Best 150+ “Happy Valentine Day Quotes, Valentine Day Quotes, Valentine Day Wishes, Valentine Day Quotes in Hindi, Valentine Day Quotes For My Love, Romantic Valentine Day Quotes, Valentine Day Quotes For Friends, Valentine Day Quotes For Wife, Valentine Day Quotes For Him” for Offices to share with your friends. We will provide you with the best and most unique Happy Velentine Week.
7 फरवरी को ‘वैलेंटाइन डे’ वीक की शुरुआत हो गई है। यह दिन आम लोगों के लिए बुधवार है, लेकिन इस सप्ताह को सेलिब्रेट करने वालों के लिए आज ‘वैलेंटाइन डे’ है। इस दिन कपल्स अपने पार्टनर को अपने दिल के बाद कोई तोहफा देकर उसके साथ अपनी फीलिंग्स शेयर करते हैं और अपने प्यार का इजहार करते है। साथ ही आप इस मौके पर अपने दिल की बात कहने के लिए इन खूबसूरत और प्यार भरे संदेशों का सहारा ले भी सकते हैं।
Happy Velentine Week, click here के बारे में और अधिक जानने के लिए
हमें उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट पसंद आएगी, और हम आपको इसे अपने दोस्तों के साथ साझा करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।
Happy Valentine Day Quotes
दीवाना हुआ तेरा, मुझे इंकार नहीं,
कैसे कह दूं कि मुझे तुझसे प्यार नहीं,
कुछ शरारत तो तेरी नजरों में भी है,
मैं अकेला तो इसका गुनाहगार नहीं।
उन्हें चाहना हमारी कमजोरी है,
उनसे कह नहीं पाना हमारी मजबूरी है,
वो क्यों नहीं समझते हमारी खामोशी को,
क्या प्यार का इजहार इतना जरूरी है।
मुझे महसूस होती है छुअन तेरे होंठों की,
तुम तन्हाई में मेरी तस्वीर चूमते हो क्या
Happy Valentines Day!
करनी है खुदा से एक गुज़ारिश
तेरे प्यार के सिवा कोई बंदगी ना मिले
हर जनम में साथी हो तुम जैसा
या फिर कभी ज़िन्दगी ही ना मिले
Valentine Day Quotes
ऐ चाँद तू भूल जायेगा अपने आपको
जब सुनेगा दास्तान मेरे प्यार की
क्या तू करता है गुरुर अपने आप पे इतना
तू तो सिर्फ परछाई है मेरे प्यार की
लोग कहते फिरते है जिसे हम प्यार करते है
वो एक चांद का टुकड़ा है
पर उन्हें क्या पता जिसे मैं प्यार करता हूं
चांद उसका एक टुकड़ा है
चले गए हैं दूर कुछ पल के लिए
मगर करीब है हर पल के लिए
कैसे भुलायेंगे आपको एक पल के लिए
जब हो चुका है प्यार उम्र भर के लिए
मोहब्बत के भी कुछ अंदाज़ होते है
जागती आँखों में भी कुछ ख्वाब होते है
ज़रूरी नही है कि गम में ही आँसू निकले
मुस्कुराती आँखों में भी सैलाब होते हैं
चलो आज खामोश प्यार को इक नाम दे दें,
अपनी मुहब्बत को इक प्यारा अंज़ाम दे दें
इससे पहले कहीं रूठ न जाएँ मौसम अपने
धड़कते हुए अरमानों एक सुरमई शाम दे दें
ऐ चाँद तू भूल जायेगा अपने आपको
जब सुनेगा दास्तान मेरे प्यार की
क्या तू करता है गुरुर अपने आप पे इतना
तू तो सिर्फ परछाई है मेरे प्यार की
Happy Valentines Day
दिल ने जिसे ज़िन्दगी भर चाहा है
आज करूँगा में उनसे इकरार
जिसको सदियों से तम्मना की है
उनसे करूँगा मेरे प्यार का इजहार
महक सी जाती हो रातों में
जब तूम ख़्वाब बनकर समाती हो
यादों की तस्वीर दिल में उतर जाती हैं
जब तुम रूबरू सामने आती हो
प्यार शब्दों का मोहताज नही होता
दिल में हर किसी के राज़ नही होता
क्यों इंतज़ार करते है सभी वैलेंटाइन डे का
क्या साल का हर दिन प्यार का हक़दार नही होता ??
लोग कहते फिरते हैं कि वो जिससे प्यार करते हैं
वो एक चाँद का टुकड़ा है
पर मैं कहता हूँ कि मैं जिसे प्यार करता हूँ
चाँद उसका एक टुकड़ा है
एक बार मुस्कुरा के कह दो हमसे प्यार है तुमको,
एक बार ये बता दो कि हमारा इन्तजार है तुमको,
जिन्दगी भर करेंगे आपसे ही हम उल्फत बस,
कहो कि हमारी इस बात का ऐतबार है तुमको।
हैप्पी वेलेंटाइन डे।
यूं हर पल सताया न कीजिए,
यूं हमारे दिल को तड़पाया न कीजिए,
क्या पता कल हम हों न हों इस जहां में,
यूं नजर हमसे आप चुराया न कीजिए।
हैप्पी वेलेंटाइन डे।
मेरे चेहरे की हंसी हो तुम,
मेरे दिल की हर खुशी हो तुम,
मेरे होठों की मुस्कान हो तुम,
धड़कता है मेरा ये दिल जिसके लिए,
वही मेरी जान हो तुम।
हैप्पी वेलेंटाइन डे।
हमनें सुना है की इश्क इतना मत करो,
कि हुस्न सर पे सवार हो जाए,
मैं कहता हूं कि ऐ मेरे दोस्त,
इश्क इतना कर कि पत्थर
दिल को भी तुझसे प्यार हो जाए।
हैप्पी वेलेंटाइन डे।
कभी हंसाता है ये प्यार,
कभी रुलाता है ये प्यार,
हर पल की याद दिलाता है ये प्यार,
चाहो या ना चाहो पर आपके होने का
एहसास दिलाता है ये प्यार।
हैप्पी वेलेंटाइन डे।
बैठा के सामने जी भर के दीदार करना,
एक रोज बांहों में भरके प्यार करना,
मेरी मजबूरी समझना शिकवा ना कोई करना,
हम तेरे ही रहेंगे हमारा ऐतबार करना।
हैप्पी वेलेंटाइन डे।
यादों का यह कारवां हमेशा रहेगा.
दूर जाते हुए भी प्यार वही रहेगा,
माफ़ करना मिल नहीं सके आपसे,
यकीं रखना आँखों में इंतज़ार वही रहेगा !
चलो आज खामोश प्यार को इक नाम दे दें,
अपनी मोहब्बत को इक प्यारा अंज़ाम दे दें
इससे पहले कहीं रूठ न जाएं मौसम अपने
धड़कते हुए अरमानों एक सुरमई शाम दे दें !
Valentine Day Wishes
एक आस, एक एहसास, मेरी सोच और बस तुम,
एक सवाल, एक मजाल, तुम्हारा ख़्याल और बस तुम,
एक बात, एक शाम, तुम्हारा साथ और बस तुम,
एक दुआ, एक फ़रियाद, तुम्हारी याद और बस तुम,
मेरा जूनून, मेरा सुकून बस तुम और बस तुम
यादों का यह कारवां हमेशा रहेगा.
दूर जाते हुए भी प्यार वही रहेगा,
माफ़ करना मिल नहीं सके आपसे,
यकीं रखना आँखों में इंतज़ार वही रहेगा !
Happy Valentine day
वैलेंटाइन डे शुभकामनाएं संदेश
यादों का यह कारवां हमेशा रहेगा.
दूर जाते हुए भी प्यार वही रहेगा,
माफ़ करना मिल नहीं सके आपसे,
यकीं रखना आँखों में इंतज़ार वही रहेगा !
Happy Valentine day
शिकवा भी होगा हमसे शिकायत भी होगी,
पर दोस्त से गिला किया नहीं करते।
हम अच्छे नहीं बुरे ही सही,
तुम्हें वैलेंटाइन मुबारक हो,
लेकिन हम जैसे दोस्त मिला नहीं करते।
दिल की किताब में गुलाब उसका था,
रात की नींद में ख्वाब उसका था,
है कितना प्यार हमसे जब ये हमने पूछ लिया,
मर जायेंगे बिन तेरे ये जवाब उनका था !
- Best 150+ Baddua Shayari in Hindi
- Best 150+ log kya kahenge Quotes
- Best 150+ Dogle log Status in Hindi
- Best 150+ Dhokebaaz Shayari Status quotes in English
कितना जनता होगा,
वो शख्स मेरे बारे में,
जिसने पूछ लिए मेरे हंसने पर,
कि तुम उदास क्यों हो!
तुम तब तक प्यार से प्यार ना करो,
जब तक प्यार तुमसे प्यार ना करे,
प्यार को इतना प्यार करो,
कि प्यार किसी और से प्यार ना करे ! Love U
Valentine Day Quotes in Hindi
वो प्यारी सी हंसी वो उसका खिलखिलाना,
बड़ी मासूमियत से यूं नजरें मिलाना,
जो देखूं मैं उसको, तो उसका शरमाना,
मेरे दिल में हजारों उमंगें जगाना।
वो प्यारी सी हंसी वो उसका खिलखिलाना,
बड़ी मासूमियत से यूं नजरें मिलाना,
जो देखूं मैं उसको, तो उसका शरमाना,
मेरे दिल में हजारों उमंगें जगाना।
करनी है खुदा से एक गुजारिश
तेरे प्यार के सिवा कोई बंदगी ना मिले
हर जनम में साथी हो तुम जैसा
या फिर कभी जिंदगी ही ना मिले।
यादों की बरसात लिए दुआओं की सौगात लिए
दिल की गहराई से चांद की रोशनी से
फूलों के कागज पर आपके लिए सिर्फ तीन लफ्ज
आई लव यू!!
कुछ बीते पल की यादें सजाए रखना,
कुछ आने वाले पल से आरजू लगाए रखना,
ये पल तो यूं ही आते-जाते रहेंगे,
बस होठों पे अपनी मुस्कुराहट बनाए रखना!
अब तो शाम-ओ-सहर मुझे रहता है बस ख्याल तेरा,
कुछ इस कदर दुआओं सा मिला है मुझे साथ तेरा।
अब कोई शिकवा और शिकायत नहीं उस खुदा से,
बस एक तुम्हें पाकर खुशियों से भर गया है दामन मेरा।
Valentine Day Quotes For My Love
कुछ सोचूं तो तेरा ही ख्याल आता है,
कुछ बोलूं तो तेरा नाम आता है।
कब तक मैं छुपाऊं अपने दिल की बात,
तेरी हर एक अदा पे हमें प्यार आता है।
तेरे होठों पर हो बस मुस्कान,
ऐसा में कुछ आज करूं,
न होने दूं कभी मोहब्बत कम,
इतना जी भर कर तुझे प्यार करूं।
मेरी बस एक तमन्ना थी जो हसरत बन गई,
कभी तुमसे दोस्ती थी, अब मोहब्बत बन गई
कुछ इस तरह शामिल हुए तुम जिंदगी में की
सिर्फ तुझे ही सोचते रहना मेरी आदत बन गई।
आपके आने से जिंदगी कितनी खूबसूरत है,
दिल में बसी है जो वो आपकी मूरत है,
दूर जाना नहीं हम से कभी भूलकर भी,
हमें हर कदम पर सिर्फ आपकी जरूरत है।
आपके आने से जिंदगी कितनी खूबसूरत है,
दिल में बसी है जो वो आपकी मूरत है,
दूर जाना नहीं हम से कभी भूलकर भी,
हमें हर कदम पर सिर्फ आपकी जरूरत है।
दिल की किताब में गुलाब उसका था,
रात की नींद में ख्वाब उसका था,
है कितना प्यार हमसे जब ये हमने पूछ लिया,
मर जायेंगे बिन तेरे ये जवाब उनका था
मुझे अब सुबह-शाम रहता है आपका ही ख्याल
दुआओं की तरह मिला है आपका साथ मुझे
अब न कोई शिकवा और ना ही कोई शिकायत है खुदा से
आपको पाकर खुशियों से भर गया है मेरा दामन।
Happy Valentines Day!
आपके आने से मेरी जिंदगी हो गई कितनी खूबसूरत
दिल में बसाई है मैंने बस आपकी ही सूरत
कभी भी नहीं जाना दूर हमसे भूलकर भी
क्योंकि हमें हर कदम पर है आपकी बेहद जरूरत।
Happy Valentines Day!
चले गए हैं दूर कुछ पल के लिए,
मगर करीब हैं हर पल के लिए,
कैसे भुलाएंगे आपको इक पल के लिए,
जब हो चुका है प्यार उम्र भर के लिए।।
Happy Valentines Day !
I love You !!
Romantic Valentine Day Quotes
वो प्यारी सी हंसी वो उसका खिलखिलाना,
बड़ी मासूमियत से यूं नजरें मिलाना,
जो देखूं मैं उसको, तो उसका शरमाना,
मेरे दिल में हजारों उमंगें जगाना।
Happy Valentines Day!
I love You!!
वो प्यारी सी हंसी वो उसका खिलखिलाना,
बड़ी मासूमियत से यूं नजरें मिलाना,
जो देखूं मैं उसको, तो उसका शरमाना,
मेरे दिल में हजारों उमंगें जगाना।
Happy Valentines Day!
I love You!!
कसूर तो था ही इन निगाहों का,
जो चुपके से दीदार कर बैठा,
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी,
पर बेवफा ये जुबान इजहार कर बैठा।
फिजा में महकती शाम हो तुम,
प्यार में झलकता जाम हो तुम,
सीने में छुपाए फिरते हैं हम यादें तुम्हारी,
इसलिए मेरी जिंदगी का दूसरा नाम हो तुम!
दीवाना हुआ तेरा, मुझे इंकार नहीं,
कैसे कह दूं कि मुझे तुझसे प्यार नहीं,
कुछ शरारत तो तेरी नजरों में भी है,
मैं अकेला तो इसका गुनाहगार नहीं।
तुमसे मिलने को दिल करता है
कुछ कहने का दिल करता है।
प्रपोज डे पर कह डालते हैं दिल की बात
हर पल तेरे संग बिताने को दिल करता है।
मेरे साथ कुछ दूर चलो,
अपने दिल की सारी कहानी कह देंगे।
समझ न पाए जिस बात को तुम आंखों से,
उसे हम अपनी जुबां से कह देंगे।
मेरे बस में नहीं अब हाल-ए-दिल बयां करना,
बस ये समझ लो, लफ्ज कम मोहब्बत ज्यादा है!
Valentine Day Quotes For Friends
दिल करता है जिंदगी तुझे दे दूं,
जिंदगी की सारी खुशियां तुझे दे दूं,
दे दे अगर तू भरोसा मुझे अपने साथ का,
तो अपनी सांसे तुझे दे दूं!
कब तक मैं छुपाऊं अपने दिल की बात,
तेरी हर एक अदा पर मुझे प्यार आता है!
दिल ने जिसे जिंदगी भर चाहा है,
आज करूंगा में उनसे इकरार
जिसकी सदियों से तमन्ना की है,
उनसे करूंगा मेरे प्यार का इजहार
मोहब्बत ने बहुत कुछ सिखा दिया
मुझे तेरा सच्चा आशिक़ बना दिया।
ज़िन्दगी को फूलों-सा महका दिया
हर समां को तारों-सा सजा दिया
चुपके चुपके रात दिन आँसू बहाना याद है
हम को अब तक आशिक़ी का वो जमाना याद है
Valentine Day Quotes For Wife
खुशबू अब आने लगी है
कालिया भी खिलने लगी है
रुत बदलने लगी है
जबसे दिल में मोहब्बत जगी है
प्रेम का कोई पर्याय भी नहीं है
प्रेम तो शाश्वत है
सत्यम्, शिवम् और सुंदरम् है
एहसास अगर हो तो
महसूस करों मोहब्बत को,
हर बात का इजहार
लबों से हो ये जरूरी तो नही
चलो आज खामोश प्यार को इक नाम दे दें,
अपनी मुहब्बत को इक प्यारा अंज़ाम दे दें
इससे पहले कहीं रूठ न जाएँ मौसम अपने
धड़कते हुए अरमानों एक सुरमई शाम दे दें
हैप्पी वैलेंटाइन डे
आज मैं ये इजहार करता हूँ
जान भी तुझपर निसार करता हूँ
बेहिसाब, बेशुमार करता हूँ
मैं सिर्फ तुझसे प्यार करता हूँ
हैप्पी वैलेंटाइन डे
होती नहीं है मोहब्बत सूरत से,
मोहब्बत तो दिल से होती है,
सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी,
कदर जिनकी दिल में होती है
हैप्पी वैलेंटाइन डे
Valentine Day Quotes For Him
मैं तुमसे वैसे ही प्यार करता हूँ जैसे तुम आज हो,
और मैं तुमसे कल और परसों भी उसी तरह
प्यार करूँगा। वैलेंटाइन्स दिवस मुबारक हो!
यह साल में सिर्फ एक दिन है, लेकिन तुम्हें पता होना
चाहिए कि मैं तुमसे हर दिन और हर पल प्यार करता हूं।
वैलेंटाइन्स दिवस मुबारक हो!
क्या होगा यदि निर्णय लेने के लिए कोई निर्णय न हों,
केवल कुछ पल जीने के लिए हों?
मैं अब भी तुम्हारे साथ अपने पल बिताऊंगा।
वैलेंटाइन्स दिवस मुबारक हो!
दोस्त आये थे क़बर पे दीया जलाने के लिए;
दोस्त आये थे क़बर पे दीया जलाने के लिए;
रखा हुआ फूल भी ले गए कमीने, “वैलेंटाइन डे” मनाने के लिए।
वैलेंटाइन्स डे मुबारक हो!
आपको पाकर अब खोना नहीं चाहते,
इतना खुश होकर अब रोना नहीं चाहते,
यह आलम है हमारा आपकी जुदाई का,
आंखों में नींदनीं है मगर सोना नहीं चाहते।
Happy Valentine Day
हसरत है सिर्फ तुम्हें पाने की और कोई भी
ख्वाहिश नहीं हैइस दीवाने की
शिक़वा मुझे तुमसे नहीं खुदा सेहै
क्या ज़रूरत थी तुम्हेंइतनी खूबसूरत
बनाने की। Happy Valentines Day!
कभी हंसाता हैये प्यार कभी
रुलाता हैये प्यार
हर पल की याद दिलाता हैये
प्यार चाहो या न चाहो पर आपके होनेपर
अहसास दिलाता है यह प्यार
Happy Valentines Day!
We Hope You like this ”Happy Valentine Day Quotes, Valentine Day Quotes, Valentine Day Wishes, Valentine Day Quotes in Hindi, Valentine Day Quotes For My Love, Romantic Valentine Day Quotes, Valentine Day Quotes For Friends, Valentine Day Quotes For Wife, Valentine Day Quotes For Him” Post. Do share it with your Friends and family. For More Awesome Quotes & Shayari, Check DeepShayariQuotes Home Page.