Funny Shayari in Hindi

Best Funny Hindi Shayari : शायरी एक प्रकार का Style है, जो एक आदमी को शब्दों के माध्यम से दिल के आधार से अपनी गहरी भावनाओं को व्यक्त करने में सक्षम बनाता है। आपको अंग्रेजी में बेस्ट फनी शायरी के सभी latest and updated collection मिलेंगे।

यदि आप सबसे अच्छी मजेदार हिन्दी शायरी प्राप्त करना चाहते हैं और इसे अपने दोस्तों के साथ साझा करना चाहते हैं तो हम आपके दोस्तों को मुस्कुराने के लिए शायरी का नवीनतम संग्रह प्रदान कर रहे हैं जैसे सबसे Comedy shyarai, Jokes shayari, Funny shayari for friends, Latest Funny english shayari,Funny english status, Funny sms और अजीब स्थिति। मुझे आशा है कि आपको यह Funny shayari hindi संग्रह पसंद आया होगा।

Funny Shayari in Hindi

न तू छत पे आती न मैं दीवाना होता,
न तू पत्थर मारती न मैं काना होता।
जिनको हम चुनते हैं वो ही हमें धुनते हैं,
चाहे बीवी हो या नेता दोनों कहाँ सुनते हैं..!!
मैंने चाहा तुझे अबला समझ कर,
तेरे बाप ने पीट दिया मुझे तबला समझ कर..!!
जब तिरछी नजरों से उन्होंने हमको देखा,
तो हम मदहोश हो गए
जब पता लगा उनकी नज़रें ही तिरछी हैं
तो हम बेहोश हो गए।
"आँखों में आँसू चेहरे पे हँसी है,
सांसों में आहें दिल में बेबसी है,
पहले क्यूँ नहीं बताया यार,
😆 के दरवाजे में तेरी ऊँगली फसी है..!!"
इस दुनिया में लाखों लोग रहते हैं
कोई हँसता है तो कोई रोता है
पर सबसे सुखी वही होता है
जो शाम को दो पैग मार के सोता है.

Funny Shayari for friends in Hindi

कहते हैं कि इश्क में नींद उड़ जाती है,
कोई हमसे भी इश्क करे, कमबख्त नींद बहुत आती है
बागों के सारे फूल गिर जातें है जब तू आती है,
अंधी है क्या देख कर चला कर गमलो से क्यों टकराती है।
ख़त लिखता हूँ खून से स्याही ना समझना,
किसी 🤕मरीज़ का सैंपल आया था मेरा न समझना
सितम ढाने की भी हद होती है
पास ना आने और रूठ जाने की भी हद होती है
एक डेट तो कर ले जालिम 😆 😀
पैसा बचाने की भी हद होती है…!!! 😎 🙂
मेरे दोस्त तुम भी करा करो श्यायरी
तुम्हारा भी नाम होगा
जब तुमपर भी पड़ेंगे अंडे और टमाटर
तो शाम की सब्जी का इंतजाम होगा
अर्ज किया है .............
मुस्कान तो खूबसूरत लड़की की एक अदा है ....
और जो उसे प्यार समझे ...???
वह सबसे बड़ा गधा है ....!!!!!

Funny Shayari on love

मुहब्बत ना सही मुकदमा ही कर दे
तारीख दर तारीख मुलाकात तो होगी…!!! 😆 😀
उसने कहा मेरे दिल में तेरे लिए कोई जगह नहीं
मैंने कहा दीमाग में रख लो वह तो खाली है
इस कदर उधार ले-ले कर खाया है हमने कि
दुकानदार भी हमारी जिंदगी की दुआ करते हैं
इस गर्मी की वजह से हालात ऐसे हो गये हैं
कि आजकल तजुरबा लिखा हुआ भी पढ़ने में तरबूजा ही आता है
आधियों से कहो औकात में रहें
यहाँ जरा सा तार हिल जाने से
बिज़ली चली जाती है
मोहब्बत हमने उसी दिन छोड़ दी थी ग़ालिब…
जब उसने कहा था कि..........
पप्पियों के पैसे अलग और झप्पियों के अलग.

Funny Shayari to impress a girl

कभी तो आएगी बेवफा मेरी कब्र पर
टांग पकड़ कर अंदर ना खींच लिया तो कहना
आपकी सूरत मेरे दिल में ऐसे बस गयी है
जैसे छोटे से दरवाजे में भैंस फंस गयी है..।
तेरी इन आँखों में कोई गहरा राज है,
मैं जानता हूँ तेरे को “वहीं” पर खाज है...!!!!
DEEP SHAYAR

Recent Posts

Happy Ganesh Chaturthi 2025: Best Messages, Quotes, Wishes, Images, Photos and Greetings to share on Vinayaka Chaturthi

This Happy Ganesh Chaturthi 2025, let us honor the strength, courage, and blessings of Lord…

6 days ago

150+ Best International Women Days Wishes, Messages, Quotes, Images and Greetings to share with your Mom

Best 150+ "Woman Day, Happy Women'S Day, March 8Th Women'S Day, International Day Of Women'S,…

1 year ago

50+ Best Holi Wishes, Messages, Quotes, Images and Greetings to share with friends and family

Best 150+ "Happy Holi, Happy Holi Wish, Holi Festival Wishes, Holi Happy Holi, Holi Greetings…

1 year ago

This website uses cookies.