Love Shayari & Quotes

Best 150+ Mohabbat Shayari in Hindi

आज की ब्लॉक पोस्ट में मैं आपके लिए Mohabbat Shayari in Hindi, मोहब्बत पर शायरी, Romantic Mohabbat Wali Shayari, Mohabbat bhari shayari, Mohabbat Quotes in Hindi आपके साथ साझा कर रही हूं।

मोहब्बत एक अहसास होता है | जब आपको किसी से मोहब्बत होती है तो वो इंसान आपके जीवन में बहुत खास व्यक्ति होता है और आप उसको बहुत खुसी देना भी चाहते हैं। मोहब्बत जीवन से पहले ही और जीवन के बाद भी जीवित रहती है और इसीलिए मोहब्बत अजर – अमर है।

चलिये मोहब्बत से जुड़ी कुछ दिल को छू जाने वाली शायरी देखते हैं जो आपके मन को भा जाए।

Mohabbat Shayari in Hindi

वो लम्हे मेरी जिंदगी के हसीन होते है
जब तुम मेरे बाहो के करीब होते है..!

पूछा किसी ने कौनसी खुशबू पसंद है,
मैंने तुम्हारी साँसों का किस्सा सुना दिया.

रहना वही है मुझे जहां तुम साथ हो
तेरे इश्क से ही मेरी जिंदगी खास हो.!

दर्द कहता है
जख्मों का समुंदर बन जा
मोहब्बत कहती है
मस्त कलंदर बन जा..!

अपनी नज़दीकियों से दूर न कर मुझे,
मेरे पास जीने की वजह बहुत कम है.

किस्मत वालो को मिलते है फिक्र करने वाले
और मेरी किस्मत देखो कि मुझे तुम मिल गए..!

जिंदगी में इतने
जरूरी हो तुम मेरे लिए
जब नाम तुम्हारा लेती हूं
तब दिल धड़कता है मेरा..!

तेरी मासूम सी मुस्कराहट की रंगीनी की कसम,
दिल ने तो क्या रूह ने भी तुझसे मोहब्बत की है.

मोहब्बत पर शायरी

मुमकिन नही कि किसी
और से दिल लगा ले हम
ये दिल धड़कता भी है
तो सिर्फ तुम्हारे नाम से..!

मोहब्बत में तुमने
एक नई दास्तान लिख दी
प्यार किसी और से और जिंदगी
किसी और के नाम कर दी..!

मोहब्बत के बिना ज़िन्दगी, 
एक ऐसे पेड़ की तरह है जिसमे 
कभी फल और फूल नहीं लगे..

करूं जो बंद आंखें
तो तेरे होने का एहसास है
तेरे इश्क में जी रही हूं मैं
तेरे रंग में रंगने की आस है..!

मैं दरिया नही साहिल हूं
मुझमें ठहराव बाकी है
तुम दोबारा आए या ना आए
तुम आए थे मेरे लिए यही काफी है..!

किसी के प्यार को पा लेना ही मोहब्बत नही
किसी के दूर रहने पर उसको पल पल याद करना भी मोहब्बत है |

मेरी मोहब्बत का
बस इतना सा फ़साना है
एक मेरा दिल है और
उसमें तुम्हे बसाना है..!

तुम्हारी इश्क की खुशबू
मेरी सांसो में बसती है
तुम्हारी चाहत से ही मेरे
दिल की धड़कन चलती है..!

देख कर मुझको दूर से ही
वो मुस्कुराने लगे अब तो वो
भी हमसे इश्क फरमाने लगे..!

Romantic Mohabbat Wali Shayari

जी चाहता है उसे देखूँ यू ही उम्र भर,
कोई तलब न हो दिल में उसकी तलब के सिवा.

खोखली सी जिंदगी
सहूलियत है ही कहां रूठ कर
सताने का रिवाज कोई मनाता नही !

कौन है मेरी तकदीर मैं
मैं हूं किसका यहां कोरे कागज
की हकीकत कोई बताता नही !

गज़ब की बेरुख़ी छाई हे तेरे जाने के बाद
अब तो सेल्फ़ी लेते वक़्त भी मुस्कुरा नही पाते !

अपनी नज़दीकियों से दूर न कर मुझे,
मेरे पास जीने की वजह बहुत कम है.

मुझे अब जरूरत नही
किसी और के इश्क की
तुम्हारी यादे मुझे
इस कदर सताती है..!

कितना हसीं है हम दोनों का रिश्ता,
तुम्हारा मुझसे मेरा तुमसे मोहब्बत करना.

ये बारिश की बूंदे
मुझे भी खूबसूरत लगती है
मन करता है संग तुम्हारे
बारिश की बूंदों में भीगता जाऊं..!

महफिले भी नही सकती
अब मेरे मरहम की तकलीफो
में वकालत कोई निभाता नही !

उतर चुके हैं इस कदर
अब कोई भाता कहां है
तेरी मोहब्बत और मेरा दर्द
कोई समझ पाता कहां है !

Mohabbat Bhari Shayari

जिस रिश्ते में भरोसा अटूट होता है वही
रिश्ता इस दुनिया में सबसे मजबूत होता है.!!

कैसे कहूं की अपना बना लो मुझे बाँहों में अपनी
समा लो मुझे आज हिम्मत करके कहता हूँ की
मैं तुम्हारा हूँ अब तुम ही संभालो मुझे !

अगर चाहो किसी को पूरी शिद्दत से
तो कायनात भी झुकती है
सच्ची मोहब्बत के आगे
जमाने की कहां चलती है..!

प्यार इतना हो गया तुमसे
कि जीने के लिए सांसो की नही
हमे तुम्हारी जरूरत है.!!

इश्क मेरा मुकम्मल नही है
मगर आज भी तुमसे
मोहब्बत बेइंतहा है..!

इस नफरत भरे जमाने में सुकून
की आस मेरे लिए सिर्फ तुम हो.!!

लम्हों को शिकायत
सवाल है शोहरत से भूल कर
अब सच्चा प्यार कोई जताता नही !

किसी के प्यार को पा लेना ही मोहब्बत नही होती
किसी के दूर रहने पर उसको पल -पल याद करना भी
मोहब्बत होती है !

कुछ तो अच्छा लिखा होगा रब ने मेरे लिए
जो मोहब्बत हुई है मुझे सिर्फ तेरे लिए.!!

Mohabbat Quotes in Hindi

मोहब्बत तो की थी हमने लेकिन
यह सोच कर भुला दिया कि
अभी घर की जिम्मेदारी बहुत है..!

बिन बोले हर बात समझ जाते हो
हाय मेरी जान
मुझे तुम कितना चाहते हो.!!

इश्क का तो पता नही पर जो
तुमसे है वो किसी और से नही !

तेरा हुआ ज़िक्र तो हम तेरे सजदे में
झुक गये अब क्या फर्क पड़ता है
मंदिर में झुक गये या मस्जिद में झुक गये !

इंसान अगर दिल से खेलना छोड़ दे तो
किसी की भी मोहब्बत अधूरी नही होगी !

Read Also: 150+ Best Romantic Love Quotes.

मेरे पास बैठे रहो दिल को करार आएगा
जितना देखोगे तुम हमें उतना ही प्यार आएगा !

मेरे इश्क के रंग में वो
खूबसूरत सा लगने लगा
मेरी सांसो में वो
खुशबू सा महकने लगा..!

मुझे तुमसे मोहब्बत हो गई है
ये दुनिया खूबसूरत हो गयी है
खुदा से रोज़ तुम्हे मांगता हूँ
मेरी चाहत मेरी इबादत हो गयी है !

ऐ खुदा मोहब्बत में बस
इतना मुकाम हासिल हो जाए
एक-एक गम उनका
बस मेरे ना हो जाए..!

We Hope You as this ” Dhokebaaz Shayari Status quotes in English ” Post. Do share it with your Friends & Family. For More Awesome Quotes & Shayari, Check DeepShayariQuotes Home Page.

DEEP SHAYAR

Recent Posts

Happy Ganesh Chaturthi 2025: Best Messages, Quotes, Wishes, Images, Photos and Greetings to share on Vinayaka Chaturthi

This Happy Ganesh Chaturthi 2025, let us honor the strength, courage, and blessings of Lord…

7 days ago

150+ Best International Women Days Wishes, Messages, Quotes, Images and Greetings to share with your Mom

Best 150+ "Woman Day, Happy Women'S Day, March 8Th Women'S Day, International Day Of Women'S,…

1 year ago

50+ Best Holi Wishes, Messages, Quotes, Images and Greetings to share with friends and family

Best 150+ "Happy Holi, Happy Holi Wish, Holi Festival Wishes, Holi Happy Holi, Holi Greetings…

1 year ago

This website uses cookies.