Other Quotes & Shayari

Best 150+ Maa shayari in Hindi l Shayari for mom l Maa par shayari in Hindi l

Latest Maa shayari in Hindi ll Maa par shayari in hindi ll Maa pe shayari in Hindi ll Shayari on mom ll Shayari for mom in Hindi ll माँ पर शायरी ll Mother day shayari in Hindi ll Mother’s day Sms ll माँ के लिए शायरी. Share it on whatsapp, Facebook, Instagram.

लेटेस्ट माँ शायरी इन हिंदी ll माँ पर शायरी हिंदी में माँ पर शायरी हिंदी में माँ पर शायरी हिंदी में माँ के लिए शायरी माँ पर शायरी l मातृ दिवस शायरी हिंदी में ll मातृ दिवस एसएमएस माँ माँ के लिए शायरी। इसे व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर शेयर करें।

Hello friends, in today’s article we have brought the best collection of Maa shayari in Hindi for you guys. If you are also searching for माँ के लिए शायरी on the internet then you have come to the right website, our best collection of Shayari on Mom in Hindi is available in this article and we sincerely hope that these quotes are available to you guys.

नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आप लोगों के लिए मां शायरी का बेहतरीन कलेक्शन हिंदी में लेकर आए हैं। अगर आप भी इंटरनेट पर माँ के लिए शायरी खोज रहे हैं तो आप सही वेबसाइट पर आए हैं, माँ पर हिंदी में शायरी का हमारा सबसे अच्छा संग्रह इस लेख में उपलब्ध है और हमें पूरी उम्मीद है कि ये उद्धरण आप लोगों के लिए उपलब्ध हैं।

Do Checkout Our Pinterest Page for Awesome Shayari & Quotes Images.

Maa Shayari in Hindi

लबों पे उसके कभी बद्दुआ नहीं होती
बस एक मां है जो मुझसे ख़फ़ा नहीं होती
किसी को घर मिला, किसी के हिस्से में दुकान आई
मैं घर में सबसे छोटा था मेरे हिस्से में मां आई
जब जब कागज पर लिखा मैंने मां का नाम,
कलम अदब से बोल उठी हो गए चारों धाम।
एक मुद्दत हुई मेरी मां नहीं सोई ...तबिश!!!
मैंने एक बार कहा था कि मुझे डर लगता है
चलती फिरती आंखों से अजां देखी है,
मैंने जन्नत तो नहीं देखी लेकिन मां देखी है।
ना जाने माँ क्या मिलाया करती हैं आटे में
ये घर जैसी रोटियाँ और कहीं मिलती नहीं

Maa par Shayari in Hindi

इस तरह मेरे गुनाहों को वो धो देती है
माँ बहुत ग़ुस्से में होती है तो रो देती है
मैं रात भर जन्नत की सैर करता रहा यारों
सुबह आँख खुली तो सर माँ के कदमों में था
ना आसमां होता, ना जमीं होती,
अगर मां तुम ना होती।
जिसके होने से मैं खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ,
में खुदा से पहले मेरी माँ को जानता हूँ।
किसी भी ​मुश्किल का अब किसी को हल नहीं मिलता
​शायद अब घर से कोई माँ के पैर छूकर नहीं निकलता
घर में धन, दौलत, हीरे, जवाहरात सब आए,
लेकिन जब घर में मां आई तब खुशियां आई।

Maa Pe Shayari in Hindi

जमाने ने इतने सितम दिए की रूह पर भी जख्म लग गया,
मां ने सर पर हाथ रख दिया तो मरहम लग गया।
खूबसूरती की इंतहा बेपनाह देखी
जब मैंने मुस्कराती हुई माँ देखी.
हर घड़ी दौलत कमाने में इस तरह मशरूफ रहा मैं,
पास बैठी अनमोल मां को भूल गया मैं।
हर गली, हर शहर, हर देश-विदेश देखा,
लेकिन मां तेरे जैसा प्यार कहीं नहीं देखा।
सख्त राहों में भी आसान सफर लगता है,
यह मेरी मां की दुआओं का असर लगता है।
हर मंदिर, हर मस्जिद और हर चौखट पर माथा टेका,
दुआ तो तब कबूल हुई जब मां के पैरों में माथा टेका।

shayari for mom

हालात बुरे थे मगर अमीर बना कर रखती थी,
हम गरीब थे यह बस हमारी मां जानती थी।
माँ खुद भूखी होती है, मुझे खिलाती है,
खुद दुःखी होती है, मुझे चेन की नींद सुलाती है।
कहीं भी चला जाऊं, दिल बेचैन रहता है,
जब घर जाता हूं तो माँ के आंचल में ही सुकून मिलता है।
जो सब पर कृपा करे उसे ईश्वर कहते है,
जो ईश्वर को भी जन्म दें उसे मां कहते है।
मां तेरे एहसास की खुशबू हमेशा ताजा रहती है,
तेरी रहमत की बारिश से मुरादें भीग जाती है।
पैसो से सब कुछ मिलता है पर,
माँ जैसा प्यार कही नही मिलता।

shayari on mom

रूह के रिश्तो की यह गहराइयां तो देखिए,
चोट लगती है हमें और दर्द मां को होता है।
तकिए बदले हमने बेशुमार, लेकिन तकिए हमें सुलाते नहीं,
बेखबर थे हम कि तकिए में मां की गोद को तलाशते नहीं।
कभी चाउमीन, कभी मैगी, कभी पीजा खाया लेकिन,
जब मां के हाथ की रोटी खायी तब ही पेट भर पाया।
जब दवा काम नहीं आती है,
तब माँ की दुआ काम आती है।
हम खुशियों में मां को भले ही भूल जाए,
जब मुसीबत आ जाए तो याद आती है मां।
माँ तेरे दूध का हक मुझसे अदा क्या होगा!
तू है नाराज ती खुश मुझसे खुदा क्या होगा!

माँ पर शायरी

सीधा साधा भोला भाला में ही सबसे अच्छा हूँ
कितना भी हो जाऊ बड़ा
माँ में आज भी तेरा छोटा बच्चा हूँ।
मुश्किल घड़ी में ना पैसा काम आया,
ना रिश्तेदार काम आये,
आँख बंद की तो सिर्फ मां याद आयी।
भटकती हुई राहों की धूल था मैं
जब मां के चरणों को छुआ तो
चमकता हुआ सितारा बन गया।
उम्र भर खाली यूं ही मकान हमने रहने दिया,
तुम गए तो दूसरे को कभी यहां रहने ना दिया,
मैंने कल सब चाहतों की किताबे फाड़ दी,
सिर्फ एक कागज पर लिखा मां रहने दिया।
रब से करू दुआ बार-बार
हर जन्म मिले मुझे माँ का प्यार
खुदा कबूल करे मेरी मन्नत
फिर से देना मुझे माँ के आंचल की जन्नत।
माँ की अजमत से अच्छा जाम क्या होगा,
माँ की खिदमत से अच्छा काम क्या होगा,
खुदा ने रख दी हो जिस के कदमो में जन्नत,
सोचो उसके सर का मुकाम क्या होगा।

माँ के लिए शायरी

जो शिक्षा का ज्ञान दे उसे शिक्षक कहते है,
और जो खुशियों का वरदान दे उसे मां कहते है।
पहाड़ो जैसे सदमे झेलती है उम्र भर लेकिन,
बस इक औलाद के सितम से माँ टूट जाती है।
गिन लेती है दिन बगैर मेरे गुजारें है कितने,
भला कैसे कह दूं कि माँ अनपढ़ है मेरी।
बर्तन माज कर माँ चार बेटो को पाल लेती है,
लेकिन चार बेटो से माँ को दो वक्त की रोटी नही दी जाती।
मां तो वो है जो अगर खुश होकर सर पर हाथ रख दे,
तो दुश्मन तो क्या काल भी घबरा जाए।
भीड़ में भी सीने से लगा के दूध पिला देती है
बच्चा अगर भूखा हो तो माँ शर्म को भुला देती है।

Mother day shayari in Hindi

न तेरे हिस्से आयी न मेरे हिस्से आयी,
माँ जिसके जीवन में आयी उसने जन्नत पायी।
जब नींद नहीं आती,
तब मां की लोरी याद आती है।
खाली पड़ा था मकान मेरा,
जब माँ घर आयी तो घर बना।
मां कहती नहीं लेकिन सब कुछ समझती है,
दिल की और जुबां की दोनों भाषा समझती है।
मेरी हर कोशिश को खुदा सफल कर देता है
मेरी माँ का होना मुझे मुकम्मल कर देता है।
तन्हाई क्या होती उस माँ से पूछो,
जिसका बेटा घर लोट कर नही आया।

Mom Shayari in Hindi

अगर हम शब्द है तो वो पूरी भाषा है
माँ की बस यही परिभाषा है।
दूसरों की गोदी में जाता हूँ रो अन्जान हो जाता हूँ
माँ नहीं होती है तब अपने ही घर में मेहमान हो जाता हूँ।
उसको जब भी देखता हूँ मेरी मन्नत पूरी हो जाती है
उसमे, उससे, उसपर, ही मेरी दुनिया पूरी हो जाती है।
किसी ने भगवन को माना तो किसी ने अल्लाह लिखा
मैने कलम उठाई अदब से और सबसे पहले माँ लिखा।
लोग चले है जन्नत को पाने
अरे उन बेख़बरों को बता दो की माँ घर पर ही है।
सब ने कहा अच्छे से जाना लेकिन
मेरी माँ ने कहा बेटा जल्दी घर बापस आना।

Maa par Shayari for Status

यु तो ज्यादा पड़ी लिखी नहीं है
मेरी माँ मगर फिर भी वो मेरा चेहरा पढ़ लेती है
जमाना बहुत कोशिश करता है मुझे गिराने की
मगर गिरने से पहले ही मेरी माँ मुझे पकड़ लेती है।
ज़िन्दगी की हर ख़ुशी मिल जाती है
जो चाहो वो मंज़िल मिल जाती है
यु तो मिल जाता है ज़िन्दगी में सब कुछ
पर माँ से बड़ी प्रेमिका नहीं मिल पति इस दुनिया में।
आँखे खोलू तोह चेहरा माँ का हो,
आँखे बंद हो तो सपना माँ का हो,
में मर भी जाऊ तोह कोई गम नहीं
बस कफ़न मिले तोह दुपट्टा मेरी माँ का हो।
अपने माँ बाप की गुलामी करने वाला इंसान
दुनिया का सबसे बड़ा बादशाह होता है।
मुझे मौत से इतना दर नहीं लगता जितना दर
मुझे माँ के बिना इस दुनिया में लगता है।
मेरे रोने से जिसे ज्यादा तकलीफ होती है
वो कोई और नहीं है मेरी माँ है।

Mother's day Sms

दम तोड़ देती है माँ – बाप की ममता
जब बच्चे कहते हैं की तुमने किया हमारे लिए।
एक मैडल माँ को भी मिलना चाहिए
उनकी लाइफ में कभी हॉलिडे नहीं होता।
माँ तो माँ होती है उन्हें पता चल ही जाता है
के आँखे रोने से लाल है या सोने से।
इससे बड़ा प्यार कोई हो तो बताना,
मैने माँ को मेरे खातिर
पापा की जेब से पैसे चुराते देखा है।
जिस माँ – बाप की बाते आज तुम्हे चुभती है
देखना एक दिन उसी माँ बाप की ख़ामोशी
तुम्हे बहुत रुलायेगी।
कौन सी है वो चीज़
जो यहाँ नहीं मिलती,
सब कुछ मिल जाता है पर माँ नहीं मिलती।

We Hope You like this ” Maa Shayari in Hindi, Maa par Shayari in Hindi, Maa Pe Shayari in Hindi, shayari for mom, shayari on mom, माँ पर शायरी, माँ के लिए शायरी, Mother day shayari in Hindi, Mom Shayari in Hindi, Maa par Shayari for Status, Mother’s day SMS ” Post. Do share it with your Friends & Family. For More Awesome Quotes & Shayari, Check DeepShayariQuotes Home Page.

DEEP SHAYAR

Share
Published by
DEEP SHAYAR

Recent Posts

Open Mic Poetry & Shayari

ki garlib, fir nahi milte wo dil, jo ek baar tut jate hai…Kahani aksar unki…

2 weeks ago

150+ Best International Women Days Wishes, Messages, Quotes, Images and Greetings to share with your Mom

Best 150+ "Woman Day, Happy Women'S Day, March 8Th Women'S Day, International Day Of Women'S,…

9 months ago

50+ Best Holi Wishes, Messages, Quotes, Images and Greetings to share with friends and family

Best 150+ "Happy Holi, Happy Holi Wish, Holi Festival Wishes, Holi Happy Holi, Holi Greetings…

9 months ago

This website uses cookies.