Latest Shayari Sad Bewafa || sad shayari bewafa || bewafa shayari sad || bewafa sad shayari || sad bewafa shayari || sad bewafa shayari In Hindi. Share it on Whatsapp, Facebook, and Instagram.
Hello friends, in today’s article we have brought the best Shayari Sad Bewafa in Hindi for you guys. If you are also searching for sad Shayari bewafa status in Hindi on the internet then you have come to the right website, our best collection of Shayari on sad bewafa is available in this article and we sincerely hope that these quotes are available to you guys.
shayari sad bewafa
जिन्हें दावा था वफा का उन्हें भी हमने बेवफा देखा..!!
और हम कुछ न बता सके उन्हें खुशहाल देखकर।
मेरी जान छूटी इश्क़-ऐ-बवाल से..!!
काश तेरी वफ़ा तेरे हुस्न के बराबर होती..!!
मेहबूब तुम्हारा बेवफा है, तो इश्क़ का क्या गनाह।
इतने तो मेरे गुनाह ना थे जितनी मुझे सजा मिली।
sad shayari bewafa
मैं नहीं चाहता कि वो खेलना छोड़ दे..!!
अश्क़ रुख़सार पर आँखों से निकल जाते हैं।
वो हमसे इश्क सीखती रही किसी ओर के लिए।
हम को जो भी मिला बेवफा यार मिला,
अपनी तो बन गई तमाशा ज़िन्दगी,
हर कोई अपने मकसद का तलबगार मिला..!!
देकर के धोखा मुझे मुझको दी रुसवाई है,
मोहब्बत में दिया जो तूने वही अब तू पाएगी,
पछताना छोड़ दे तू भी औरों से धोखा खायेगी..!!
अब वजह मिलती नहीं मुस्कुराने की,
तुम्हारा गुस्सा होना तो जायज़ था,
हमारी आदत छूट गयी मनाने की..!!
bewafa shayari sad
कुछ ख्वाब थे और कुछ मेरी तन्हाई,
ये जो पलकों से बह रहे हैं हल्के हल्के,
कुछ तो मजबूरी थी कुछ तेरी बेवफाई..!!
आईने को देखिये हमसे बात हो जायेगी,
शिकवा न करिए हमसे मिलने का,
आँखे बंद कीजिये मुलाकात हो जायेगी..!!
इश्क़ किया क्या ख़ूबसूरत गुनाह किया,
जब मुहब्बत में न थे तब खुश थे हम,
दिल का सौदा किया बेवजह किया..!!
मै तुम्हे मगरूर मान लूँगा,
ये वजह अच्छी होगी,
एक दूसरे को भूल जाने के लिये..!!
कफ़न में लिपट कर कुछ अरमान जा रहे हैं,
जिन्हें मिली मोहब्बत में बेवफ़ाई,
वफ़ा की तलाश में वो कब्रिस्तान जा रहे हैं..!!
मैं खुद ही शर्मशार हूँ उससे गिला नहीं,
अब कह रहे हैं मेरे जनाज़े पे बैठ कर,
यूँ चुप हो जैसे हमसे कोई वास्ता नहीं..!!
bewafa sad shayari
आज ज़रा वक़्त पर आना मेहमान-ए-ख़ास हो तुम।
बहुत कम बचा हूँ बिल्कुल दिसम्बर की तरह..!!
अगली मोहब्बत में तुम्हें फिर इनकी ज़रूरत पड़ेगी..!!
छोटी सी जिन्दगी है किस किस को अजमाते रहेंगे..!!
बेवफाई करो तो रोते हैं और वफा करो तो रुलाते हैं।
गम है कि मेरे प्यार का तूने बेवफाई सिला दिया..!!
sad bewafa shayari status in Hindi
साफ लफ़्ज़ों में खुद को बेवफा नहीं कहता..!!
कुछ ज़माना खिलाफ हुआ कुछ वो बेवफा हो गए..!!
पहले तो उसने मुझे अपना बनाया था..!!
दूर वो मुझसे है पर मैं उस से नाराज नहीं,
मालूम है अब भी मोहब्बत करता है वो मुझसे,
वो थोड़ा सा जिद्दी है लेकिन बेवफा नहीं।
जीते है कैसे हमने जीना सीख लिया है,
अक्सर जो बहते रहते थे आंखों के रास्ते,
हमने भी उन अश्कों को पीना सीख लिया है..!!
वहाँ पर प्यार के किस्से बहुत मशहूर होते है,
ये रिश्तों के उजालों में चमकते और बुझते हैं,
कहीं ये अश्क होते हैं कहीं सिन्दूर होते हैं..!!
bewafa sad quotes in hindi
जो सामने आया उसी का हो गया..!!
अदालत भी तेरी थी गवाह भी तू ही थी..!!
जब मासूमियत से वो कहते है अब मैंने क्या किया..!!
वो रो देती थी और मैं हार जाता था..!!
जिन यादों में तुम नजर आते हो..!!
ज़हर पीया था मीरा ने दुनिया राधा की दीवानी है..!!
Quotes on bewafa sad shayari
ऐसा लग रहा है जैसे किसी का साथ छूट सा गया है..!!
जिन्हे दावा था वफा का उन्हें भी हमने बेवफा देखा..!!
मोहब्बत में बेवफाओ पर कोई मुकदमा थोड़े होता है..!!
क्या तू वही है जिससे मैंने प्यार किया था..!!
पैगाम जो पहूँचा हम तक बेवफा इल्जाम आया..!!
हर एक ने दिल तोड़ा किस-किस को सजा देते..!!
sad shayari bewafa image
जिसे चाहो वही अपने से दूर होता है,
दिल टूटकर बिखरता है इस कदर,
जैसे कोई कांच का खिलौना चूर-चूर होता है..!!
कभी याद आ कर उनकी जुदाई मार गयी,
बहुत टूट कर चाहा जिसको हमने,
आखिर में उनकी ही बेवफाई मार गयी..!!
क्या बात है जो इस तरह मगरूर हो गए,
हम तरसते रहे तुम्हारा प्यार पाने को,
बेवफा बनकर तुम तो मशहूर हो गए..!!
वो प्यार भी अपना था और वो पसंद भी अपनी थी..!!
एक शहर अब इनका भी होना चाहिए..!!
बेवफा मैंने तुझको भुलाया नहीं अभी..!!
shayari sad bewafa Quotes
मोहब्बत में बेवफाई कर गई
मैने सदियों तक उसे चाहा
वो किसी और के साथ गुजर गया
हर खता को तेरी भुला दिया,
गम है कि मेरे प्यार का
तूने बेवफा बन के सिला दिया..!!
चीथड़ों में बेबस सा सिमट रखा हूँ मैं,
क्या गुनाह किया इश्क़ करके मैंने,
जो तुम्हारी दुनिया में मरा पड़ा हूँ मैं..!!
ये आवारा से अश्क पूछ रहे है
पलकों से तेरी बेवफाई की वजह।
मेरे हिस्से की तू अधूरी कहानी थी
मैं प्यार का राजा तू बेवफाओ की रानी थी
तुम मंजिल की बात करते हो
लोग राहों में ही साथ छोड़ देते हैं..!!
shayari sad bewafa download
कहाँ से लाऊं वो चाँद जिसमें तेरी ख़ूबसूरती शामिल हो,
ए मेरे बेवफा सनम एक बार बता दे मुझकों,
कहाँ से लाऊं वो किस्मत जिसमें तू बस मुझे हांसिल हो।
किस्मत में दूरियों के भी इंतजाम थे,
अब दूर तुमसे रह के महसूस ये हुआ,
मंज़िल नहीं थे तुम भी बस इक मकाम थे..!!
उनके खतो को पानी में बहाकर आए हैं,
कोई निकाल न ले उन्हें पानी से..
इस लिए पानी में भी आग लगा कर आए हैं।




