Romantic Shayari for Husband
Love Shayari & Quotes

Romantic Shayari for husband

Romantic shayari for Husband

Romantic shayari for Husband – Dear Viewer, we bring the very big collection of Romantic shayari for husband, Love shayari for husband, Love shayari for husband in Hindi, love anniversary shayari for husband. Share these beautiful images and shayari to your lovely husbands. 

आपको सताना अच्छा लगता है,
आपको मनाना अच्छा लगता है,
हर लम्हा आपको अपनी याद दिलाना अच्छा लगता है।
सुनो जी तुम्हे दिल में बसाया है,
अब तुम धड़को या भड़को,
तुम्हारी मर्जी !
मेरे दिल में आकर मुझे पूरा किया तुमने,
थाम कर हाथ तुम्हारा,
ज़िन्दगी का हर सपना जिया हमने।
मेरी ज़िन्दगी के हर पल में, मैंने आपको अपनाया,
मेरे मोहब्बत के हर पल में, मैंने आपको ही पाया,
खुशिया हो या दुःख साथ, आपने हर पल साथ निभाया
जन्नत हुई ज़िन्दगी जब से आशिक आपको बनाया
सिर्फ कुछ ही महीनो में
उनको हमारी आदत हो गयी
लगता हैं शादी के कुछ ही दिनों में
उन्हें हमसे मोहब्बत हो गयी
खुश्बू बनकर तेरी सांसो में समा जाएँगे,
सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जाएँगे
महसूस करने की कोशिश तो कीजिए
दूर रहते हुए भी पास नजर आएँगे !

Love shayari for husband

“तुम चाय जैसी मोहब्बत करो,
मैं बिस्किट जैसे डूब न जाओं तो कहना।
तेरे चेहरे की हसीं !
मेरे दिल का सुकून है !
“पति का नाम भले ही शंकर हो,
लेकिन तांडव हमेशा पत्नी ही करती है ।😂
मेरी जिंदगी की कहानी,
तेरी हकीकत बन गई है,
साथ मिला जबसे तेरा,
मेरी किस्मत बदल गई है !
मेरी हर खुशी हर बात आपकी है,
सांसों में छुपी हर सांस आपकी है,
दो पल भी नहीं रह सकते आपके बिन,
धडकनों 💓 की धड़कती हर आवाज आपकी है ।
चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो,
सांसों में मेरी खुशबु बनके बिखर जाते हो,
कुछ यूँ चला है तेरे इश्क का जादू,
सोते जागते तुम ही तुम नज़र आते हो !

marriage romantic shayari for husband

मेरे बीमार दिल का इलाज हो तुम
मेरी हर ख़ुशी का एहसास हो तुम
“आप इतने प्यारे हैं,
इसलिए हमारे हैं ।
पति पत्नी में कोई रूठे तो इक दूजे को मना लो,
दिल उठे मोहब्बत के अरमान तो खुलकर बता दो ।
हमेशा रहोगे साथ तो मुस्कुराएंगे जरुर ,
इश्क अगर हमसे करोगे तो निभा पाएंगे जरुर,
भले ही दुनिया मेरी मोहब्बत के खिलाफ हो ,
सच्चा प्यार करोगे तो एक आवाज में आयेंगे जरुर
मेरे दिल में आकर
मुझे पूरा किया तुमने
थाम कर हाथ तुम्हारा
ज़िन्दगी का हर सपना जिया हमने
नींद उड़ाकर कहते है की सो जाओ
अब कल बात करेंगे
अब वो ही हमें समझाए
आखिर कल तक हम क्या करेंगे

romantic shayari for husband in hindi

उसने हर नशा सामने लाकर रख दिया और कहा,
सबसे बुरी लत कौन सी हैं, मैने कहा तेरे प्यार की।
साथ देना मेरा तुम हर एक मोड़ पर
तुम्हारे बिन मेरा सब कुछ अधूरा है
रहने दो मुझको उलझा हुआ सा तुझसे
सुना है सुलझाने से धागे अलग हो जाते है
मेरी चाहतें तुमसे अलग कहाँ हैं,
दिल की बाते तुमसे छुपी कहाँ हैं,
तुम साथ रहो दिल में धड़कन की जगह,
फिर जिन्दगी को साँसों की जरूरत कहाँ हैं.
तड़प के देखो किसी की चाहत में,
तो पता चलेगा कि इंतजार क्या होता है..
यूं ही मिल जाए कोई बिना चाहे,
तो कैसे पता चलेगा, कि प्यार क्या होता है.
अंदाज बदल जाते हैं ,
आंखों में शरारत सी रहती है
चेहरे से पता चल जाता है
जिस दिल में मोहब्बत रहती है

love shayari husband ke liye

बड़ा ही मीठा नशा है आपकी हर बात में,
हर वक्त बस आपको ही सुनने मन करता है !
सुबह की चाय तभी अच्छी लगती है,
जब उस पल में आपका साथ हो !
आपका साथ जब से हमने पाया है,
खुद को बेहद खुशनसीब पाया है।
मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं,
साँसों में छुपी ये साँस तेरी हैं,
दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन,
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं।
रखकर तेरे कांधे पे सर,
ताउम्र का साथ चाहती हूँ,
अपने सारे अहसास सिर्फ
तेरे संग बांटना चाहती हूँ।
परछाई आपकी हमारे दिल में हैं,
यादेँ आपकी हमारी आँखों में हैं,
कैसे भुलाए हम आपको,
प्यार आपका हमारी साँसों में हैं।

romantic love shayari for husband

मेरे बीमार दिल का इलाज हो तुम,
मेरी हर खुशी का एहसास हो तुम ।
हर वक़्त मुस्कुराना आपकी फितरत में है,
और ये मुस्कुराहट बनाये रखना हमारी किस्मत में है।
मेरे बीमार दिल का इलाज हो तुम,
मेरी हर ख़ुशी का एहसास हो तुम।
साथ देना मेरा तुम हर एक मोड़ पर,
तुम्हारे बिन मेरा सब कुछ अधूरा है।
कुछ और मुझे अब खुदा से नहीं चाहिए,
आप मिले मेरी जिंदगी मुझे मिल गई।
ख़ामोश हो जाती हैं समुन्दर की लहरें भी,
जब सनम पर इश्क़ बेसुमार आता है।

romantic good morning shayari for husband

जिंदगी के आखिरी सफ़र तक साथ चाहती हूँ आपका,
खुदा से हर दुआ में मुस्कान चाहती हूँ आपकी।
किसी न किसी को, किसी पर, एतवार हो जाता है…
खूबियों से ही नहीं, कमियों से भी प्यार हो जाता है…!!
पास ना होकर भी तुम अपना अहसास दिलाते हो
अपनी तस्वीर से ही तुम हमे तड़पाते हो ।।
आपके बिना शीशे की तरह टूट कर बिखर जाउंगी,
आपका साथ रहा तो गुलाब की तरह खिल जाउंगी।
छुपा लो मुझे अपने सासों के दरमियाँ,
कोई पूछे तो कह देना जिंदगी है मेरी…!!!
तुम्हारा‬ तो गुस्सा‬ भी इतना प्यारा हे के,
दिल करता हे दिनभर तुम्हे तंग करते रहे ।

Romantic shayari for husband image

आपको सताना अच्छा लगता है,
आपको मनाना अच्छा लगता है,
हर लम्हा आपको अपनी याद दिलाना अच्छा लगता है…!!
तुम पूछ लेना सुबह से,
न यकीन हो तो शाम से…
ये दिल धड़कता है तेरे ही नाम से…!!
मेरे प्यार की हद न पूछो तुम,
हम जीना छोड़ सकते है पर तुम्हे
प्यार करना नहीं।
तू हैं आशकी,
तू ही आवारगी.
तू ही हैं जिन्दगी,
तू ही हैं जान…!!
जाती नही आँखों से सूरत आपकी
जाती नही दिल से मोहब्बत आपकी,
महसूस ये होता हैं जीने के लिए
पहले से ज्यादा जरूरत हैं आपकी।
तेरे सीने से लगकर तेरी आरजू बन जाऊं
तेरी साँसों से मिलकर तेरी ख़ुशबू बन जाऊं,
फ़ासले ना रहे हम दोनों के दरमियाँ कोई
मैं, मैं ना रहूँ बस तुम बन जाऊं।

love shayai quotes for husband

तुम्हारे साथ खामोश भी रहूं तो बातें पूरी हो जाती है,
तुम में, तुम से, तुम पर ही मेरी दुनिया पूरी हो जाती है।
तेरी मोहब्बत मे एक बात सीखी है,
के तेरे साथ के बिना ये दुनिया फीकी है।
लोग पूछते है तुमने ऐसा उसमे क्या देखा?
मैने कहा उसको देखने के बाद कुछ और नही देखा।
अच्छा लगता हैं तेरा नाम मेरे नाम के साथ,
जैसे कोई ख़ूबसूरत सुबह जुड़ी हो किसी हसीं शाम के साथ।
क्या पता किसी जनम हम साथ रहें हों,
और उन सात जनमों के वादे में से, अभी एकाध रह रहे हों…
मैं होठों से कह नहीं पाती, तो नजरें झुका के मोहब्बत का इजहार करती हूँ… सिर्फ तुम ही मुझसे प्यार नहीं करते, मैं भी तुमसे बहोत प्यार करती हूँ…

One Reply to “Romantic Shayari for husband

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *