Happy Holi Wishes:- होली भारत में सबसे अधिक मनाए जाने वाले त्योहारों में से एक है और आप जहां भी जाते हैं, आपको लोग इस जीवंत त्योहार को मनाते हुए पाएंगे। यह बुराई पर अच्छाई, दुख पर खुशी और रंगों का उत्सव है! इस साल होली 28 मार्च को मनाई जाएगी। इसलिए आपके उत्सव को और अधिक जीवंत बनाने के लिए, हमने छवियों के साथ हिंदी में होली की शुभकामनाओं की एक सूची तैयार की है। चाहे आप मित्रों और परिवार के साथ साझा करने के लिए उद्धरणों की तलाश कर रहे हों या उनके चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए मज़ेदार संदेश, आप उन सभी को यहाँ पा सकते हैं।
इस त्योहार के बारे में अधिक जानने के लिए, यहां क्लिक करें |
Happy Holi Wishes:- Holi is one of the most celebrated festivals in India and no matter where you go, you will find people celebrating this vibrant festival. It is a celebration of good over evil, happiness over sorrow, and colors!
This year, Holi will be celebrated on March 28th. So to make your celebrations more vibrant, we’ve compiled a list of the best Holi wishes in Hindi with images. Whether you’re looking for quotes to share with friends and family or funny messages to put a smile on their faces, you can find them all here. So let’s get started and wish everyone a colorful Holi!
Happy Holi Wishes in Hindi
भर भर के जाम पिलाओ,
छंग और मृदंग बजाओ…
गिले -शिकवे भूल जाओ,🙂
मन गलियारें चहके…
ऐसी सतरंगी चादर फहराओ,
आओ सब मिलकर होली मनाओ…🤗🙂😌
Wish you a very very Happy HOLI
प्यार के रंग से भरो पिचकारी
स्नेह के रंग से रंग दो दुनिया सारी
ये रंग ना जाने जात ना कोई बोली
मुबारक हो आपको होली
स्नेह के रंगों से भरो पिचकारी, प्यार के रंगों से रंग दो दुनिया सारी।
ये रंग न जाने कोई जात न बोली, सबको हो मुबारक ये |
Happy Holi!
भगवान करे हर साल चांद बन कर आए,
दिन का उजाला शान बन के आए,
कभी ना दूर हो आपके चेहरे से हंसी,
ये होली का त्योहार ऐसा मेहमान बन कर आए।
ये रंगो का त्यौहार आया है,
साथ अपने खुशियाँ लाया है,
हमसे पहले कोई रंग न दे आपको,
इसलिए हमने शुभकामनाओं का रंग,
सबसे पहले भिजवाया है!
रंगों से भी रंगीन जिंदगी है हमारी
रंगीली रहे यह बंदगी हमारी
कभी न बिगड़े या प्यार की रंगोली
ऐ मेरे यार “हैप्पी होली”
लाल गुलाबी रंग गुलाल उड़ रहा,
झूम रहा है सारा संसार,
खुशियों की आई है बहार अपार,
मुबारक हो आपको होली का त्योहार।
ऐसे मनाना होली का त्योहार,
पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार,
ये है मौका अपनों से गले मिलाने का,
तो गुलाल और रंग लेकर हो जाओ तैयार.
खुशियां कभी न हो कम,
बिखरे होली के ऐसे रंग.
सदा खुश रहें आप अपनों के संग।
आपको होली की हार्दिक शुभकामनाएं’
रंगो का त्यौहार है होली,
थोड़ी ख़ुशी मना लेना,
हम थोड़ा दूर है आपसे,
जरा गुलाल हमारी तरफ से भी लगा लेना।
तमन्नाओं से भरी हो ज़िन्दगी,
ख्वाइशों से भरा हो हर पल… 🙂
दामन भी छोटा लगे इतनी खुशियाँ दे…
आपको आनेवाला हर पल… 🙏
Happy Colorful & Joyful Holi
Holi Wishes in Hindi
त्यौहार ये रंग का,
त्यौहार ये भंग का,🙂
मस्ती में मस्त हो जाओ आज,
होली में दुगना मज़ा है यार के संग का !
होली मुबारक हो…🙏
यह जो रंगों का त्योहार है,
यह जो रंगों का त्योहार है,
इस दिन ना हुए लाल पीले तो जिंदगी बेकार है.
रंग लगाना तो इतना पक्का लगाना,
जितना पक्का तू मेरा यार है…
इंद्रधनुष के रंगों के साथ, आपको शुभकामनाएं भेजी जा रही है।
उम्मीद है आप पर प्यार, खुशी और उल्लास की बरसात हो
हवाओ के साथ अरमान भेजा है, नेटवर्क के ज़रिये पैगाम भेजा है,
आपके परिवार को होली की ढेरों शुभकामनायें
इस होली में तेरे गालों पे गुलाल लगाना है,
तुझे सुनहरे रंगों से भिगोना है,
तुझे अपनी बाहों में उठा के,
मेरे होंठो को तेरे होंठो से मिलाना है…😘😗
Happy Holi Dear…🙏
रंगों की वर्षा गुलाल की फुहार,
सूरज की किरणों खुशियों की बौछार,
चंदन की खुशबू अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार।
राधा के रंग और कृष्णा की पिचकारी, प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी,
ये रंग ना जाने कोई मजहब ना कोई बोली, मुबारक हो आपको खुशियों भरी होली!
इस बार होली पे
तुम्हारी खुशबू मेरे साथ होनी चाहिए
ये होली दिल से खेलेंगे गुलाल से नहीं
तुम मेरे साथ हो या नहीं
इससे फर्क क्या पड़ता है
तुम्हारा ख्याल ही मेरे लिए बहुत है…
सभी रंगों का राज है होली,
मन का उल्लास है होली,
जीवन में खुशियां भर देती है,
बस इसीलिए खास है होली।
मथुरा की खुशबू
गोकल का हार
वृन्दावन की सुगंध
बरसाने का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
तुम जो साथ हो हर दिन मेरी तो होली है,
सात रंगों से भरी दुनिया मुझे लगती है,
तेरे प्यार के रंग में डूबके मुझको,
हसीं रंग भरी दुनिया की हर शाम लगती है…
Happy Holi Wishes in Hindi Messages
दिल सपनों से houseful है
पूरे होंगे वो doubtful है
इस दुनिया में हर चीज़ wonderful है
पर ज़िन्दगी आप जैसे लोगों से ही colorful है
Happy Holi
हवाओ के साथ अरमान भेजा है,
नेटवर्क के ज़रिये पैगाम भेजा है,
वो हम हैं जिसने सबसे पहले,
होली का राम-राम भेजा।
रंग है,भंग है, होली का उमंग है
नया साल, नया हाल, नवल तरंग है
तेरे होठों की छुअन से खिला अंग-अंग है
और कोई तमन्ना नहीं जब तू मेरे संग है
Happy Holi My Love!
वसंत ऋतु की बहार
चली पिचकारी उड़ा है गुलाल
रंग बरसे नीले हरे लाल
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार!
Read Also:-
- Best 150+ Mohabbat Shayari in Hindi
- Best 150+ Vabby Shayari in Hindi
- Best 150+ log kya kahenge Quotes
- Romantic Love Shayari & Quotes in hindi
ऐ भगवान ! 🙏आज तो रहम कर दे…
मेरे दोस्त आज नहीं रह पाएँगे,
लगवा दे किसी लड़की 💁♀️ के हाथों इन्हे रंग,
कसम से,
फिर ये कमीने पूरे साल नहीं नहायेंगे… 😂😜😝
Happy Holi🙏
अलग सी होगी इस बार की होली,
प्यार के रंग में महसूस करूंगा की तुम मेरी हो.ली।
पाओगी खुद को मेरे आगोश में तुम,
मन से कहोगी, तुम्हारे मन की सब हो.ली।।
लाल हो या पीला
हरा हो या नीला
सुखा हो या गिला
एक बार रंग लग जाये तो हो जाये रंगीला
आप सभी को हैप्पी होली !
खुदा करे कि इस बार होली ऐसी आए
बिछडा हुआ मेरा प्यार मुझे मिल जाए
मेरी दुनिया तो रंगीन है सिर्फ उस से
काश वो आए और चुपके से गुलाल लगा जाए
हैप्पी होली
रंगों के त्यौहार में सभी रंगों की हो भरमार ढेर सारी खुशियों से भरा हो
आपका संसार यही दुआ है भगवान् से हमारी हर बार
होली मुबारक हो मेरे यार
आपके गुलाबी गालों के लिए गुलाबी रंग
आपके लाल होठों के लिए लाल रंग
और आपके सुंदर चेहरे पर सभी रंग!
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
Holi Wishes Quotes in Hindi Images
अर्ज़ है…
सर में दर्द हो तो खा लो सिरदर्द की गोली… 😊
वाह… वाह…
सर में दर्द हो तो खा लो सिरदर्द की गोली… 😊
वाह… वाह…
मुबारक हो आपको हैप्पी होली…😀😄🙏
-Holi Wishes In Hindi
हफ़्तों तक खाते रहो,
गुझिया ले ले स्वाद।
मगर कभी मत भूलना
नाम भक्त प्रहलाद।
आप सभी को होली की मुबारकबाद
लाल – ताकत
हरा – समृद्धि
नारंगी – जोश
गुलाबी – प्यार
नीला – वफादारी
सुनहरा – अमीरी
आपको एक रंगीन और जोशीली होली मुबारक!
दिल 💖 सपनों से houseful है,
पूरे होंगे वो doubtful है,
इस दुनिया में हर चीज़ wonderful है,
पर ज़िन्दगी आप जैसे लोगों से ही colorful है…
Happy Holi…🙏
होली का रंग तो कुछ पलो में धूल जाएगा
दोस्ती और प्यार का रंग नहीं धुल पाएगा
यही तो असली रंग है ज़िंदगी का
जितना रंगोगे उतना ही गहरा होता जाएगा हैप्पी होली
होली के खूबसूरत रंगों की तरह,
आपको और आपके पुरे परिवार को,
हमारी तरफ से बहुत-बहुत,
रंगों भरी, उमंगो भरी शुभकामनाये
फूलों ने खिलना छोड़ दिया
तारों ने चमकना छोड़ दिया
होली को बाकि हैं अभी कुछ दिन
फिर तुमने अभी से नहाना क्यों छोड़ दिया
हैप्पी होली
हमेशा मीठी रहे आपकी बोली,
खुशियों से भर जाए आपकी झोली,
आप सभी को मेरी तरफ से हैप्पी होली।
निकलो गलियों में बना कर टोली भिगा दो आज हर एक की झोली कोई
मुस्कुरा दे तो उसे गले लगा लो वरना निकल लो, लगा के रंग कह के
हैप्पी होली!!!
लाल गुलाबी रंग है, झूम रहा संसार,
सूरज की किरण, खुशियों की बहार,
चांद की चांदनी अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको होली का त्योहार।
खुशियों से हो ना कोई दुरी
रहे न कोई ख्वाहिश अधूरी
रंगो से भरे इस मौसम में
रंगीन हो आपकी दुनिया पूरी
हैप्पी होली
Happy Holi Wishes in Hindi Whatsapp Status
चांद की चांदनी, अपनों का प्यार
सूरज की किरणें, खुशियों की बहार
मुबारक हो आपको होली का त्योहार
Happy Holi
कदम कदम पर खुशियां रहें
गम से कभी ना हो सामना
जिंदगी में हर पल खुशियां नसीब हों
मेरी तरफ से होली की शुभकामना
रंगों से भरा रहे जीवन तुम्हारा
खुशियाँ बरसे तुम्हारे अंगना
इन्द्रघनुष सी खुशियाँ आये
आओ मिलकर होली मनाये
रंगों की ना होती कोई जात
वो तो लाते बस खुशियों की सौगात
हाथ से हाथ मिलाते चलो
होली है होली रंग लगाते चलो
प्यार के रंगों से रंगीन हो जाए दुनिया सारी
स्नेह के रंगों से भर दो पिचकारी
आने वाला है रंगों का त्योहार
अभी से कर लो तैयारी
खुदा करे हर साल चाँद बन कर आए
दिन का उजाला शान बन के आए
कभी ना दूर हो आपके चेहरे से हंसी
ये होली का त्यौहार ऐसा मेहमान बन के आए
होलिका दहन क साथ बीते पूरे वर्ष की सारी कड़वी यादों,
अनुभवों और दु:खों को जलाकर आने वाले नववर्ष में प्रेम,
उल्लास, आनंद, उमंग और भाईचारे के साथ जीवन व्यतीत करें ।
होली की हार्दिक शुभकामनायें।
हर खुशी आपके पास रहे
हर खुशी आपके साथ रहे
रंग भरे इस त्योहार की तरह
ज़िंदगी भी आपकी रंगीन रहे
Happy Holi
पूनम का चाँद, रंगों की डोली,
चाँद से उसकी चांदनी बोली,
खुशियों से भर दे सबकी झोली… 🙂
मुबारक हो आपको ये होली।🙏
होली में हैं कुछ शानदार सी बात,
इन लम्हों में हैं कुछ बेहद खास।
यह है खुशियों की बरसात,
चारो ओर हैं उमंग का वास।।
Happy Holi All of You!
खुशियों से भरा आपका संसार हो
जिंदगी में हमेशा प्यार और बहार हो
आपके संसार में हर रंगों की भरमार हो
मुबारक आपको होली का त्योहार हो
Holi Wishes in Hindi: Facebook and WhatsApp Status
आज है होली मेरे गिरधर
रंग ले मुझे अपने प्यार में
डूब जाऊं कुछ ऐसे तुझमें
कोई देख ना पाए संसार में
होली की हार्दिक शुभकामनाएं
गुझिया की महक आने से पहले
रंगों में रंगने से पहले
होली के नशे में डूबने से पहले
हम आपसे कहते है
हैप्पी होली सबसे पहले
आने वाला है रंगों का त्योहार
गुलाल लेकर हो जाओ तैयार
पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्योहार
रंगो की वर्षा,
गुलाल की फुहार,
सूरज की किरणें,
खुशियों की बौछार,
चन्दन की खुशबु,
अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्योहार।”
होली की हार्दिक शुभकामनाएं
रंगो से भरी इस दुनिया में, रंग रंगीला त्यौहार है होली
गिले शिकवे भुलाकर खुशियां मनाने का त्यौहार है होली
रंगीन दुनिया का रंगीन पैगाम है होली
हर तरफ यहीं धूम है मची “बुरा ना मानो होली है होली”
गुझिया की तरह हमेशा मीठी रहे आपकी बोली
खुशियों से भरी रहे आपकी झोली
आपको और आपके परिवार को हमारी तरफ से
हैप्पी होली
खुशियों से हो ना कोई दुरी
रहे न कोई ख्वाहिश अधूरी
रंगो से भरे इस मौसम में रंगीन हो आपकी दुनिया पूरी
हैप्पी होली
सब रंगो को मिला कर पानी में,
सतरंगी नदियाँ बहाई हैं…
कर देंगे सबके चेहरों को लाल
होली की ऐसी खुमारी छायी है
लगा दो रंग आज कोई बचके ना जा पाए
क्युकी सबसे सतरंगी होली आयी है
हैप्पी होली दोस्तों
Read Also:–
150+ Mahadev Quotes in English for you with beautiful images
Happy Holi Wishes in Hindi SMS
रंगों की बहार
पिचकारी की धार
गुलाल की बौछार
मुबारक हो आपको होली का त्योहार
Happy Holi
चन्दन की खुशबू
रेशम का हार
फागुन की फुहार
रंगो की बहार
दिल की उमीदें
अपनों का प्यार
मुबारक़ हो आपको होली का त्यौहार
आपको और आपके परिवार को
होली की खुब सारी शुभकामनाये
इसी दुआ के साथ आपके व
आपके परिवार के साथ सभी के लिए
सुखदायक, मंगलकारी व आन्नददायक हो।
होली की खुब सारी शुभकामनाये…
रंगों का ये त्योहार, खुशियों की बहार लाए
मीठी- मीठी गुझिया, जिंदगी में मिठास लाए
होली का ये रंगीन पर्व, सबके लिए उल्लास लाए
Happy Holi
पूर्णिमा का चांद रंगों की डोली,
चांद से उसकी चांदनी बोली,
खुशियों से भरे आपकी झोली,
मुबारक हो आपको रंग बिरंगी होली।
हैप्पी होली
राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी,
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी,
ये रंग न जाने कोई जात न कोई बोली,
मुबारक हो आपको
रंगों से भरी होली।
सूरज की किरणें
खुशियों की बहार
जिंदगी में मिले सबका प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्योहार
Happy Holi
वो पानी की बौछार
वो गुलाल की फुहार
वो घरों से निकलना
वो गलियों में घूमना
वो दोस्तों की धूम
वो गोविन्दाओं का हुजूम
हो जाओ तैयार मचाने होली की धूम।
होली की ढेरों शुभकामनाये।
फूलों का त्यौहार हो, आप हमारे साथ हो,
महफिल में चार चाँद हो…
मनाएं हम होली ऐसे, जैसे पहले मुलाक़ात का एहसास हो।
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार।
होली दोस्तों और परिवार के साथ जश्न मनाने का समय है, और इससे बेहतर तरीका क्या हो सकता है कि उन्हें छवियों के साथ हिंदी में होली की शुभकामनाएं भेजें! चाहे आप मज़ेदार, रोमांटिक, या प्रेरणादायक उद्धरणों की तलाश कर रहे हों, हमने आपको कवर कर लिया है।
अपने प्रियजनों के लिए जो दूर हैं, उन्हें एक सुंदर होली विश भेजें जो उनका दिन बना देगा। आपके हार्दिक संदेश के साथ होली कार्ड। और साथ में जश्न मनाते हुए अपनी एक तस्वीर शामिल करना न भूलें!
Holi is a time to celebrate with friends and family, and what better way to do that than by sending them the best Holi wishes in Hindi with images! We’ve got you covered whether you’re looking for funny, romantic, or inspirational quotes.
For your loved ones who are far away, send them a beautiful Holi wish that will make their day. Holi card with your heartfelt message. And don’t forget to include a photo of you celebrating together!
For More Awesome Quotes & Shayari, Check DeepShayariQuotes Home Page.