Birthday Wishes for Brother in Hindi
Other Quotes & Shayari

Birthday Wishes for Brother in Hindi

The Best Birthday Wishes for Brother in Hindi

Dear Viewer, we bring a very big collection of Happy birthday wishes for brother in Hindi, Happy Birthday for brother wishes in Hindi Shayari, Happy birthday for Brother wishes for a friend in Hindi, Happy Birthday wishes for brother in Hindi SMS. Share these birthday wishes with your lovely Brother.

तुम्हारी उम्र मे लिख दूँ चाँद सितारो से, तुम्हारे जन्मदिन मे मनाऊं फूलों और बहारो से, ढेर सारी खुशी को दुनिया में ले आऊं, सज़ा लू ये महफ़िल मे बेहतरीन हसीं नज़ारो से.
मेरे दोस्त भी हो तुम, मेरा सहारा भी हो तुम, जीवन के इस सफर के हमसफर भी हो तुम, मेरे लिए हर पल रहते हो फिक्रमंद, खुशनसीबी है मेरी कि तुम-सा भाई मिला मुझे। हैप्पी बर्थ डे भाई
सूरज रोशनी ले कर आया चिड़ियों ने गाना गाया फूलों ने हस हस कर बीला |मुबारक हो मेरे भाई तुम्हारा जन्मदिन आया।
जब कभी मैं अपसेट हुआ, तुमने मुझे हौंसला दिया। और हर सिचुएशन में मेरे पीछे रहे। आई लव यू माय ब्रदर एंड हैप्पी बर्थडे टू यू
मिला है ढेर सारा प्यार मुझे तुझसे भैया, कैसे मै लफ्जो में बताऊ? तू रहे खुश यही दुआ के साथ जन्मदिन मुबारक आपको सबसे पहले मेरी तरफ से। हैप्पी बर्थ डे भाई
बड़े भाई होकर मा पिता की तरह प्रेम किया! मेरा रक्षाकवच बनकर,आपने हमेशा ख्याल रखा! अपनी गुड़िया मानकर बहन पर जान लुटाते है! आप जैसा भाई सबको मिले ऐसी दुआ करते है!

The Best Birthday wishes for brother

जब उन दिनों को याद करता हूँ, तो अंदर से ख़ुशी मिलती है, कोई फर्क नहीं पड़ता हम कितने दूर है, फिर भी हम एक दूसरे के बेस्ट फ्रेंड्स है।
हप्पी बर्थडे माय लवली ब्रदर।
हस्ते रहे आप करोड़ों के बिच, खिलते रहे आप लाखों के बिच, रोशन रहे आप हज़ारों के बिच, जैसे रहता है आसमान सूरज के बिच। जन्मदिन मुबारक हो भाई
जियो हज़ारों साल तुमने दिया है मेरे सपनों को एक उड़ान तुमने डाली है मेरे लेखन में नयी जान तुमसे मिली है मुझको एक नई पहचान मेरे प्यारे योर brother तुम जियो हज़ारो साल।
हँसते रहे आप करोड़ों के बीच, लीखते रहे आप लाखोँ के बीच, रोशन रहे आप हज़ारों के बीच, जैसे सूरज है इतने सितारों के बीच, जनम दिन की ढेर सारी बधाई ।
सूरज अपनी रोशनी भर दे जीवन में आपके, फूल अपनी ख़ुशबू भर दे जीवन में आपके, आप रहो बस हमेशा ख़ुश इतनी ख़ुशियाँ आयें जीवन में आपके। हैप्पी बर्थ डे भाई
सुख ही सुख हो जीवन में, ना बाधा कभी आये पग में ! विचलित न कभी होने पाये, हो जीत सदा ही इस जग में।
Happy Birthday big brother🎂

happy birthday wishes for brother funny

ना गिला करता हूँ, ना शिकवा करता हूँ, तु सलामात रहे छोटे, बस यही दुआ करता हूँ.!!
आसमान पर सितारे है जितने, उतनी जिंदगी हो तेरी, किसी की नज़र न लगे, दुनिया की हर ख़ुशी हो तेरी, जन्मदिन के दिन भगवान से बस यह दुआ है मेरी। हैप्पी बर्थ डे भाई
जन्मदिन का मौका है, और इसका यही है दस्तूर। इस हसीन लम्हें पर, brother., मुबारक बाद कुबुल कीजिए हुजुर
Happy Birthday भैया🎂
मिला है कितना प्यार मुझे तुझसे ओ भईया, कैसे मैं ये लफ़्ज़ों में बतलाऊँ, तू रहे खुश हमेशा इसी दुआ के साथ, जन्मदिन मुबारक सबसे पहले आपको…
जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक, आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक, जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज, वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक। जन्मदिन मुबारक हो भाई
भगवान आपको जीवन की सभी खुशियाँ दें आपके सभी सपने पूरे हों.. सफलता आपके कदम चूम आपके जीवन में सुख समृद्धि एवं वैभव हमेशा बना रहे..

Birthday wishes for brother quotes

खुश नसीब हूँ मैं, जो मेरे भाई का हाथ मेरे साथ हैं, चाहे कुछ भी हालात हो मेरा भाई हमेशा मेरे साथ हैं… हैप्पी बर्थडे मेरे नटखट भाई….
तुम्हारी इस अदा का क्या जवाब दू, अपने भाई को क्या उपहार दू, कोई अच्छा सा फूल होता तो माली से मंगवाता, जो खुद गुलाब हो उसको क्या गुलाब दू। जन्मदिन मुबारक हो भाई.
मेरी प्यारे भाई को जन्मदिन मुबारक आप कितने प्यारे हो जी हमेशा मेरा हौसला बढ़ाते हो आप बहुत अच्छा लिखते भी हो आप दुआ करता हूँ कि यूँ ही मुस्कुराते रहो और हमारी दोस्ती हमेशा बनी रहे
आज फिर दिन आया नाचने-गाने का, जन्मदिन मुबारक हो मेरे भाई… भगवान से माँगा था एक भाई, लेकिन भगवान ने तो हमे दे दिया कोहिनूर के हीरा…!
सबसे अलग है मेरा भैया, सबसे प्यारा है मेरा भैया, कौन कहता है खुशियाँ ही सब होती हैं, जहाँ में मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं मेरा भैया। जन्मदिन की ढेर सारी बधाई।
मेरे भाई को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं और ढेर सारा प्यार भगवान तुम्हें लम्बी आयु के साथ साथ दुनिया की तमाम खुशीयां दे.

Happy Birthday wishes for brother

सितारों से आगे भी कोई जहान होंगे, जहा के सारे नज़रों की कसम, आपसे प्यारा वहां भी कोई न होगा मेरे प्यारे भाई, जन्मदिन मुबारक हो…
हर लम्हा आपके होंठो पे मुस्कान रहे, हर ग़म से आप अनजान रहें, जिसके साथ महके आपकी ज़िंदगी, हमेशा आपके पास वो इंसान रहे। Happy Birthday Brother
मुबारक हो तुमको ये जन्मदिन तुम्हारा, जो मांगो तुम रब से वो मिल जाये तुम्हें सारा, दुःखों की कभी काली रात ना आये, खुशियों से भर जाये घर का आँगन सारा, मुबारक हो brother ये जन्मदिन तुम्हारा।
यही दुआ करता हू खुदा से, आप की जिन्दगी में कोई गम न हो, जन्मदिन पर मिले हजारों खुशियॉ चाहे उनमे शामिल हम न हो.
फूलों ने बोला खुशबू से, खुशबू ने बोला बादल से, बादल ने बोला लहरों से, लहरों ने बोला सूरज से, ही हम कहते है आपको दिल से, Happy Birthday Brother
सर झुका के दुआ करते हैं हम आप अपनी मंजिल को पाएं अगर आपकी राहों में आएं कभी अंधेरा तो ख़ुदा रोशनी के लिए हमको जलाए HAPPY BIRTHDAY brother।

Happy Birthday wishes for brother 2 line

ऐसी क्या दुआ दूँ भाई, जो आपके लम्हों पर ख़ुशी के फूल खिला दे; बस ये दुआ है मेरी,सितारों सी रौशनी खुदा आपकी तकदीर बना दे..! जन्मदिन मुबारक हो भाई!!
जन्मदिन की बहार आई हैं, आप के लियें ख़ुशियों की शुभकामनाएं लाई हैं, आप मुस्कुराते रहो हर दिन, इसलिए भगवान से हमने आपके लिए दुआ माँगी हैं। जन्मदिन मुबारक हो भाई
उम्र एक मधु-सरिता है, जिन्दगी मीठी बरसात है, आप घटा बनकर जियें सखी! सावन आप के साथ है, वर्ष आते रहें, वर्ष जाते रहें,
चेहरा आपका खिला रहे गुलाब की तरह, नाम आपका रोशन रहे आफताब की तरह, ग़म में भी आप हँसते रहे फूलों की तरह, अगर हम इस दुनिया में न रहें आज की तरह!!
सितारों से आगे भी कोई जहान होगा, जहा के सारे नज़रों की कसम, आपसे प्यारा वहां भी कोई न होगा, मेरे प्यारे भाई, जन्मदिन की ढेर सारी बधाई।
फूलों-सा 💐 महकता रहे हमेशा जीवन 👉 तुम्हारा, खुशिया चूमे कदम तुम्हरा… बस यही है बहुत सारा प्यार 😗 और आशीर्वाद हमारा 🙏 🎂🍫🍬HAPPY BIRTHDAY Brother🎂🍫🍬

Images of Birthday wishes for brother

आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका, चाँद की धरती पर मुकाम हो आपका, हम तो रहते है छोटी सी दुनिया मे, पर खुदा करे सारा जहां हो आपका!! “Happy Birthday my Dear Brother“
ये शुभ दिन आये आपके जिवन में हज़ार बार, हम आपको जन्मदिन मुबारक कहते रहें हर बार…🙏 🍫🍬Happiest Birthday to You Bhai.🍫🍬
ख़ुदा क्या चाहता था मुझे अब समझ आय इतने धोके मिलने का सही मतलब समझ आय तुझे ज़िन्दगी में पा क सच्चे दोस्त का मतलब समझ आया
उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको, खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको, हम तो कुछ देने के काबिल नहीं है, उपर वाला हज़ार खुशिया दे आपको.
सब से अलग हैं मेरा भैया,😚 सब से प्यारा है मेरा भैया,😘 कौन कहता हैं – खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में, मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं मेरा भैया…😘😘 जन्मदिन मुबारक हो भैया….🎂🍫🍬
चेहरा आपका खिला रहे गुलाब की तरह, नाम आपका रोशन रहे आफताब की तरह, दुख में भी आप मुस्कुराते रहना फूलों की तरह, अगर हम कभी तुम्हारा साथ ना दे पाए , तो भी अपना जन्मदिन मनाते रहना इसी तरह .

Birthday Message for Brother 

ख्वाहिशों के समंदर के सब मोती मेरे भाई के नसीब में हो, तेरे चाहने वाले हमसफ़र तेरे हरदम करीब हों, कुछ यूँ उतरे भाई के लिए रहमतों का मौसम, कि तेरी हर दुआ, हर ख्वाहिश कबूल हो!! हैप्पी बर्थ डे भाई
भगवान का बहुत शुक्रिया अदा करता हूँ, कि, तुम जैसा भाई उसने मुझे दिया है, Many Many Happy Return of the day my Bro
बड़ी ही देर से मैं आयी हूँ, लेकिन उपहार मैं लायी हूँ, दुआओं की पोटली में मैं, खुशियां हज़ार लायी हूँ,
सूरज रोशनी लेकर आया, और चिडियों ने गाना गाया, फूलों ने हँस हँस कर बोला, मुबारक हो तुम्हारा जन्मदिन आया… जन्मदिन की बधाई भाई
खुशियों का एक संसार लेकर आएँगे, पतझड़ 🍃 में भी बहार लेकर आएँगे, जब भी पुकार लेंगे आप दिल ❤️ से, जिदगी से साँसे उधार लेकर आएंगे.🙂 भाई आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ..!🎂🎂🍫🍫
चाँद को चाँदनी मुबारक शायर को शायरी मुबारक आशिक को उसकी महबूबा मुबारक और हमारी तरफ से जन्मदिन मुबारक।

Birthday Wishes for Young Brother

ऐसी क्या दुआ दूँ भाई, जो आपके लम्हों पर ख़ुशी के फूल खिला दे; बस ये दुआ है मेरी, सितारों-सी रोशनी खुदा आपकी तकदीर बना दे…
आसमान की बुलंदियों 💫 पर नाम हो आपका, चाँद 🌙 की धरती पर मुकाम हो आपका, ऐसी दुआ करते है…🙏 🎂🍫🎂🍫जन्मदिन की बहोत बहोत शुभकामनायें🎂🍫🎂🍫
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ।। आपका जीवन सुखद हो, मन यही आशा करता है।। अगर आप भी हमसे शुभकामनाएँ चाहते है तो अपना
जब खुदा ने दुनिया को बनाया होगा एक बात से जरूर घबराया होगा कैसे रखूँगा ख्याल इतनी कुड़ियों का, तब उस ने सब के लिए एक भाई बनाया होगा Happy Birthday Brother
हां, मैं इस दुनिया का सबसे खुशनसीब इंसान हूँ,🙂😇 क्युकी मुझे आप जैसा प्यार करने वाला भाई मिला…😗😘 Love 🧡 you Bro… Happy Birthday To You…🎂🍫
खुशियों की बहार छाये... मान सम्मान में वृद्धि आये... यह जन्मदिन आपको, नई ऊंचाइयां दिलाये... जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं...।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *