Others

150+ Women’s Day Wishes & Quotes In Hindi: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर इन संदेशों से दीजिए अपनों को बधाई

Best 150+ “Woman Day, Happy Women’S Day, March 8Th Women’S Day, International Day Of Women’S, Woman Day Wishes, National Women’S Day, Happy Women’S Day Wishes , Happy Woman Day Wish, Happy Women Day Quotation, National Womans Day” for Offices to share with your friends. We will provide you with the best and most unique Happy Velentine Week.

इस अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आइए हम महिलाओं की ताकत, साहस और समर्पण को सलाम करें। महिलाएं हमारे समाज में समृद्धि और समानता की महाशक्ति हैं। उनके योगदान के बिना हमारा समाज अधूरा होता। आज हम सभी के लिए उन महिलाओं को याद करने का समय है जिन्होंने अपने सपनों को पूरा करने के लिए संघर्ष किया, जिन्होंने समाज में बदलाव लाने के लिए संघर्ष किया और जिन्होंने समाज को आंदोलित किया।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस Click here के बारे में और अधिक जानने के लिए

हमें उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट पसंद आएगी, और हम आपको इसे अपने दोस्तों के साथ साझा करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।

महिला के सम्मान में शायरी

नारी एक मां है उसकी पूजा करो,
नारी एक बहन है उसका स्नेह करो,
नारी एक भाभी है उसका आदर करो,
नारी एक पत्नी है उसका प्रेम करो,
नारी एक औरत है उसका सम्मान करो.

नारी ही शक्ति है नर की,
नारी ही शोभा है घर की,
जो उसे उचित सम्मान मिले,
घर में ख़ुशियों के फूल खिलें.

दिन की रोशनी ख़्वाबों को बनाने में गुज़र गई,
रात की नींद बच्चे को सुलाने में गुज़र गई,
जिस घर में मेरे नाम की तख़्ती भी नहीं,
सारी उम्र उस घर को सजाने में गुज़र गई.

औरत जज़्बात है उसे महसूस करो
ज़माने की दोगली बातों में उसे
किसी भी कठघरे में खड़ा मत करो.

International Women’s Day

हर घर, हर दिल, हर एहसास,
ख़ुशी का हर पल आपके बिना अधूरा है,
केवल आप ही इस दुनिया को पूरा कर सकते हैं.

अब तो तू अपनी शक्ति को पहचान,
कृष्ण से पहले लोग लेते हैं राधा का नाम.

प्रेम अधूरा औरत के बिना
मान अधूरा औरत के बिना
घर अधूरा औरत के बिना
संंसार अधूरा औरत के बिना.

नारी सीता नारी काली
नारी ही प्रेम करने वाली
नारी कोमल नारी कठोर
नारी बिन नर का कहां छोर.

बेटी-बहु कभी मां बनकर
सबके ही सुख-दुख को सहकर
अपने सब फर्ज़ निभाती है
तभी तो नारी कहलाती है.

जिसने बस त्याग ही त्याग किए
जो बस दूसरों के लिए जिए
फिर क्यों उसको धिक्कार दो
उसे जीने का अधिकार दो.

जहां होता है नारी का सम्मान,
समझ लो वो स्थान है स्वर्ग के समान.

जन्म देती है तुम्हें,
तुम्हें हर बला से बचाती है,
जो तुम्हारी लंबी उम्र के लिए सजदे करती है,
वो नारी कहलाती है.

तुम हंसती रहो तुम चहकती रहो,
तुम प्रेरणा बनकर चमकती रहो
तुम हक़ के लिए लड़ो समाज से
एक बदलाव हो तुम्हारी आवाज़ से.

दुनिया में दो शक्तियां हैं,
एक तलवार की और दूसरी कलम की,
इन दोनों के बीच में कड़ा मुक़ाबला और दुश्मनी है,
एक तीसरी ताक़त है जो दोनों से शक्तिशाली है
वो है महिलाओं की ताकत,
नारी शक्ति को प्रणाम.

आंचल में ममता लिए हुए
नैनों से आंसू पिए हुए
सौंप दे जो पूरा जीवन
फिर क्यों आहत हो उसका मन.

नारी दिवस’ बस एक दिवस क्यों
नारी के नाम मनाना है, हर दिन, हर पल,
नारी को उत्तम मानो, ये नया ज़माना है.

घर में रहते हुए ग़ैरों की तरह होती हैं,
लड़कियां धान के पौधों की तरह होती हैं.

अपने हौसले से तकदीर को बदल दूं,
सुन ले दुनिया, हां मैं औरत हूं.

कोई भी देश यश के शिखर पर तब तक नहीं पहुंच सकता
जब तक उसकी महिलाएं कंधे से कन्धा मिला कर ना चलें.

नारी में छुपी है ब्रह्माण्ड की शक्ति सारी,
वो कभी नहीं थी बेचारी और अबला नारी.

रोशन जब मकान होता है,
वो मां, बहन, बेटी और बहू से बना जहां होता है.

उसका दामन है बड़ा
दिया उसने अपना प्यार सारा,
कहलाई वो स्त्री, कहलाई वो एक नारी
बनकर एक आर्दश उसने किया जग में उजियारा.

Women’s Day Wishes In Hindi

सबके जीवन का आधार,
महिला है सबसे बेशक़ीमती ईश्वरीय उपहार.

पापा की वो लाडली मां की वो दुलारी
दिल से है नादान पर करती है सब पर जान क़ुर्बान
है भाइयों की मुस्कान, परिवार की शान
हर औरत है त्याग की पहचान.

महिलाएं समाज के आधार हैं, और उनके सामाजिक,
आर्थिक और राजनीतिक समर्थन का महत्व है।”
– अब्दुल कलाम

जब तक महिलाएं स्वतंत्र नहीं होंगी,
समाज उनके संघर्षों को नहीं समझ सकता।”
– महात्मा गांधी

आप ईश्वर की सबसे अनोखी रचना हैं
आपके बिना मैं अस्तित्व में भी नहीं आ सकता
मुझे जन्म देने और
हमेशा मुझे प्रेरणा देने के लिए धन्यवाद।

वह जन्म देती है, वह मौत से बचाती है,
वह आगे बढ़ाती है, वह औरत कहलाती है.

जग जननी हूं, जग पालक हूं
मैं नारी हूं, न किसी से हारी हूं
निःशेष लोक जन्मा मेरे उर से
फिर भी मैं ही कोख में मारी हूं

Women’s Day Wishes In Hindi

मुस्कराकर, दर्द भुलाकर
रिश्तों में बंद थी दुनिया सारी,
हर पग को रोशन करने वाली
वो शक्ति हैं एक नारी
महिला दिवस की शुभकामनाएं

मां है वो, बेटी है वो,
बहन है वो तो कभी पत्नी है वो
जीवन के हर सुख दुख में शामिल है वो
शक्ति है वो, प्रेरणा है वो
नमन है उन सब नारियों को
जीवन के हर मोड़ पर, हमारा साथ देती है वो!

नारी ही शक्ति है नर की, 
नारी ही शोभा है घर की,
जो उसे उचित सम्मान मिले,
घर में खुशियों के फूल खिलें

औरत का इस दुनिया में मान है
औरत एक बहन है
एक बेटी है, एक पत्नी है
औरत के बिना यह जहांन कुछ भी नहीं है
हैप्पी वुमेन्स डे  2022

मां है वो, बेटी है वो,
बहन है वो तो कभी पत्नी है वो
जीवन के हर सुख दुख में शामिल है वो
शक्ति है वो, प्रेरणा है वो
नमन है उन सब नारियों को
जीवन के हर मोड़ पर, हमारा साथ देती है वो!

दिन की रोशनी ख्वाबों को बनाने में गुजर गई,
रात की नींद बच्चे को सुलाने में गुजर गई,
जिस घर में मेरे नाम की तख्ती भी नहीं,
सारी उम्र उस घर को सजाने में गुजर गई

Women’s Day Wishes Quotes In Hindi

लोग कहते हैं तेरा क्या अस्तित्व नारी,
दुखों को दूर कर, खुशियों को बिखेरे नारी

औरत प्यार-मोहब्बत करने वाले को शायद भूल जाए,
पर इज्ज़त करने वालों को कभी नहीं भूलती
नारी का सम्मान सबका परम कर्तव्य है
महिला दिवस की शुभकामनाएं

आंचल में ममता लिए हुए
नैनों से आंसु पिए हुए
सौंप दे जो पूरा जीवन
फिर क्यों आहत हो उसका मन
महिला दिवस की हार्दिक बधाई

नारी ही शक्ति है नर की
नारी ही है शोभा घर की
जो उसे उचित सम्मान मिले
घर में खुशियों के फूल खिले
महिला दिवस की हार्दिक बधाई

हर दुख दर्द सह कर वो मुस्कुराती है,
पत्थरों की दीवारों को औरत ही घर बनाती है
हैप्पी विमेंस डे

नारी सृष्टिकर्ता की सर्वोत्तम कृति होती है
वह सृष्टि के सम्पूर्ण
सौन्दर्य को आत्मसात किए रहती है
(रवीन्द्रनाथ ठाकुर)
महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

मैं अबला नादान नहीं हूं
दबी हुई पहचान नहीं हूं
मैं स्वाभिमान से जीती हूं
रखती अंदर खुद्दारी हूं
मैं आधुनिक नारी हूं

क्यों कहती है दुनिया कि नारी कमजोर हैं,
आज भी नारी के हाथों में घर चलाने की डोर हैं.

नारी तेरा हर रूप निराला है
तुम मां बनकर बेशुमार प्यार देती हो
 तुम बेटी बनकर ख्याल रखती हो
 तुम बहन बनकर प्यार से डांट लगाती हो
तुम संगिनी बनकर उम्र भर साथ निभाती हो
तुमने हर कदम पर सबको संभाला है,
नारी तेरा हर रूप निराला है.

Happy Women’s Day Wishes In Hindi

मुस्कुराकर, दर्द भूलकर रिश्तों में बंद थी दुनिया सारी  
हर पग को रोशन करने वाली वो शक्ति है
एक नारी महिला दिवस की शुभकामना

हर घर की जान है औरत,बेटी, मां, बहन, भाभी, पत्नी बनकर
घर-घर की शान है औरत,न समझो इसको तुम कमजोर
कभी यहां रिश्तों की डोर, मर्यादा और सम्मान है औरत

हजारों फूल चाहिए एक माला बनाने के लिए, हजारों दीपक चाहिए
एक आरती सजाने के लिए, हजारों बूंद चाहिए समुद्र बनाने के लिए,
पर एक ‘स्त्री’ अकेली ही काफी है घर को स्वर्ग बनाने
के लिए महिला दिवस की हार्दिक बधाई।

दिन की रोशनी ख्वाबों को बनाने मे गुजर गई
 रात की नींद बच्चे को सुलाने मे गुजर गई
जिस घर मे मेरे नाम की तख्ती भी नहीं
सारी उम्र उस घर को सजाने में गुजर गई

वह एक सपने देखने वाली है, वह एक आस्तिक है,
वह एक कर्ता है, वह एक उपलब्धि है,
और वह “आप” है। महिला दिवस की शुभकामनाएं।

हर समय के लिए आप एक मुस्कान लाए हैं
और मेरे दिनों को उज्जवल बना दिया है।
महिला दिवस की शुभकामनाए!

वह जन्म देती है, वह मौत से बचाती है,
वह आगे बढ़ाती है, वह औरत कहलाती है.
महिला दिवस की शुभकामनाएं…

एक आदमी को पढ़ाओगे तो
एक ही व्यक्ति शिक्षित होगा,
लेकिन एक स्त्री को पढ़ाओगे तो
पूरा परिवार शिक्षित होगा

International Women’s Day Wishes In Hindi

दुनिया क्यों कहती है नारी है कमजोर
आज भी तो नारी के हाथों में ही है
सारा घर चलाने की डोर है.
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई!

मां, मैं आज जो कुछ भी हूं
उसकी वजह सिर्फ आप हैं
आप ही तो मेरी जिंदगी की प्रेरणा हैं.
आपको महिला दिवस की शुभकामनाएं!

अपने हौसले से बदल दूं तकदीर भी
सुन लो ऐ दुनिया वालों, हां, मैं एक औरत हूं.
इंटरनेशनल वुमेंस डे की बधाई !

सिर्फ आज का दिन ही नहीं
हर दिन होना चाहिए नारी के नाम
क्योंकि बिना रुके वो करती है सभी काम.
आपको महिला दिवस की शुभकामनाएं!

कभी मां, कभी बेटी तो कभी बहन और बीवी है वो
हमारी जीवन के सभी सुख-दुख में शामिल है वो
हम सभी की शक्ति है वो और प्रेरणा भी है वो.
उन सभी महिलाओं को नमन है
जो जिंदगी के हर मोड़ पर देती हैं हमारा साथ.
Happy Women’s Day

Women’s Day Wishes 2024 Message

वह जन्म देती है, वह मौत से भी बचाती है
वह आगे बढ़ाती है, वह औरत कहलाती है.
महिला दिवस की ढेरों शुभकामनाएं!

तारे आकाश की सुंदरता हैं, घास घास के मैदान की सुंदरता है
और महिला जीवन की सुंदरता है।
 महिला दिवस की शुभकामनाए

एक खूबसूरत महिला मुसीबतों से ताकत लेती है,
संकट के दौरान मुस्कुराती है और प्रार्थना और आशा से मजबूत होती है। 
आपको महिला दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ

किसी और की जिंदगी मत जियो और नारीत्व क्या है,
इसके बारे में किसी और के विचार मत जियो। 
नारीत्व तुम हो. – वियोला डेविस

किसी और के दोयम दर्जे के बजाय हमेशा खुद का पहले दर्जे का संस्करण बनें। 
– जूडी गारलैंड

इश्क की होलिया खेलनी छोड़ दी है हमने,
वरना हर चेहरे पे रंग सिर्फ हमारा होता।

Women’s Day Wishes 2024 Wishes

हर महिला की सफलता दूसरी महिला के लिए प्रेरणा होनी चाहिए। 
जब हम एक-दूसरे का हौसला बढ़ाते हैं तो हम सबसे मजबूत होते हैं।
 – सेरेना विलियम्स

एक खूबसूरत महिला मुसीबतों से ताकत लेती है, संकट के दौरान मुस्कुराती है
और प्रार्थना और आशा से मजबूत होती है। आपको महि
ला दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ

महिलाएं सर्वश्रेष्ठ नेता बनती हैं
क्योंकि वे प्रबंधन करने के गुण के साथ पैदा होती हैं। 
आपके समर्थन और समर्पण के लिए धन्यवाद। 
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सभी को शुभकामनाएँ!!!

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर, मैं प्रत्येक महिला कर्मचारी को
शुभकामनाएँ और समृद्धि की शुभकामनाएँ देता हूँ…
आपका दिन मंगलमय हो!!!

वह दिन धन्य था जब तुम मेरे जीवन में आए। 
आपने मेरी दुनिया को बेहतरी के लिए बदल दिया। 
हमेशा मेरे साथ रहने के लिए धन्यवाद। 
महिला दिवस की शुभकामनाएँ, प्यार!

वह आस्तिक है. वह कर्ता है. वह एक अचीवर है. 
वह एक औरत है। वह आप हैं। 
महिला दिवस की शुभकामनाएँ, बेबी!!!

हर घर, हर दिल, हर भावना, खुशी का हर पल
आपके बिना अधूरा है..
महिला दिवस की शुभकामनाएं, बहन!!!

We Hope You like this ”Woman Day, Happy Women’S Day, March 8Th Women’S Day, International Day Of Women’S, Woman Day Wishes, National Women’S Day, Happy Women’S Day Wishes , Happy Woman Day Wish, Happy Women Day Quotation, National Womans Day” Post. Do share it with your Friends and family. For More Awesome Quotes & Shayari, Check DeepShayariQuotes Home Page.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *