Other Quotes & Shayari

Best 150+ Baddua Shayari in Hindi

Best 150+ Baddua Shayari in Hindi. Baddua Shayari, Baddua Shayari in Hindi, Baddua Quotes, Baddua quotes in Hindi, बद्दुआ शायरी brought to you to share on Facebook, WhatsApp, and Instagram.

हम अक्सर अपनों की और अपनी सलामती के लिए दुआ करते हैं, मगर ज़िंदगी में कुछ वक्त ऐसे भी आते हैं जब ज़ुबान पर किसी के लिए बद्दुआ आ ही जाती है। ज़रूरी नहीं कि कोई हमें बददुआ दे, अपनी ग़लत हरकतों से किसी के मन की स्थिति को ख़राब करना ही बद दुआ कमाना है

Baddua shayari in hindi

हमारे सब्र का इम्तिहान न लीजिये,
हमारे दिल को यूँ सजा न दीजिये,
जो आपके बिना जी न सके एक पल,
उन्हें और जीने की दुआ न दीजिये।

प्यार करता हूँ भला तेरे लिए

मैं बद्दुआ क्यों करूँगा

मैं तेरी खुशियां चाहता हूं

ज़रूरत पड़ी तो तेरे लिए मरूंगा

हज़ार बार जो माँगा करो तो क्या हासिल,

दुआ वही है जो दिल से कभी निकलती है।

अश्क आँखों से दिल से बद्दुआ निकली,
सितम किया याद जब कभी सितमगर का।

तड़प कर मरेगा तुं
यह उसकी बद्दुआ थी
धोखा दिया था मैंने उसे जो
कभी मांगती मेरे लिए दुआ थी |

वो एक बात बहुत तल्ख़ कही थी उसने,
बात तो याद नहीं याद है लहज़ा उसका।

सच्चे आशिक़ को कभी

तुम धोखा मत देना

टूटे दिल की बद्दुआ बर्बाद कर देती है

कभी किसी टूटे दिल से बद्दुआ मत लेना

माँगा करेंगे अब से दुआ हिज्र-ए-यार की,
आखरी दुश्मनी है दुआ की असर के साथ।

जब से रुसवाई उसकी बेवफ़ाई में बदल गयी,
हमारी फरियाद भी फिर बद्दुआ में बदल गयी |

Baddua Shayari | बद्दुआ शायरी

जानी लोग लंबी उम्र की दुआ देकर जाते हैं,
अनजाने में वो हमें बद्दुआ देकर जाते हैं।।

मुझपर रहम कर मुझे बद्दुआ ना दे
मुझे ऐसे अकेले रहने की तू सजा ना दे |

रुसवा होकर तुम यूँ दूर ना जाओ,
इस आशिक़ की बद्दुआ ना पाओ,
तुम कहते थे तुम मेरे हो,
आओ अब मेरे हो जाओ |

तन्हाइयों में बैठ कर रोया हुआ हूँ 

चाहतों में तेरी मैं खोया हुआ हूँ

तेरी बद्दुआएं मुझे ले डूबी

देखो मैं पागल सा होया हुआ हूँ

तेरी मोहब्बत की तलब थी
इसलिए हाथ फैला दिए
वरना हमने तो अपनी
जिंदगी की भी दुआ नहीं मांगी |

उस शक़्स ने मुझको मुझसे,
छीन कर अपना बनाया,
फिर मुझे छोड़ कर उसने मुझे तड़पाया,
मैं उसे बद्दुआ ना देता तो क्या करता |

क्यों फिर उसके लिए ही बद्दुआ मांगी जाती है,
जिसके लिए कभी हमने दुआएँ मांगी थी।।

तुम लौट आने का तकल्लुफ मत करना,
हम एक मोहब्बत को दो बार नहीं करते।

उस शक़्स ने मुझको मुझसे,
छीन कर अपना बनाया,
फिर मुझे छोड़ कर उसने मुझे तड़पाया,
मैं उसे बद्दुआ ना देता तो क्या करता |

baddua Quotes in hindi

ऐ खुदा मेरे रिश्ते में कुछ ऐसी बात हो,
मैं सोचूँ उसको और वो मेरे साथ हो,
मेरी सारी ख़ुशियाँ मिल जाएं उसको,
एक लम्हे के लिए भी अगर वो उदास हो।

जिसको भी देखा तङपते हुए देखा हमने,
ये मुहब्बत किसी फक़ीर की बद्दुआ सी लगती है |

जिसके नाम से कभी जिस्म में जान आती थी,
अब उसके नाम से ज़ुबान पर बद्दुआ आती है |

तकदीर लिखने वाले एक एहसान लिख दे,
मेरी मोहब्बत की तकदीर में मुस्कान लिख दे,
ना मिले ज़िन्दगी में कभी भी दर्द उसको,
चाहे उसकी किस्मत में मेरी जान लिख दे।

तुझसे किये धोखों की सजा

कुछ इस तरह से पा रहा हूँ

तुमने बद्दुआ की मेरी बर्बादी की

और मैं बर्बाद होता जा रहा हूँ

कैसे दे दूँ बद्दुआ उसे मैं,
एकलौती दुआ थी मेरी कभी वो.

मौत मांगने पर तुझे मौत भी ना आएगी,
दिल तोड़ ऐसे ना तड़पाया कर लोगों को,
किसी की बद्दुआ लग गयी तो,
तेरी पूरी हस्ती ही मिट जाएगी |

मेरी दुआ है कि तुम जियो हज़ारों साल

और हर एक साल में तुम्हारा बुरा हो हाल

Baddua Quotes

रात सारी जागने की बद-दुआ देकर गया वो,
नींद के हक़ में दुआ जिसके लिए करते रहे हम। 

हम किसी को बद्दुआ क्या देंगे,
हमारी तो दुआएँ भी क़बूल ना हुई |

मैं गुस्से में जो कर देता हूँ वो

मेरी बद्दुआ ना लगे उसे खुदा

वो खुश रहे अपनी ज़िंदगी में

उसका कोई ना हो उससे जुदा

भूल न जाऊं माँगना उसे हर नमाज़ के बाद,
यही सोच कर हमने नाम उसका दुआ रखा है।

हज़ार इश्क़ करो लेकिन इतना ध्यान रहे,
कि तुमको पहली मोहब्बत की बददुआ ना लगे |

आसमान का चाँद तेरी बाहो में हो
तू जो चाहे तेरी राहो में हो
हर वो ख्वाब हो पूरा जो तेरी आँखों में हो |

मेरी लाख बद्दुआ के बाद भी

वो खुशी से जिये जा रहा है

ए खुदा तू भी इन धोखेबाजों

का क्यों साथ दिए जा रहा है

मोहब्बत की थी जुर्म जैसी सज़ा पा रहे हैं ,
पता नहीं किस की बद्दुआ से हम बर्बाद होते जा रहे हैं |

उसकी खुशी के लिए

मेरी मांगी दुआओं से

वो खुशी से खुदा हो गया

इतना मिल गया उसे के

वो मुझसे जुदा हो गया

Baddua SMS in Hindi

दवा और दुआ तब काम नहीं आएगी
जब किसी की बद्दुआ तुम्हें लग जाएगी |

यह क्या कहाँ “खुदा करे तेरा भी आए दिल
मेरी ही तरह कोई तेरा भी दुखाये दिल
और दिल भी यूँ दुखाये कि कुदरत शफ़ा न दे”
ओ नाज़नी ! खुदा के लिए बद्दुआ न दे |

दीजिए बद्दुआएं हमें

अब हम जी नहीं पाएंगे

आपकी बद्दुआ से मर गए तो

खुशी खुशी दुनियाँ से जाएंगे |

बद्दुआ नहीं फरियाद कर
खुदा देख रहा है सब
तेरे साथ हुए धोखों का
वो खुद ही बदला लेगा |

Read Also: 150+ Best Romantic Love Quotes.

जो पल में बदल गया

उसे दिल में क्या रखना

जो चला गया ज़िंदगी से

उसे बद्दुआओं में क्या रखना

ज़िंदगी में कभी दुआएँ मिलने वाला
काम करो चाहे ना करो
मगर कभी ऐसा काम मत करना
जिससे बद्दुआएं मिलें |

इकरार है मुझे कि गुनहगार हूँ तेरा,
मुजरिम हूँ, बेवफा हूँ, खतावार हूँ तेरा
लेकिन तू रहमकर मुझे ऐसी सजा न दे
ओ नाज़नी ! खुदा के लिए बद्दुआ न दे |

धोखा देकर कोई नहीं,
बचता इस जिंदगी में,
किसी ना किसी की बद्दुआ,
जिंदगी तबाह कर ही देती है।

We Hope You like this ” baddua Shayari in Hindi ” Post. Do share it with your Friends & Family. For More Awesome Quotes & Shayari, Check DeepShayariQuotes Home Page.

DEEP SHAYAR

Share
Published by
DEEP SHAYAR

Recent Posts

Happy Ganesh Chaturthi 2025: Best Messages, Quotes, Wishes, Images, Photos and Greetings to share on Vinayaka Chaturthi

This Happy Ganesh Chaturthi 2025, let us honor the strength, courage, and blessings of Lord…

6 days ago

150+ Best International Women Days Wishes, Messages, Quotes, Images and Greetings to share with your Mom

Best 150+ "Woman Day, Happy Women'S Day, March 8Th Women'S Day, International Day Of Women'S,…

1 year ago

50+ Best Holi Wishes, Messages, Quotes, Images and Greetings to share with friends and family

Best 150+ "Happy Holi, Happy Holi Wish, Holi Festival Wishes, Holi Happy Holi, Holi Greetings…

1 year ago

This website uses cookies.