन

Hug Day Status For Whatsapp

हो सकता है कि आपके गले लगने की गर्माहट मुझे हमेशा ऊर्जा से भर दे,
जो बिना टूटे जीवन में चलती रहे ….!
दुनिया में सबसे ज्यादा प्यार करने वाली पत्नी को हैप्पी हग डे

आग़ोश की हसरत को बस दिल ही में मारुँगा
अब हाथ तिरी ख़ातिर फैलाऊँ तो कुछ कहना

मन ही मन करती हूँ बातें…
दिल ❤️ की हर एक बात कह जाती हूँ…💏
एक बार तो ले लो बाँहों में सजना…
यही हर बार कहते कहते रुक जाती हूँ…💏
🤗HAPPY HUG DAY DEAR🤗

इस दुनिया में कुछ भी आपके गर्म और
प्यार भरे गले लगाने से बेहतर नहीं है।
आप सभी के साथ फिर से प्यार हो रहा है।

आजा पिया तोहे प्यार दू गोरी बहियाँ तो पे वार दू..||
2023 हैप्पी हग डे

लग जा गले के फिर ये हसीन रात हो न हो
शायद फिर इस जनम में मुलाकात हो न हो…
Wish you Happy Hug Day

अपनी 🤗 बाँहों में मुझे बिखर जाने दो…
साँसों से अपनी मुझे महक जाने दो…
दिल 💘 बेचैन है कबसे इस प्यार के लिए…
आज तो सीने में अपने मुझे उतर जाने दो…💏
🤗Wish you a Happiest Hug Day🤗

कोई कहे इसे प्यार।। मोका खुबसुरत,
आ गले लगजा मेरे यार हैप्पी हग डे|
बोले तो हग डे मुबारक तेरा हाथ चाहती हूँ तेरा साथ चाहती हुँ,
बाहों में तेरी रहना में दिन रात चाहती हुँ,
बस यही वादा में तुमसे चाहती हूँ

तुझे गले लगाने कि तलब थी तो बाहें फैला दी हमने,
वरना हम तो अपनी जिन्दगी के लिए भी दुआ नही मागते..||
हैप्पी हग डे

सिर्फ एक बार गले 🤗 लगाकर,
मेरे 💘 दिल 💓 की धड़कन सुन💗💓
फिर लौटने का इरादा हम तुम पर छोड़ देंगे…😔😎
Hug 🤗 Day मुबारक🙂💏💏

Shayari on Hug Day

तुम गले मिले तो ऐसे लगा जैसे पिछले जनम की बिछड़ी रूह मिली हो
Happy Hug Day

बातों – बातों में दिल ले जाते हो
देखते हो इस तरह जान ले जाते हो
अदाओं से अपनी इस दिल को धड़काते हो
लेकर बाँहों में सारा जहाँ भुलाते हो।

अब तक का सबसे अच्छा तरीका जिससे मैं अपने प्यार का इजहार कर सकूं,
वह यह है कि मैं आपको कास के गले लगाया जाए
ताकि आप मेरे दिल की धड़कन सुन सकें. ।।
हैप्पी हग डे.लव

जान ये सरकशी-ए-जिस्म तिरे बस की नहीं
मेरी आग़ोश में आ ला ये मुसीबत मुझे दे

एक प्यारे गले मेरे प्यारे पति को दूर से ही!
मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं और
आपको हमेशा और हमेशा के लिए अपनी बाहों में
सुरक्षित रखने का वादा करता हूं।
हैप्पी हग डे मेरी जान

बातों बातों में दिल ले जाते हो
देखते हुए इस तरह जान ले जाते हो
अदाओं से अपनी इस दिल को धड़काते हो
लेकर बाहों में सारा जहां भूलते हो…

बातों बातों में दिल ले जाते हो देखते हो,
इस तरह जान ले जाते हो,
अपनी आदतों से दिल को धड़काते हो,
लेकर बाहों में, तुम सारा जहान भुलाते हो..||
Happy Hug Day Jaan

इक झलक जो मुझे आज तेरी मिल गयी
मुझे फिर से आज जीने की वजह मिल गयी.

प्यार एक शांतिपूर्ण एहसास है,
जैसे एक तितली को गले लगाना।

मुझे बाहों में बिगड़ जाने दो अपनी खुशनुमा सांसों से मैहर जाने दो दिल मचलता है
और सांस रूकती है अब तो सीने में आज मुझे उतर जाने दो |

आ गले लग जा मेरी होने वाली बच्चो की मम्मी,
देदू तुझे दो- चार जादु की वाली झपी, अरे कहा चली ?
मेरी होने वाली बच्चो की मम्मी ? मत शरमा गले लग जा,
दे दे एक झप्पी कल शरमाना क्युकि कल दोगी पप्पी..||

Hug Day Messages For Girlfriend

इतना ना तड़पाओ मेरे दिल को,
इतना ना सताओ मेरे बाहों को,
इतना ना छुपाओ तेरे प्यार को,
आग दोनो तरफ़ लगी हैं..
आओ ले लो मुझे अपनी बाहों में..
HAPPY HUG DAY

मेरे प्यार , तुम मेरे जीवन में मेरे साथ अब तक की सबसे अच्छी चीज हो।
तुम्हारे साथ, मैं अपने आपको पूरा महसूस करती हूं।
मुझसे वादा करो कि तुम मुझे हमेशा अपनी बाहों में इस तरह से भरोगे।।
हैप्पी हग डे 2023 मेरे हसबेंड

मन ही मन करती हु बातें,
दिल की हर एक बात कह जाती हूँ,
एक बार ले लो बाहों मै अब तो सजना,
यहीं हर बात कहते कहते रुक जाती हूँ..||

बाकी है बस चंद सांसें इस दिल में,
रूह भी न जाने कैसे तेरे बिन रह पाएगी..
Happy Hug Day

बातों बातों में दिल 💕 ले जाते हो देखते हो,
इस तरह जान ले जाते हो…💏
अपनी आदतों से 💘 दिल को 💗 धड़काते हो….
लेकर बाहों में, तुम सारा जहान भुलाते देते हो…😍
Happy Hug 🤗 Day Jaan❤️😘😘

सबसे प्रिय पत्नी,
आप जीवन के लिए मेरे सबसे प्यारे साथी हैं।
सुनिश्चित करें कि आप हर सुबह और रात मुझे गले लगाते हैं
और मेरे जीवन को प्यार और गर्मी से भरते रहेंगे।।
हैप्पी हग डे 2023 माय वाइफ

मुझे भी जरुरत है तेरी बाहों की,
दुनिया के वजूद और दुनिया के रास्ते बहुत कमजोर जो ठहरे…
Happy Hug Day

यह हग डे, मैं बस आपको एक ऐसा Hug पेश करना चाहता हूं
जो आपके सभी तनावों को गायब कर देगा
और आपके दिल को खुशी और खुशी से भर देगा।
हैप्पी हग डे, मेरे प्यार

कोई कहे इसे जादू की झप्पी..
कोई कहे इसे प्यार..
मौका है खूबसूरत
आ गले लग जा यार…

छुपा लूंगा तुझे इस तरह से मेरी बाहों में,
हवा भी गुज़रने के लिए इज़ाज़त मांगे,
हो जाऊं तेरे इश्क़ में मदहोश इस तरह,
कि होश भी वापस आने के इज़ाज़त मांगे..||
2023 हैप्पी हग डे

Hug Day Quotes in Hindi

हो सकता है कि तुम हमेशा मेरी तरफ अपनी बाहों के साथ रहो
ताकि मैं अपना जीवन सुख और शांति से जी सकूं!
हैप्पी हग डे, प्यार

इस हग डे पर, मैं उस आदमी को गले लगाना चाहता हूं
जिसे मैं अपने जीवन में सबसे ज्यादा प्यार करती हूं और वह है, लव आप हैं।।
हैप्पी हग डे 2022

एक ही तमन्ना,☝️ एक ही आरजू…☝️
बाँहों की पनाह में तेरे…
सारी जिन्दगी गुजर जाए…💑💑
Happy Hug 🤗 Day Jan…😗😗

यह हग डे,
मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि
आप मेरे लिए एक अच्छे दोस्त नहीं हैं सबसे खास हैं |

मेरे प्यार को एक बहुत खुश और विशेष हग डे।
आपको अपनी बाहों में भरना एक सबसे अच्छा एहसास है
जिसे शब्दों में नहीं बताया जा सकता है।।
हैप्पी हग डे 2023 दोस्त

जब भी मैं तुम्हें गले लगाती हूँ तुम्हारे धड़कते हुए दिल की आवाज़ मेरी पसंदीदा होती है।
यह मुझे बताता है कि मैं अभी भी आपके दिल में संरक्षित हूं
और मैं इस तरह से हमेशा के लिए आपकी बाहों में सुरक्षित रहना चाहती हूं।
हैप्पी हग डे

बाँहों के दरमियाँ दो प्यार मिल रहे हैं …
जाने क्या बोले मन ….
डोले सुनके बदन धड़कन बनी ज़ुबाँ ….
Happy Hug Day

लग जा गले यह रात फिर न आएगी,
किस्मत भी हमको शायद फिर न मिलाएगी।
हैप्पी हग डे

Read Also: 150+ Best Happy Hug Day wishes in English.

Hug day Shayari for lover

दिल की एक ही ख़्वाहिश हैं..
धड़कनों की एक ही इच्छा हैं..
के तुम मुझे अपनी बाहों में पनाह दे दो,
और में खो जाऊ
Happy Hug Day

मैं तुम्हें एक प्यारा सा Hug दे रहा हूं
और कहना चाहता हूं कि तुम मेरी सबसे अच्छी दोस्त हो।

मुझे बाँहों में बिखर जाने दो,❣️
अपनी खुशनुमा साँसों से महक जाने दो, 💘
दिल 💘 मचलता है और सांस रूकती है –
अब तो सीने में आज मुझे उतर आने दो…💏
Happy Hug 🤗 Day Dear…😗

एक बार गले लगकर मेरे दिल की धड़कन सुन,
मेरा प्यार महसूस कर, फिर साथ जीने के सपने बुन।
हैप्पी हग डे

अपनी बाँहों में मुझे बिखर जाने दो..
साँसों से अपनी मुझे महक जाने दो..
दिल बेचैन है कबसे इस प्यार के लिए..
आज तो सीने में अपने मुझे उतर जाने दो।
Wishing you Hug day…!

बाँहों में चले आओ हमसे सनम क्या पर्दा हो,
हमसे सनम क्या पर्दा यह आज का नहीं मिलन ये संग है उम्र भर का..||
Happy Hug Day

एक बार मुझे सीने से लगा लो,
अपने दिल के भी अरमान सजा लो।
कब से तड़प रहे तुझे अपना बनाने को,
आज तो मौका है मुझे अपने पास बुला लो।
हैप्पी हग डे

एक बार तो मुझे सीने से लगा ले…
अपने 💘 दिल के भी अरमान सजा ले… 💏
कबसे है तड़प तुझे अपना बनाने की…
आज तो मौका है मुझे अपने पास बुला ले…💏
🤗hAPPY hUG dAY😗🤗

बातो बातो मैं दिल ले जाते हो,
देखते हो इस तरह जान ले जाते हो,
अदाओ से अपनी इस दिल को धरकाते हो,
लेकर बाहों मै – सारा जहाँ भुलाते हो.
Happy Hug Day My Love.

We Hope You like this ” Happy Hug Day Wishes in Hindi, Hug Day Messages & SMS, Hug Day Status For Whatsapp, Shayari on Hug Day, Hug Day Messages For Girlfriend, Hug Day Quotes in Hindi, Hug day Shayari for lover ” Post. Do share it with your Friends & Family. For More Awesome Quotes & Shayari, Check DeepShayariQuotes Home Page.

DEEP SHAYAR

Share
Published by
DEEP SHAYAR

Recent Posts

Open Mic Poetry & Shayari

ki garlib, fir nahi milte wo dil, jo ek baar tut jate hai…Kahani aksar unki…

4 weeks ago

150+ Best International Women Days Wishes, Messages, Quotes, Images and Greetings to share with your Mom

Best 150+ "Woman Day, Happy Women'S Day, March 8Th Women'S Day, International Day Of Women'S,…

9 months ago

50+ Best Holi Wishes, Messages, Quotes, Images and Greetings to share with friends and family

Best 150+ "Happy Holi, Happy Holi Wish, Holi Festival Wishes, Holi Happy Holi, Holi Greetings…

9 months ago

This website uses cookies.