Read the Best 71+ Deshbhakti Quotes in hindi, Deshbhakti Shayari in hindi, Patriotic Quotes in Hindi, Inspiring Desh Bhakti Shayari Status in Hindi, Desh Bhakti Thoughts in Hindi, Desh Bhakti Status in Hindi, and Shayari on Desh Bhakti. Share it with your friends and family and with the Nation.
इस पोस्ट में हम आपको देश भक्ति पर सर्वश्रेष्ठ सुविचार बता रहें है | देशभक्ति को वैसे तो शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता लेकिन देश भक्ति अपने देश के प्रति एक अद्भुत एहसास है| कई महापुरुषों ने देश भक्ति करते करते अपने प्राण को त्याग दिया और अमर हो गए |
इस पोस्ट में हम आपको देश भक्ति पर सर्वश्रेष्ठ सुविचार बता रहें है | तो आइए पढ़ते है Best 71+ Deshbhakti Quotes in hindi.
कर जज्बे को बुलंद जवान, तेरे पीछे खड़ी आवाम !
हर दुश्मन को मार गिराएंगे, जो हमसे देश बँटवाएंगे !!
जय हिन्द
लड़ी लड़ाई वीरों की तरह,
जब खून खौल फौलाद हुआ,
मरते दम तक डटे रहे वो,
तब ही तो देश स्वतंत्र हुआ।
सीने में जूनून और आँखों में देशभक्ति की चमक रखता हूँ !
दुश्मन की सांसे थम जायें, आवाज में इतनी धमक रखता हूँ !!
जय हिन्द
है अमन की पहचान मेरा तिरंगा,
ये है सारे जहाँ की शान मेरा तिरंगा |.
अपना खून देकर तिरंगे की बुलंदी को संवारा है,
फरिश्ते तुम देश के हो, तुम्हें सजदा हमारा है।
इस वतन के रखवाले हैं हम
शेर ए जिगर वाले हैं हम
मौत से हम नहीं डरते
मौत को बाँहों में पाले हैं हम
वन्दे मातरम…
इस देश की हिफाज़त ही मेरा ईमान है,
मेरे वतन में ही बसती मेरी जान है,
भारत देश पर कुर्बान है मेरा सब कुछ,
मेरा देश ही मेरी असली पहचान है।
इंडिया की पहचान हो तुम, कश्मीर की जान हो तुम,
सरहद का अरमान हो तुम, दिल्ली का दिल हो तुम।
वन्दे मातरम्
सफल होने के लिए आपको अकेले चलना होगा।
— नेताजी सुभाष चंद्र बोस
लोग तो तब आपके साथ आते हैं जब आप सफल हो जाते हैं.
जिसे देश से प्यार नही है,
जीने का अधिकार नही है,
जीने को पशु भी जीते है,
क्या वह जीवन भार नही है।
आज जीत की रात पहरुए! सावधान रहना,
खुले देश के द्वार अचल दीपक समान रहना.
जन्म लिया जिस मिट्टी से उस मिट्टी की रक्षा करने में
यदि मिट्टी में भी मिलना पड़े तो तैयार हूं में।
इस देश के लिए शहीद होना कबूल है मुझे,
क्योंकि अखंड भारत बनाने का जूनून है मुझे।
कृष्ण या करीम की कुदरत अलग कोई नहीं,
अल्लाह या ईश्वर, तेरी सूरत अलग कोई नहीं.
जो देश के लिए शहीद हुए उनको मेरा सलाम है,
अपने खून से जिन कपड़ों को सींचा,
उन बहादुरों को मेरा सलाम है।
ऐ मातृभूमि तेरी जय हो, सदा विजय हो,
प्रत्येक भक्त तेरा, सुख-शांति-कांतिमय हो.
अपनी आज़ादी को हम हरगिज मिटा सकते नहीं,
सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नही |
नजारे नजर से कहने लगे, नयन से बड़ी कोई चीज नही,
तभी मेरे दिल ने आवाज दी, वतन से बड़ी कोई चीज नही।
कर जज्बे को बुलंद आवाज, तेरे पीछे खड़ी आवाम,
हर पत्ते को मार गिराएंगे, जो हमसे देश बंटवाएगें।
देशभक्ति मूल रूप से एक धारणा है
कि कोई देश इसलिए दुनिया में सबसे अच्छा है
क्योंकि आप वहां पैदा हुए थे |
देशभक्ति किसी दुष्ट व्यक्ति की आखिरी शरण है.
वतन की मोहब्बत हम में खुद को तपाये बैठे है,
हम मरेंगे तो वतन के लिए ये मौत से शर्त लगाये बैठे हैं।
मैं भारतीय हूँ और यह होना ही मेरे लिए पर्याप्त हैं.
कुछ तो बात है मेरे देश की मिट्टी में साहेब,
लोग सरहदे कूदकर आते है यहां दफन होने के लिए।
गुलाम बने इस देश को आजाद तुमने कराया है
सुरक्षित जीवन देकर तुमने कर्ज अपना चुकाया है
दिल से तुमको नमन हैं करते
ये आजाद वतन जो दिलाया है
जय हिन्दकर जज्बे को बुलंद ज
दिल में जुनून और आंखों में देशभक्ति रखता हूं,
दुश्मन की जान निकल जाए,
इसलिए आवाज में इतनी दम रखता हूं।
लिपट कर बदन कई तिरंगे में आज भी आते हैं,
यूँ ही नहीं दोस्तों हम ये पर्व मनाते हैं |
हम अपनी आजादी की कभी शाम ना होने देंगे,
अब इस सोने की चिड़िया को समशान ना होने देंगे,
जब तक बची है एक भी बूंद लहू की मेरी रगों में,
तब तक भारत माता का आंचल नीलाम ना होने देंगे।
भारत की फ़जाओं को सदा याद रहूँगा, आज़ाद था, आज़ाद हूँ, आज़ाद रहूँगा.
भारत का वीर जवान हूं में,
ना हिन्दू ना मुसलमान हूं में,
जख्मों से भरा सीना है मगर,
दुश्मन के लिए चट्टान हूं में।
वो हिन्दू नहीं सिख नहीं मुसलमानी नहीं,
जो इस देश का होकर भी हिन्दुस्तानी नहीं.
ये सिर्फ तीन रंग नही ये देश की शान है,
ये तिरंगा हमारे दिलों का स्वाभिमान है,
यही है गंगा यही हैं हिमालय यही हमारी जान है,
तीन रंगों में रंगा ये अपना प्यारा हिन्दुस्तान हैं।
लिपट कर कई बदन इस तिरंगे में आज भी आते हैं,
दोस्तों यूँ ही नहीं हम 15 अगस्त हुए 26 जनवरी मनाते हैं।
कुछ लोगों को लगता हैं हिन्दू ख़तरे में हैं,
कुछ लोगों को को लगता मुसलमान ख़तरे में हैं,
कभी धर्म का चश्मा उतार कर देखो दोस्तों,
तब पता चलेगा की हमारा हिंदुस्तान ख़तरे में हैं।
इतनी सी बात हवाओं को बताये रखना,
रौशनी होगी चिरागों को जलाये रखना,
लहू देकर की है जिसकी हिफाजत हमने,
ऐसे तिरंगे को हमेशा दिल में बसाये रखना।
मरने का हमें कोई गम नही लेकिन… ये खुदा,
जिस मिट्टी में मिलूँ वो मिट्टी हिन्दुस्तान की हो।
शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,
वतन पे मरने वालों का यही बाकी निशां होगा।
मुझे ना तन चाहिए, ना धन चाहिए
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए
जब तक जिन्दा रहूं, इस मातृ-भूमि के लिए
और जब मरुँ तो तिरंगा कफ़न चाहिये
जय हिन्द
देशभक्तों से ही देश की शान है,
देशभक्तों से ही देश का मान है,
हम उस देश के फूल हैं यारों,
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है।
लहराएगा तिरंगा अब सारे आसमान पर
भारत का ही नाम होगा सबकी जुबान पर
ले लेंगे उसकी जान या खेलेंगे अपनी जान पर
कोई जो उठाएगा आँख हिंदुस्तान पर
जय हिन्द
लिख रहा हूं मैं अजांम जिसका कल आगाज आयेगा,
मेरे लहू का हर एक कतरा इकंलाब लाऐगा
मैं रहूँ या ना रहूँ पर ये वादा है तुमसे मेरा कि,
मेरे बाद वतन पर मरने वालों का सैलाब आयेगा
जय हिन्द
देश के लिए मर मिटना कुबूल है हमें,
अखंड भारत के सपने का जूनून है हमें।
इस बात को हवाओं से बताये रखना,
रौशनी होगी बस चरागों को जलाये रखना,
हमने लहू देकर की है जिसकी हिफाजत,
उस तिरंगे को हमेशा अपने दिल में बसाये रखना।
बस ये बात हवाओं को बताये रखना,
रौशनी होगी चिरागों को जलाये रखना,
लहू देकर जिसकी हिफाज़त की शहीदों ने,
उस तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना।
ना हम भुले है ना यह ‘भारत’,
आपके बलिदान से है यह ‘हमारा भारत’.
जो अब तक खून ना खौला खून नही वह पानी हैं,
जो इस देश के काम ना आये वो बेकार जवानी हैं।
जो इस देश का करना नमन छोड़ दे,
उससे कह दो की मेरा वतन छोड़ दे,
जिसे उसका मजहब प्यारा है देश नहीं,
वो इस देश की मिट्टी में होना दफन छोड़ दे।
खुशनसीब है वो लोग जो वतन के काम आते हैं,
वतन पर मरकर भी ये लोग अमर हो जाते हैं,
सलाम करते हैं हम वतन पर मिटने वालों को,
उनकी वजह से ही हम चैन की सांस ले पाते हैं।
इस भारत देश के रखवाले हैं हम,
शेर के जैसे बड़े जिगर वाले हैं हम,
हम कभी मौत से नहीं डरते हैं,
मौत को तो अपनी बाँहों में पाले हैं हम।
रात होते ही आप नींद में खो जाते है,
सूरज ढलते ही वो तैनात हो जाते है.
चलो आज फिर से वो नजारा याद कर ले,
शहीदों के दिलों में थी जो ज्वाला उसे याद कर लें,
जिस कस्ती में सवार हो आजादी पहुंची थी किनारे पर,
उन देशभक्तों के खून की वह अविरल धारा याद कर ले।
खून से खेलेंगे होली अगर वतन मुश्किल में है,
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है,
देखना है जोर कितना बाजुए कातिल में है।
आजादी की सुलगी चिंगारी मेरे जश्न में हैं,
ज्वालाएं इन्कलाब की लिपटी मेरे बदन में हैं,
अब तो मौत भी आएगी तो सह लेंगे हँस के,
ख़ुशी है की मरने के बाद तिरंगा मेरे कफन में हैं।
देश के लिए प्यार है तो जताया करो, किसी का इन्तजार मत करो,
गर्व से बोलो जय हिन्द, अभिमान से कहो भारतीय है हम।
अपनी आज़ादी को हम हरगिज़ मिटा सकते नहीं,
सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं।
अनेकता में एकता ही इस देश की शान है,
इसीलिए तो मेरा भारत सबसे महान है।
उड़ जाती है मेरी नींद ये सोचकर,
कि सरहद पर दी गयीं जवानो की कुर्बानियां,
मेरी नींद के लिए थीं।
मत मर मिटो फसाद और दंगे पर,
मर मिटने का इतना ही शौक़ है तो मर मिट जाओ इस देश के तिरंगे पर.
Read Also: Best 150+ Rahat Indori Shayari in Hindi With Images.
खुशनसीब हैं वो जो वतन पर मिट जाते हैं,
मरकर भी वो लोग अमर हो जाते हैं,
करता हूँ उन्हें सलाम ए वतन पे मिटने वालों,
तुम्हारी हर साँस में तिरंगे का नसीब बसता है…
जय हिन्द
लौट ना सका वो घर को वापस वो कोई मुसाफिर नहीं मेरा एक फौजी भाई था |
देश से बड़ा कोई दूजा धर्म नहीं है,
लौट ना सका वो घर को वापस वो कोईदेश भक्ति से बड़ा दूजा कोई कर्म नहीं है.
मैं भारतवर्ष का हरदम अमिट सम्मान करता हूँ
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ।
जय हिन्द
रात होते ही आप नींद में खो जाते है,
सूरज ढलते ही वो तैनात हो जाते है।
शाम होते ही हम बिस्तर पर चले जाते हैं,
और सूरज ढलते ही वो सीमा पर तैनात हो जाते है।
जय हिन्द | जय हिन्द सेना
लड़े जंग वीरों की तरह, जब खून खौल फौलाद हुआ,
मरते दम तक डटे रहे वो, तब ही तो देश आजाद हुआ।
अपनी धरती अपना हैं ये वतन, मेरा है मेरा है ये वतन,
इस पर जो आॅंख उठाएगा, जिंदा दफना दिया जाएगा
मुझे जान से भी प्यारा है ये वतन।
दे सलामी इस तिरंगे को जिस से तेरी शान है,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब तक दिल में जान है।
We Hope You like this #Deshbhakti Quotes in hindi, #Deshbhakti Shayari in hindi, #Patriotic Quotes in Hindi, #Desh Bhakti Thoughts in Hindi, #Inspiring Desh Bhakti Shayari Status in Hindi Post. Do share it with your Friends & Family. For More Awesome Quotes & Shayari, Check DeepShayariQuotes Home Page.
ki garlib, fir nahi milte wo dil, jo ek baar tut jate hai…Kahani aksar unki…
Best 150+ "Woman Day, Happy Women'S Day, March 8Th Women'S Day, International Day Of Women'S,…
Best 150+ "Woman Day, Happy Women'S Day, March 8Th Women'S Day, International Day Of Women'S,…
Best 150+ "Happy Holi, Happy Holi Wish, Holi Festival Wishes, Holi Happy Holi, Holi Greetings…
Best 150+ "Happy Holi, Wishes Of Happy Holi, Wish Happy Holi, Happy Holi Wish In…
Best 150+ "Maha Shivratri, Maha Shivratri In Hindi, Maha Shivratri Wishes In Hindi, Shivratri Wishes…
This website uses cookies.