Latest Sad Status life in Hindi ll Sad Status life ll sad status of life ll life quotes in hindi sad ll sad life status. Share it on Whatsapp, Facebook, and Instagram.
Hello friends, in today’s article we have brought the best collection of Sad status life in Hindi for you guys. If you are also searching for Sad life status in Hindi on the internet then you have come to the right website, our best collection of Shayari on life quotes in hindi sad is available in this article and we sincerely hope that these quotes are available to you guys.
Sad Status Life in Hindi with Image
सब अपने से लगते हैं लेकिन, सिर्फ बातों से..! उसने वादे तो बहुत किए पर निभाया एक भी नही एक समय बाद, जिंदगी में किसी से शिकायत नही रहती। जब बदलना था तो मुझे चाहा क्यूं था। समझ नही आ रहा दर्द में जिंदगी है या जिंदगी में दर्द। तुमसे गुस्सा होकर भी तुम्हे ही ढूंढा करता हूं !
Sad Status Life
जो दर्द दिखते नही वो दुखते बहुत हैं! दिल चाहे कितना भी तकलीफ मे हो तकलीफ देने वाला दिल में ही रहता है। फिक्र इस बात की नही कि वो बदल गए इस बात की है हम नही बदल पाते..! खो देते हैं… फिर खोजा करते हैं यही खेल लोग जिंदगी भर खेला करते हैं… कभी सोचा न था इतनी जल्दी खत्म कर दोगे रिश्ता हमसे मिले तो यूं थे जैसे सदियों साथ निभाओगे। बहुत तकलीफ देते हैं वो जख्म जो बिना कसूर के मिले हों
sad status of life
बहुत दिनों बाद आज मेरा दिल ये सोचकर रो दिया, ऐसा क्या पाना था मुझे जो मैने खुद को ही खो दिया। जाने वाले कभी नही आते, जाने वालों की बस याद आती है। जितनी भीड़ बढ़ रही है जमाने में… लोग उतने ही अकेले होते जा रहे हैं..! तमन्ना थी, कि कोई टूटकर चाहे हमे। मगर हम खुद ही टूट गए किसी को चाहते चाहते। नसीब से ज्यादा भरोसा तुम पर किया, फिर भी नसीब इतना नही बदला जितना तुम बदल गए। अगर नसीब खराब हो तो रास्ते में पड़े पत्थर भी गहरी चोट देते हैं..!
sad status for life
ये दिल भी उसी पर मरता है जो हमारी कदर नही करता..! सता ले ऐ जिंदगी चाहे जितना सताना है, मुझे कौनसा इस दुनिया में दुबारा आना है!! थककर मुस्कुरा देता हूं जब रोया नही जाता… सांसे किसी का इंतजार नही करती चलती हैं या चली जाती हैं.. किसी को अपनी जान से ज्यादा चाहने का इनाम दर्द और आंसू के अलावा कुछ नही मिलता। अजीब लोग हैं इस दुनिया में, खुशियाँ छीनकर कहते हैं खुश रहा करो
life quotes in hindi sad
तू और तेरे वादे दोनों ही झूठे निकले। कुछ मजबूत रिश्ते बड़ी खामोशी से बिखर जाते हैं। मैं नाराज़ नहीं हूं तुम से पर दिल दुखा है मेरा… कोई कितना भी खास हो बदल ही जाता है।। बुरे नही हैं हम, बस सबको अच्छे नही लगते..! खुद का दर्द खुद से ज्यादा कोई नही समझ सकता..!
sad life status
वक्त और अपने जब दोनो एक साथ चोट पहुंचाए तो इंसान बाहर से ही नही अंदर से भी टूट जाता है। उदास कर देती है हर रोज ये शाम ऐसा लगता है जैसे कोई भूल रहा है धीरे-धीरे। पता तो मुझे भी था कि लोग बदल जाते हैं पर मैने तुम्हे उन लोगों में गिना ही नही था। किस बात की सजा दे रहे हो, प्यार किया इसलिए या बहुत ज्यादा किया इसलिए.!! तुम्हे पाने की तमन्ना, और तुम्हे खोने का डर, दोनों अब खत्म होने लगे हैं! हम अधूरे लोग हैं, हमारी ना नीद पूरी होती है, ना ख्वाब !!
sad life status download
वक्त सब कुछ छीन लेता है खैर मेरी तो सिर्फ मुस्कुराहट थी। जिंदगी में कुछ जख्म ऐसे होते हैं जो कभी नही भरते, बस इंसान उन्हे छुपाने का हुनर सीख जाता है। सारे ज़माने में बट गया वक्त उनका हमारे हिस्से में सिर्फ़ बहाने आए… नही चाहिए किसी की झूठी हमदर्दी, हम खुश हैं अपनी तकलीफों के साथ। वो जिंदगी भी मौत से कम नही है अगर दिल में रहने वाले जिंदगी में नही हैं। खामोशियां बेवजह नही होती.. कुछ दर्द आवाज छीन लिया करते हैं।
sad life status with image
वक्त आपको बता देता है कि लोग क्या थे और आप क्या समझते थे जिंदगी में जो खास होते हैं, वो कुछ पलों के लिए ही पास होते हैं..! हमेशा याद रहेगा ये दौर हमको, क्या खूब तरसे जिंदगी में एक शख्स के लिए !! ये इश्क है जनाब यहां इंसान निखरता भी कमाल का है और बिखरता भी कमाल का है। सब कुछ देकर भी तू… ऐ जिन्दगी… कुछ ना कुछ… कमी रख ही देती है..!! अब कहना ही छोड़ दिया मैंने कि तुम मुझसे बात करो, जब मेरे रोने से तुम्हे कोई फर्क नही पड़ता, तो मेरे होने या ना होने से क्या फर्क पड़ेगा..
Sad life quotes in hindi
जिंदगी में कभी कभी बहुत कुछ एक साथ बिखर जाता है , रिश्ते भी, सपने भी और अपने भी ! बहुत मजबूत थे हम मगर वो कहते हैं ना मोहब्बत अच्छे-अच्छों को रुला देती है। छोड़ो ना यार!! क्या रखा है सुनने और सुनाने में,, किसी ने कसर नही छोड़ी दिल दुखाने में.. खुद ही रोये और रो कर चुप हो गए, ये सोचकर कि आज कोई अपना होता तो रोने ना देता। इंसान की सबसे बड़ी हार तब हो जाती है, जब उसे पता चलता है की जिसे हम अपना सब कुछ समझते हैं… उसके लिए हम कुछ भी नही हैं… कभी कभी किसी के शब्द इतने चुभ जाते हैं कि हम चुप से हो जाते हैं,, और सोचते हैं, क्या हम इतने बुरे हैं!
sad status for life in Hindi
गुजरती है जो दिल पर वो जुबा पर लाकर क्या होगा समझकर जो ना समझे.. उसको समझाकर भी क्या होगा! जिंदगी ने सवाल बदल डाले, वक्त ने हालात बदल डाले, हम तो आज भी वही है जो कल थे, बस लोगों ने अपने जवाब बदल डाले। छोटी छोटी बातों से दिल तोड़ देते हो ! जब चाहा बात किया,, जब चाहा छोड़ देते हो !! सीधे सीधे जहर दे दो लेकिन किसी को झूठी कसम झूठा प्यार और झूठा भरोसा और झूठी तसल्ली मत देना। कभी सोचा नही था की, इतनी जल्दी रिश्ता खत्म होगा,, मिले तो कुछ ऐसे थे जैसे, की सदियों तक साथ निभाओगे।। तुम्हारी खुशी के लिए, तुमसे बात करना छोड़ा है.. कहीं ये मत सोचना कि, हमें कोई और मिल गया..