Sad Shayari & Quotes

Breakup Shayari & Quotes In Hindi

Breakup Shayari & Quotes in HIndi 

Hello friends, here we are in another new status post. Often after Breakup Lovers search on internet for  Breakup Status, Best Hindi Breakup Shayari, etc. keep. If you have just broken up and are looking for a good Hindi breakup status, then you have come to the right place. Because in this post we have brought Hindi Breakup Image. You can share these status on Whatsapp Status, Facebook Status, Instagram Story etc. Hopefully you will like this Hindi Status very much. So let us now read Breakup Status In Hindi.

मिले तो हजारों लोग थे,
जिंदगी में,
पर वो सबसे अलग था,
जो किस्मत में नहीं था.
दिल गुमसुम, जुबान खामोश,
ये आँखे आज नम क्यों है,
जो कभी अपना हुआ ही नहीं,
उसे खोने का गम क्यों है.
किस्मत ने जैसा चाहा वैसे ढल गए हम,
बहुत संभल के चले फिर भी फिसल गए हम,
किसी ने विश्वास तोडा तो किसी ने दिल,
और लोगों को लगा की बदल गए हम.
दर्द भी उन्हीं को मिलते हैं,
जो रिश्तें दिल से निभाते हैं.
तकलीफ़ ये नहीं की किस्मत ने मुझे धोखा दिया,
मेरा यकीन तुम पर था किस्मत पर नहीं।
टूट कर चाहना और फिर टूट जाना,
बात छोटी है मगर जान निकल जाती है।

Breakup Shayari attitude

तड़पना भी ज़िन्दगी है और,
ग़मों को सहना भी ज़िन्दगी है,
यु तो रहती है हर वक्त होंटो पे मुस्कराहट,
पर शायद चुपके से रोना भी ज़िंदगी है.
मेरे दिल को अब किसी से गिला नही,
मन से जिसे चाहा वो मिला नही,
बदनसीबी कहू या वक्त की बेवफाई,
अँधेरे में एक दीपक मिला वो भी जला नही.
हमने भी किसी से प्यार किया था,
हाथों में फूल लेकर इंतज़ार किया था,
भूल उनकी नहीं भूल तो हमारी थी.
क्यों की उन्होंने नहीं, हमने उनसे प्यार किया था !
कुछ लोग भरोसे के लिए रोते है,
और कुछ लोग भरोसा करके रोते है
छोड़ दिया है किस्मत की लकीरों पर यकीन करना,
जब लोग बदल सकते है तो,किस्मत क्या चीज है।
कोई नही हैं दुश्मन अपना, फिर भी परेशान हूँ मैं,
अपने ही क्यूँ देर रहे हैं जख्म, इस बात से हैरान हूँ मैं।

breakup nafrat shayari for boyfriend

“माना कि मैं “अमीर” नही हू…।। यह बात SACH हैं…
लेकिन अगर कोई अपना बना ले तो….
उसका हर “गम” ख़रीद सकता हू”…।।।
मुझसे बेहतर तो लाख मिल जयेंगे ,
मगर जब बात दिल की आयगी तो हार जाओगे in
आज वो सवर रही हैं किसी और के लिए…
पर मैं बिखर रहा हूँ आज भी उसकी के लिए||
अदा है ख्वाब है तकसीम है तमाशा है
मेरी इन आँखों में एक शख्स बेतहाशा है
राज़ खोल देते हैं नाजुक से इशारे अक्सर
कितनी खामोश मोहब्बत की जुबान होती है
कोई रिश्ता जो न होता, तो वो खफा क्यों होता
ये बेरुखी, उसकी मोहब्बत का पता देती है

Breakup Shayari 2 lines

ना दर्द हुआ सीने में, ना माथे पे शिकन आई, इस बार जो दिल टूटा तो बस मुस्कान आई.
अनजाने में उससे मोहब्बत हो गई,
और फिर मोहब्बत करके वो हमसे अनजान हो गए
मुद्दतों बाद हमने समझा तो क्या समझा हम एक जरुरत थे, जो वक्त के साथ ख़त्म हो गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *