Best 150+ Murshad Shayari in Hindi | Murshad Shayari in Hindi, Murhad Bewafa Shayari And Status, Murshad love Shayari, Murshad Sad Shayari Status, Murshad Alone Status Hindi, Murshad Shayari: Facebook and WhatsApp Status, Murshad Meaning in Shayari to share with your friends. We will provide you with the best and most unique Murshad Shayari in Hindi.
दोस्तों आज मैं आप के लिए मुरशद शायरी लेकर आया हु , आपने ऐसी शायरी सोशल मीडिया पर सुनी होगी जिसमें शायरी के बीच मुर्शद लफ्ज़ का इस्तेमाल किया जाता है | शायरी में मुर्शद का मतलब किसी व्यक्ति से होता है, मुर्शद का मतलब होता है रास्ता दिखाने वाला व्यक्ति या फिर गुरु, पीर।
हम उम्मीद करते है की ये पोस्ट आपको अच्छा लगेगा और आप इसे अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करेंगे।
Do check out our Pinterest Profile for Awesome Shayari & Quotes Images.
मुर्शीद निकले हैं वो लोग मेरी शख्सियत बिगाड़ने,
किरदार जिनके खुद मरम्मत मांग रहे हैं।
मुर्शीद हमें सिंगल नहीं मरना,
मुर्शीद हमें भी जानू चाहिए।
के जिसके लफ़्ज़ों में तुम्हें अपना अक्स मिले
मुरशद बहुत मुश्किल है तुम्हें ऐसा शक्स मिले
मुर्शद उसे कहना के तुम्हारी याद आती है,
मुर्शद और उसे ये भी कहना के हम रो पड़ते हैं।
बात दिल पर
आ बनी थी मुर्शद
और वो दिल
तोड़ना चाहते थे |
मोहब्बत कैद है, इस कैद के आदि ना बन जाना
मुरशद सलाखें टूट जाएं तो रिहाई मार देती है
मुरशद हाल सुनना मुश्किल है,
इसलिए शेर सुनता रहता हूं।
इश्क़ जिंदा भी छोड़ देता है मुरशद,
मैं तुम्हे अपनी मिसाल देता हूं।
सुना है ईद आने वाली है, यानि सब ख़ुशियाँ मनाएंगे
मुरशद तेरे ठुकराए हुए हम, बताओ ना? किधर जाएंगे
मोहब्बत वाजिब थी हम पर हम ने कर डाली मुर्शिद,
वफ़ा फ़र्ज़ है तुम पर देखते हैं अदा करते हो या कजा़
कभी रूबरू तक
नहीं हुए थे उनसे मुर्शद
तो बात दिल की
कैसे बताते उन्हें |
तुझको मेरी ना मुझको तेरी खबर मिली
मुरशद ईद इस बार भी दबे पांव गुज़र गयी
देखता हूं अब तेरी याद कैसे आती है,
मुरशिद से अभी ताबीज बनवा कर आ रहा हूं।
मुर्शीद वफा की बातें सिर्फ खयालों में रहने दो,
मुर्शीद ये इश्क़ मोहब्बत किताबों में रहने दो।
के उनकी थी ना खता हम गलत समझ बैठे
मुरशद वो मोहब्बत से बात करते थे हम मोहब्बत समझ बैठे
मैं तो बस कश्ती थी मुर्शद
किनारे पर कोई और थी।
जिसकी ख्वाहिश
होती है हमें मुर्शद
वो शख़्स हमें
मिलता क्यूँ नहीं |
उनकी तलाश में हम अपना दिल बेचने निकले थे
मुर्शद, खरीददार ऐसा मिला दर्द भी दे गया ओर दिल भी ले गया
दुश्मनी उसकी तबियत में रची है मुर्शद,
कोई चिंगारी जहाँ देखी हवा दी उसने।
हमें कोई तरकीब बताए
आप मुस्कराने की मुर्शद
उनके जाने से
हम हंसना भूल गए है |
के तू उतना कर ही नहीं सकता था मुझे
मुर्शद, जितना खुद को बर्बाद किया मैंने
क्या हम भी जन्नत मे जायेंगे मुर्शीद,
हम तो हर जगह से ठुकराये हुए हैं।
वो तो अब पास
भी नहीं आते मुर्शद
ना जाने पास
किसके अब जाने लगे है |
के कहाँ पूरी होती हैं दिल की सभी ख्वाहिशें
मुर्शद, बारिश भी हो, यार भी हो फिर पास भी हो
उम्र कच्ची हो ज़हन बूढ़ा हो जाये
मुर्शीद ऐसी जवानी का दुख समझते हो।
हम समझाते तो
समझाते कैसे मुर्शद
वो कुछ सुनना
ही नहीं चाहते थे |
Read Also:-
वो कहता था मुझे पसंद है मुस्कुराहट तेरी
हाय मुर्शद, फिर ले गया छीन कर
उस लड़के का दुख भला तुम क्या समझोगे मुर्शीद,
जिसे मोहब्बत घेर ले और वो बेरोजगार हो।
इक उमर बीत गई
पूरी की पूरी मुर्शद
उन्हें देखने की खवाहिश
मगर अधूरी ही रही |
मुर्शद घुटनों पर बैठ कर करते हैं इबादत
ओर दुआ पूरी होते ही पीर बदल लेते हैं
ओर जिस्म से खेल कर मोहब्बत के नाम पर
हाय मुर्शद मेरे शहर के रांझे, हीर बदल लेते हैं
मोहब्बत तो मेरी भी मुकम्मल हो सकती थीं मुर्शीद,
पर अफसोस वो शाकाहारी थी और मैं मुर्गाहरी।
हमें भी हुई थी
मुर्शद मोहब्बत किसी से
हम भी तड़पे थे
इक शख़्स के लिए |
के रात भी गुज़र गयी, उम्मीद का सूरज डूब गया
वादा करके जाने वाला मुर्शद, लौट कर आना भूल गया
खैर अब कोई नही खैरियत पूछने वाला,
मुर्शिद जहाँ रहे मेरे चाहने वाले ख़ुश रहे।
वो जो कभी हमसे
मोहब्बत करते थे मुर्शद
वो हम पर
हँसते है अब |
मुर्शद वो जब मिला था मुझको, तो लगता था कभी बिछडेगा नहीं
लेकिन वो तो बिछड़ गया, मैंने बोला ना मुझे लगता था
उफ्फ वो तेरे नाम का पासवर्ड रखना,
सुना है इश्क़ में पागलपन कहलाता है।
उन्हें हँसते हुए
देखा मुर्शद
हम रोक ना पाए खुद को
हमारी भी हंसी निकल पड़ी |
मुर्शद एक चेहरे से उतरती हैं निकाब कितनी
लोग कितने हमें एक शक्स में मिल जाते हैं
हाय मुर्शद इस बार वक़्त बदलेगा तो पूछूंगा उसे
तुम बदलते हो तो क्यों लोग बदल जाते हैं
बस एक मोड़ ग़लत मुड़ गया था मुर्शिद,
फ़िर ना रास्ते मिले औऱ ना ही घर आया।
वो जब
उनका हाथ छूटा था
यूं लगा
कुछ टुटा था मुर्शद |
तूने हमेशा आने में देर कर दी
मुर्शद, मैंने हमेशा अपनी घड़ी को खराब समझा
हर बात पे जो कर लेते है ऐतबार आप का मुर्शिद,
हमारी मोहब्बत को हमारी बेकफूफी ना समझो।
हर किसी से इश्क़
कहाँ होता है मुर्शद
इश्क़ उन्हीं से होता है
जो नसीब में नहै होते |
वो मुझे छोड़ कर चला गया मुर्शद
उसे किसीने मजबूर किया होगा
चेहरे से कहा पता चलता है मुर्शिद,
कौन अपने अंदर कितना दर्द रखता है।
ऐसा है रिश्ता
तेरा मेरा
तू है मुर्शिद
मैं हु मुरीद तेरा |
यह जो तुम इश्क़ में करते हो हिसाब किताब
मुर्शद हम जो करने बैठे तो तुम्हें खरीद लेंगे
तुम मेरे दिल की उस गली में रहते हो मुर्शिद,
जहाँ पहला घर खुदा का है।
पहले लगता था कि
तुम ही दुनिया हो मुर्शीद
और अब लगता है
कि तुम भी दुनिया हो |
मुझसे मोहब्बत पर मश्वरे मांगते हैं लोग
हाय मुर्शद, तेरा इश्क़ कुछ इस तरह से तजर्बे दे गया मुझे
सीखा ही तो रही है ज़िंदगी आहिस्ता आहिस्ता मुर्शिद
जाने क्यो लोग नीद की गोलियां क्यो लेते है।
हम हर जगह से
ठुकराये गए हैं,
मुर्शिद ! क्या हम भी
जन्नत में जाएंगे ?
के ना चाहते हुए भी इश्क़ दीवाना बना लेता है
मुर्शद, खुदा दिल तो देता है मगर धड़कन किसी ओर को बना देता है |
मोहब्बत का मज़ा तब आता है मुर्शिद,
जब एक उदास हो औऱ दूसरे पर क़ायामत आ जाएं।
नहीं मिलता वक्त
साथ गुजारने को..
“मुर्शिद” हम दोनो एक ही फलक
के सूरज चांद है |
हमें कमरों में नहीं किताबों में उतारो
हाए मुर्शद हम मोहब्बत के मारे हुए हैं |
जाओ मुर्शिद तुम्हे इजाज़त है रूको,
जाते जाते सब दरवाज़े बंद कर जाना।
उसे लिखा गया
किसी और के नसीब में मुर्शद
वो शख़्स जिसे दुआओं में
मैंने माँगा था |
मुर्शद बातें उनकी ऐसी के वफ़ा पे खत्म
जब निभाने की बात आई वो मजबूर निकले |
रोज़ जी भर कर आपको देखतें ही होंगे मुर्शिद,
आपके घर बालो की क्या ही बात हैं।
Read Also: 150+ Best Promise Day Wishes in Hindi.
हम तो अकेले थे
अकेले हैं मुर्शिद तुमने
छोड़ कर कोई कमाल
थोड़ी ना किया है |
बस एक मोड़ गलत मुड़ गया था मुर्शद
फिर ना रास्ता मिला, ना ही घर आया |
सारी दुनिया की मोहब्बत से किनारा करके मुर्शिद,
हमने खुद को रखा है तुम्हारा करके।
भरोसा तो जिंदगी
का भी नहीं मुर्शिद
और तुम इंसानो
पर कर लेते हो |
हम जैसे बेकार लोग, के हम जैसे बेकार लोग
मुर्शद रूठ भी जाएं तो कोई मनाने नहीं आता |
सुना था फ़रिश्ते जान लेते है मुर्शिद,
खैर छोड़ो अब तो इंसान लेते है।
यह तो परिंदों की
मासूमियत है मुर्शिद
वरना दूसरों के घरों में
अब यु कौन आता जाता है |
के काश कोई ऐसा हो, जो गले लगा कर कहे
मुर्शद, रोया ना कर तेरे रोने से मुझे भी दर्द होता है |
अपनी अच्छाई पर
भरोसा रखो मुर्शिद
की जो उसने तुमको खोया है
वो एक दिन जरूर रोयेगा |
We Hope You like this ” Murshad Shayari in Hindi, Murhad Bewafa Shayari And Status, Murshad love shayari, Murshad Sad Shayari Status, Murshad Alone Status Hindi, Murshad Shayari: Facebook and WhatsApp Status, Murshad Meaning in Shayari ” Post. Do share it with your Friends & Family. For More Awesome Quotes & Shayari, Check DeepShayariQuotes Home Page.
ki garlib, fir nahi milte wo dil, jo ek baar tut jate hai…Kahani aksar unki…
Best 150+ "Woman Day, Happy Women'S Day, March 8Th Women'S Day, International Day Of Women'S,…
Best 150+ "Woman Day, Happy Women'S Day, March 8Th Women'S Day, International Day Of Women'S,…
Best 150+ "Happy Holi, Happy Holi Wish, Holi Festival Wishes, Holi Happy Holi, Holi Greetings…
Best 150+ "Happy Holi, Wishes Of Happy Holi, Wish Happy Holi, Happy Holi Wish In…
Best 150+ "Maha Shivratri, Maha Shivratri In Hindi, Maha Shivratri Wishes In Hindi, Shivratri Wishes…
This website uses cookies.