saas bahu quotes in hindi
Family

Best 150+ Saas Bahu Quotes in Hindi with image

Best 150+ Saas Bahu Quotes in Hindi with image. हम इस Saas Bahu Quotes in Hindi ब्लॉग पोस्ट में आपके साथ Saas bahu ki shayari in Hindi, Bahu ke liye shayari, Sas ke liye shayari, सास के लिए शायरी, Saas Bahu Love Quotes In Hindi, Quotes On Saas Bahu Relationship और सास बहू स्टेटस इन हिंदी शेयर करेंगे।

दिल से उसे अपना कर देखो गले एक बार लगा कर देखो भूल जाएगी मायका अपना बहू को बेटी बुला कर देखो | दोस्तों आज हम एक बहुत ही प्यारे रिश्ते पर शायरी लेकर आये हैं जिस रिश्ते का नाम सास बहू | आइये पढ़तें हैं saas bahu quotes in hindi.

Saas Bahu Quotes In Hindi

उदास हो जाती हूँ जब सास मेरी सुनाती है

मेरे घर वालों के सामने मुझे बेटी बताती है।।

मेरी सास मुझे माँ के जैसा प्यार देती है

मैं खुशनसीब हूँ जो ऐसी सास मुझे मिली है।।

दिल से उसे अपना कर देखो

गले एक बार लगा कर देखो

भूल जाएगी मायका अपना

बहू को बेटी बुला कर देखो

ससुराल में मुस्कुराना पड़ता है

दुखों को छुपाना पड़ता है

सास चाहे लाख ताने मारे फिर

भी सहन कर जाना पड़ता है।।

अपनी बहू को जो तुम बेटी की तरह रखोगे

तो वो भी आपको माँ से बढ़कर मानेगी।।

अपने दिल में उसको बसा कर रखो

अपने मायके तक को भूला देगी

यदि अपनी बहू को बेटी बना कर रखो।।

सास बहू के झगड़े तब खत्म हो पाएंगे

जब दोनों एक दूसरे को समझ जाएंगे।।

हर सास बहू के रिश्ते में प्यार बना रहे

खुशियों से ऐसे ही संसार भरा रहे।।

अपनी बहु में तुम बेटी देखना

फिर वो ससुर में बाप और

सास में माँ देखेगी देखना

मेरी सासु माँ के प्यार ने मुझे

कमी महसूस नहीं होने दी कभी मेरी माँ की

इतनी अच्छी सास मिली मुझे

कैसी सास मिलेगी यह सोच कर में परेशान थी

Saas bahu ki shayari in Hindi

सास बहू के प्यार में दरार आ रही है

एक बहू सास से रूठ कर मायके जा रही है।।

सास को माँ से बढ़कर तुम चाहते रहना

अपनी सादगी से उसका दिल जीत लेना

अपनी सास को हमेशा खुशी देते रहना

उसकी बातों को कभी दिल पर ना लेना

अपनी बातों से उसका दिल जीतना

और हमेशा सास को माँ जी ही कहना।।

सास बहू में झगड़ा हो जाए तो

घर में आ जाता है तूफान

इसलिए झगड़ा ना करें कभी

बन कर रहे एक दूसरे की जान

सास बहू में हो माँ बेटी वाला प्यार

ख़त्म इस रिश्ते से हो जाए हर तकरार

प्यार मोहब्बत और हो बस अपनापन

कितना सुंदर फिर हो जाए ये संसार

माँ की याद आने पर सास से कर लेती हूँ बात

क्योंकि अब ज़िंदगी बितानी है इनके ही साथ

मेरी कमियों को वो प्यार से बता देती है

मेरी सास मुझे समझा देती है

कभी लड़ती नहीं किसी बात पर

वो मुझे अच्छे संस्कार सीखा देती है।। 

बाबुल वाले कहते थे बेटी

तू ससुराल में राज करेगी

मुझे क्या मालूम था मेरे

मायके वाले भी झूठ बोलेंगे।।

सास बहू में भर जाए इतना ज्यादा प्यार

के लोग देख कर सोचें यह तो माँ-बेटी हैं यार।।

ससुराल में भी इक माँ होती है

गवाह उसकी वो अखियाँ होती है

दिल का टुकड़ा बिछड़ जाता है

किसी की भी बेटी जब जवां होती है

Saas ke liye shayari | सास के लिए शायरी

अपना घर छोड़ कर दूसरे घर में आती है

अपनी माँ को छोड़ सास को माँ बनाती है

पूरे परिवार का अकेले बोझ उठाती है

एक बहू कुछ नहीं चाहती बस प्यार चाहती है

सास बहू और बेटी में थोड़ा फर्क करती है

बहू को दिल से कभी बेटी ना समझती है।।

सास, सास ही रहती है

माँ बन नहीं पाती

यह एहसास होता है जब वो बेटी

और बहू के बीच फर्क है दिखाती

सुनो हमारी बात तुम्हें एक सच्च सुनाएं

सास बहू के रिश्ते में कभी दरार ना आये

यदि हर सास अपनी बहू को बेटी की तरह

और बहू अपनी सास को माँ की तरह चाहे।।

सास को माँ कहना ही काफ़ी नहीं

सास को माँ मानना भी होता है

यही माँ का सिखाया संस्कार भी कहता है

मुझे बेटी जैसे रखती है मगर

कभी कभी फर्क करती है

कभी सास माँ नहीं बन सकती

ऐसा एहसास वो कराती है।।

मेरी सास का कोई मुकाबला कर नहीं सकता

मेरी सासू माँ जैसा कोई भी बन नहीं सकता।।

घर में हो झगड़ा तो मिलकर निपटा लेना

रूठ जाए बहू तो उसको ऐसे मना लेना

बस एक बार उसे प्यार से बेटी बुला लेना

सास बहू के रिश्ते में कहीं दाग ना लगे

जले दीपक प्यार का कहीं आग ना लगे

प्यार की ख़ुशबू से महके इतना यह रिश्ता

कि इस रिश्ते से सुंदर फूलों का कोई बाग ना लगे

बेटी और बहू में फर्क नहीं रखती मेरी सास

मेरी सासू माँ दुनिया में सबसे ज्यादा है खास

Saas Bahu Love Quotes In Hindi

अपनी बहू को कभी ना परेशान करें
बेटी माने और हमेशा प्यार करें
अगर चाहते हो बहू से इज्ज़त तो
उसके माँ बाप का सनमान करें

बहु में जो बेटी देखती है,

वही असली सास होती है,

हर मुश्किल समय में वो,

खड़ी बहू के साथ होती है।

सास के सामने मत करो हंकार

प्यार जताते रहना हर बार

उसकी जो करोगी तुम सेवा

खुशियों से भर जाएगा संसार

माँ जैसी सास को पाकर मैं धन्य हो गई

थी तलाश मुझे ईश्वर की वह शून्य हो गई

क्या और तारीफ करूँ अपनी सासू माँ की

उस देवी स्वरूप की भक्त में अनन्य हो गई

सास बहू जब मिलकर के बना लाती है चटनी

सास बहू का रिश्ता जैसे हरी मिर्च की चटनी

सास को माँ और ससुर को वो पापा बुलाती है

बस बदले में उनसे बेटी शब्द सुनना चाहती है।। 

मेरी सास मुझे अपने सीने से लगा लेती है

जब भी वो मुझे उदास पाती है।।

एक सास के रूप में मुझे

दूसरी मां मिली है और

यह मेरे इस जीवन की

दूसरी सबसे बड़ी उपलब्धि है।

सास बहू का रिश्ता हमारा माँ बेटी से कम नहीं है

प्यार ही प्यार मिलेगा इसमें कहीं ग़म नहीं है

कर सके जो इस रिश्ते की बराबरी

जहां के किसी रिश्ते में इतना दम नहीं है

जैसे मां की डांट फटकार में प्यार ख़ोज लेते हो

वैसे ही सास के डांट फटकार में प्यार खोजने की

कोशिश करोगे तो जरूर उस माँ की डांट में भी

कहीं ना कहीं प्यार छुपा मिलेगा

Quotes On Saas Bahu Relationship

सास बहू के रिश्ते में प्यार

और झगड़ा रहता है होता

मगर इस रिश्ते जैसा

कोई और रिश्ता नहीं होता

पहले मैं मां के होने से

सौभाग्यशाली थी और अब

दुबारा सासू मां के मिलने से

सौभाग्यशाली हुई हूं

फूल को फूल कहने में क्या बुराई है

उसे दिल में जगह देने में क्या बुराई है

जो सास को मां ससुर को पापा कहे

उस बहु को बेटी कहने में क्या बुराई है

सास से कभी झगड़ा मत करो

वही आपको अपने घर लेकर आती है

उस सास की मर्ज़ी से ही

आपकी जोड़ी आपके पति से बन पाती है

मैं खुद को सौभाग्यशाली मानती हूं कि

आप मेरे पति की मां हैं और मेरी बेस्ट फ्रेंड

स्वाद और सेहत दोनों का रखता है ख़्याल

#सास बहू का रिश्ता जैसे पका टमाटर लाल

घर के संस्कारों को आँच ना आने दूँगी

परिवार में किसी तीसरे की जाँच ना आने दूँगी

एक संस्कारी बहू सास से ये वादा करती है

रिश्तों के बीच में दीवार ना काँच आने दूँगी

रिश्तों को घर में बिखरने नहीं दूंगी

मैं अपनी सास को माँ कहूंगी

मेरा वादा है अपनी सासु माँ से

उनके हिसाब से ही मैं हमेशा रहूंगी

सास भी कभी बहू थी यह भुलना मत

बहू को हर वक्त तराज़ू में तोल ना मत

हो गिले-शिकवा तो मिल के सुलझाना

घर के रिश्तों को ग़ैरों से खोलना मत

बहू का सास के प्रति सम्मान

और सास का बहू के प्रति प्यार,

एक अच्छे घर के लिए जरूरी है

Bahu ke liye shayari

भले ही तुझे कोख से जन्म ना दिया

मगर बहू के रूप में बेटी को पा लिया

तुझ जैसी बहू पाकर मुझे लगाता है

पिछले जन्म में मैंने कुछ अच्छा किया

प्यारे सास बहू के रिश्ते में

ना आये कभी दरार

दोनों का रिश्ता बना रहे और

भरा रहे खुशियों से संसार

सास बहू का रिश्ता जैसे तड़के का हो ज़ाएका
अच्छी सास मिल जाए तो बहु भूल जाए मायका
सास बहू का रिश्ता जैसे रंग बिरंगी खिचड़ी
सबकी खिल्ली उड़ा देती सास बहू की तिकड़ी

शादी से पहले लडकियाँ उम्मीद लगाती हैं की

मायके में जो इच्छायें पूरी नहीं हुई

वो ससुराल में पूरी होगी लेकिन कभी कभी

इस उम्मीद पे पानी फिर जाता हैं!परिवार खुश तो तब होगा ज

सासू माँ को मैंने माँ की तरह प्यार दिया है

उसने भी मुझे कभी ना निराश किया है।।

मेरी उदासी को देख मेरे दर्द को जान जाती है

मेरी सास मेरी माँ जैसे मुझे पहचान जाती है।।

परिवार खुश तो तब होगा जब एक बहु को

ससुराल में सबका प्यार मिलेगा और उसे

ससुराल में मायके की कमी महसूस नहीं होगी

सचमुच वह सास बड़ी खुशनसीब होगी

आप जैसी बहू जिसको भी नसीब होगी

आप हो दुनिया का सबसे कीमती गहना

जिस सास के पास नहीं वह गरीब होगी

बहू को भी अपना फ़र्ज़ निभाना चाहिए

सास को अपनी माँ की तरह चाहना चाहिए

रखती है ख़्याल बेटे से बढ़कर उसे बहू कैसे कहूँ

मुस्कान में दिखे बेटी की झलक उसे बहू कैसे कहूँ

कभी ज़ोर की साँस ले लूँ तो वो उठ खड़ी होती है

जो थकती नहीं है माँ माँ कहते उसे बहू कैसे कहूँ

Read Also: 150+ Best Romantic Love Quotes.

Saas Bahu Status | सास बहू स्टेटस इन हिंदी

हर बात पर ताने वो हर बार सह जाती है,

कष्ट अनेको सहकर वो ससुराल में रह जाती है.

बहु अपने आप को कभी अकेला मत समझना

हमारा रिश्ता जन्मों का नया नवेला मत समझना

घर की खुशियों की ज़िम्मेदारी अब आपकी है

ज़िम्मेदारियों को बेटी कभी झमेला मत समझना

मैंने माँ समझा उसको

उसने भी बेटी मुझे माना है

सास बहू का रिश्ता कितना प्यारा

यह मैंने ससुराल में आकर जाना है

बहू से झगड़ा नहीं करती क्योंकि

मेरी भी एक बेटी है और वो भी

किसीके घर की बहू है।।

एक बेटी को माँ बाप से ज्यादा

बढ़कर कुछ नहीं होता

इसलिए यदि अपनी बहू से प्यार चाहते हैं

तो उसके माँ बाप को इज्ज़त दें

लगता है मेरी बहू को ऊपर वाले ने

दुनिया की सबसे हसीन मुस्कुराहट दी है

तुम्हारे मुस्कुराने से हम सब मुस्कुराते हैं।

कुछ गलतियां करती है

मगर उसे मैं समझा देती हूँ

रूठ जाए मेरी बहु तो मैं

बेटी जैसे उसे मना लेती हूँ

खुशियों की चादर में प्यार की तुरपाई करूँगी

बातों को अपनी मखमली चारपाई करूँगी

बेटी समझ कर दिल में जगह देना सासू माँ

आपकी बेटी की यादों की मैं भरपाई करूँगी

मेरी सास मुझे दिल से चाहती है

वो मुझे अपनी बेटी कहकर बुलाती है

कुछ कमी रह जाए मुझसे किसी काम में तो

डांटती नहीं कभी अच्छे से करना सिखाती है

लज्जत घर की खुशियों की हो जाती है दुगनी
सास बहू का रिश्ता जैसे पुदीने की चटनी
सास बहू का रिश्ता जैसे चाय में हो चीनी
लगे रौनकें फीकी फीकी गर न हो बातुनी
जो खाता है वह पछताए जो न खाए वह भी
सास बहू का रिश्ता जैसे परांठे वाली गोभी

We Hope You like this ” Saas Bahu Quotes In Hindi, Saas bahu ki shayari in Hindi, Saas ke liye shayari, सास के लिए शायरी, Saas Bahu Love Quotes In Hindi Quotes On Saas Bahu Relationship, Bahu ke liye shayari, Saas Bahu Status, सास बहू स्टेटस इन हिंदी ” Post. Do share it with your Friends and family. For More Awesome Quotes & Shayari, Check DeepShayariQuotes Home Page.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *