छोटे सुविचार
Other Quotes & Shayari

150+ Best छोटे सुविचार इन हिंदी l Suvichar in Hindi l anmol vachan

Latest  Best छोटे सुविचार इन हिंदी ll Suvichar in Hindi ll सर्वश्रेष्ठ सुविचार हिंदी में​ ll सबसे शानदार सुविचार ll अनमोल वचन सुविचार ll प्रेरणादायक सर्वश्रेष्ठ सुविचारShare it on whatsapp, Facebook, Instagram.

Hello friends, in today’s article we have brought the best collection of प्रेरणादायक सर्वश्रेष्ठ सुविचार (Motivational Best Suvichar) for you guys. If you are also searching for छोटे सुविचार इन हिंदी/ Short Suvichar in Hindi on the internet then you have come to the right website, our best collection of Suvichar in Hindi status is available in this article and we sincerely hope that these quotes are available to you guys.

छोटे सुविचार इन हिंदी

जीतने वाला ही नहीं बल्कि कहां पर हारना है, ये जानने वाला भी महान होता है
नादान इंसान ही, जिंदगी का आनंद लेता है ! ज्यादा होशियार तो, हमेशा उलझा ही रहता है!!
रास्ते कभी बंद नही होते, अक्सर लोग हिम्मत हार जाते हैं !
जब तुम पैदा हुए थे तो तुम रोए थे जबकि पूरी दुनिया ने जश्न मनाया था| अपना जीवन ऐसे जियो कि तुम्हारी मौत पर पूरी दुनिया रोए और तुम जश्न मनाओ
समय इंसान को सफल नही बनाता, समय का सही इस्तेमाल इंसान को सफल बनाता है।
एक छोटी सी चींटी आपके पैर को काट सकती है, पर आप उसके पैर को नहीं काट सकते इसलिए जीवन में किसी को छोटा न समझे वह जो कर सकता है! शायद आप न कर पाये..

छोटे सुविचार

लोग चाहते हैं कि आप बेहतर करें, लेकिन यह भी सत्य है कि उनमें से अधिकाँश यह नहीं चाहते कि आप उनसे बेहतर करें
जज्बा रखो हर पल जीतने का, क्योंकि किस्मत बदले ना बदले पर वक्त जरुर बदलता है !
ताकत और पैसा जिंदगी के फल है जबकि परिवार और मित्र जिंदगी की जड़ है
इस दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं, हम वो सब कर सकते है, जो हम सोच सकते है और हम वो सब सोच सकते है, जो आज तक हमने नहीं सोचा
कोशिश आखिरी सांस तक करनी चाहिए मंजिल मिले या तजुर्बा, चीजे दोनों ही नायाब हैं !!
विचार गतिशील व भिन्न होते है इसका जीवंत उदाहरण है सब्जी की टोकरी में से हर व्यक्ति सब्जी छांटता और मजे की बात है कि बिक भी पूरी जाती है

सर्वश्रेष्ठ सुविचार हिंदी में

जिसने अपनी इच्छाओं पर काबू पा लिया उस व्यक्ति ने समझो अपने दुखों पर काबू पा लिया
भगवदगीता में लिखा है कि जिस समय कोई समस्या जन्म लेती है उसके साथ ही उसका समाधान भी जन्म लेता है
भीड़ में उन्हीं चेहरों को पहचाना जाता है जिन्होंने अपनी अपनी पहचान बना ली हो जो लोग नज़रों से गिर जाते हैं उनकी तरफ देखना भी पसंद नहीं करते हैं लोग
दूर से हमें आगे के सभी रास्ते बंद नजर आते हैं क्योंकि सफलता के रास्ते हमारे लिए तभी खुलते जब हम उसके बिल्कुल करीब पहुँच जाते है
जीवन में सोचने से कुछ, नहीं बना जा सकता हैं ! आप जैसा बनने का प्रयत्न, करते है वैसे ही बनते है !!
जिन चार लोगों में बैठकर आप दूसरों की बुराई करते हैं, यकीन मानिए आपके जाते ही वहां पर आपकी बुराई शुरू हो जाएगी

सबसे शानदार सुविचार

लोग जो अपनी जिन्दगी का नियंत्रण अपने हाथो में नहीं लेते उनका नियंत्रण समय के हाथो में चला जाता है
असली बहादुरी तो तब है , जब आप वह करे जो सही है ! भले ही वह लोगो में , ज्यादा लोकप्रिय न हो !!
जब भी कोई भक्त भगवान के नाम को गाता है या याद करता है, तो उसी क्षण भगवान उस भक्त के ऋणी हो जाते है।
आप सफलता तब तक नहीं प्राप्त कर सकते जबतक आप में असफल होने का साहस न हो
पहचान से मिला काम, थोड़े समय के लिए रहता है ! लेकिन काम से मिली पहचान, उमर भर रहती है !!
ईश्वर पर आप तभी विश्वास कर सकते हैं, जब आपको खुद पर विश्वास हो, क्योंकि ईश्वर बाहर नहीं हमारे अंदर ही हैं।

अनमोल वचन सुविचार

लक्ष्य वो है जो आपके लिए सही है इसके लिए अपना शत प्रतिशत दीजिये और कल के बीज बो दीजिये
खुशी के काम से, खुशी नहीं मिलेगी ! खुश होकर काम किया तो, खुशी, सफलता दोनो मिलेगी।
स्वयं पर विजय प्राप्त करना दूसरों पर विजय प्राप्त करने से बड़ा काम है
उठो , जागो , बढ़ो और तबतक मत रुको जबतक की लक्ष्य न प्राप्त हो जाये
– स्वामी विवेकानंद
लाइफ खुशी कब देती है ये किसी से मत पूछना क्योंकि, शिकायते तो उनकी भी होती है जिन्हें लाइफ में सब कुछ मिला !
विपत्ति में धैर्य, वैभव में दया और संकट में सहनशीलता ही श्रेष्ठ व्यक्तियों के लक्षण हैं..

सर्वश्रेष्ठ सुविचार हिन्दी में

यदि आप दृढ संकल्प और पूर्णता के साथ काम करेंगे तो सफलता ज़रूर मिलेगी
खुशी थोड़े समय के लिए..
सब्र देती है लेकिन,
सब्र हमेशा के लिए.. खुशी देता है !!
मुश्किलों में हिम्मत नहीं हारनी चाहिए, बल्कि मुस्किलों का डटकर सामना करना चाहिए।
किसी भी इंसान की इच्छाशक्ति और दृढ़संकल्प उसे भिखारी से राजा बना सकती है
प्रार्थना ऐसे करो जैसे सब कुछ, भगवान पर निर्भर करता है ! और प्रयास ऐसे करो जैसे, सब कुछ आप पर निर्भर करता है !!
आपका समय और जीवन दूसरों से अपेक्षा करने में बर्बाद न करें । बस कृष्ण पर भरोसा रखो, और जीवन को कृष्ण के मार्ग पर चलने दो

suvichar anmol vachan

जो बदलता है वो आगे बढ़ता है
जब दुनिया यह कहती है कि हार मान लो, तब आशा... धीरे से कान में कहती है कि , एक बार फिर से प्रयास करो !!
जो नित्य निरन्तर बदल रही हैं उन संसारी वस्तुओं के प्रेम में हम डूबे रहते हैं, और जो सदा सर्वत्र एक समान विद्यमान हैं उन प्रभु से हम विमुख रहते हैं।
एक सफल व्यक्ति हमेशा कुछ अच्छा हासिल करने के लिए प्रेरित होता है ना कि किसी को पराजित करने के लिए
“मेरी फितरत समझने के लिए बस इतना जान लो, जो शख्स एक बार मेरी नज़र से उतर गया, फिर मुझे फर्क नहीं पड़ता की वो किधर गया,,”
पवित्र नाम वह रस्सी है जो हमें कृष्ण से इस दुनिया से आध्यात्मिक दुनिया से जोड़ती है।

बेस्ट हिंदी छोटे सुविचार

जब तक किसी काम को नहीं किया जाता तब तक वह असंभव है
“न जरुरत रखो सितारों की, ना जरुरत रखो फ़ालतू यारों की बस एक दोस्त रखो हमारे जैसा, जो वाट लगा दे हजारों की,,”
मेरे हालात तो एक दिन सुधर जाएंगे लेकिन बहुत से लोग मेरे दिल से उतर जाएंगे।
जिंदगी में किसी से अपनी तुलना मत करो जैसे चांद और सूरज की तुलना किसी से नहीं की जा सकती क्योकि यह अपने समय पर ही चमकते है
जीवन एक यात्रा है कोई आखिरी मंजिल नहीं इसलिए जीवन मे हमेशा आगे बढ़ते रहना चाहिए ।
रात भर गहरी नींद आना, इतना आसान नहीं। उसके लिए दिन भर ईमानदारी से जीना पड़ता है।

प्रेरणादायक सर्वश्रेष्ठ सुविचार

अब मुझे अलार्म की ज़रूरत नहीं पड़ती क्यूँकि हर सवेरे मेरा जुनून ही मुझे जगा देता है
जीवन मे चाहे कुछ भी हो जाये लेकिन अपनी नियत कभी खराब मत होने देना । क्योकि भगवान आपका दिखावा नहीं नियत का हिसाब रखता है ।
इस संसार में सबसे बड़ी सम्पत्ति “बुद्धि” सबसे अच्छा हथियार “धैर्य” सबसे अच्छी सुरक्षा “विश्वास” सबसे बढ़िया दवा ” हँसी और आश्चर्य की बात “ये सब निशुल्क हैं
उन पर ध्यान मत दीजिये जो आपकी पीठ पीछे बात करते है इसका सीधा सा अर्थ है आप उनसे दो कदम आगे है
“नियत कितनी भी अच्छी हो, दुनिया आपको दिखावे से जानती है, और दिखावा कितना भी अच्छा हो, भगवान आपको आपकी नीयत से जानता है”
सत्य का दरवाजा इतना छोटा और तंग होता है कि उसमें दाखिल होने से पहले सिर को झुकाना पड़ता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *