दोस्तों आज मैं आप लोगों के साथ शेयर करने वाला हूं (Koi Kisi Ka Nahi Hota Shayari) मतलब की दुनिया में कोई किसी का नहीं होता शायरी स्टेटस कोट्स एसएमएस आदि का कलेक्शन। आज हम आप लोगों के लिए स्पेशल Koi kisi ka Nahi Hota Shayari in Hindi, koi kisi ka Nahi Hota Quotes in Hindi, koi kisi ka nahi hota status, koi kisi ka nahi hota sad shayari, कोई किसी का नहीं होता शायरी फोटो लेकर आए है। Share it on whatsapp, Facebook, Instagram.
आज हमने आप लोगों के लिए स्पेशल koi apna nahi hota quotes in hindi, Koi Apna Nahi Hota Shayari in hindi, Koi Apna Nahi Hota Status in Hindi, इस मतलब की दुनिया में कोई किसी का नही होता है आदि का संग्रहण आप लोगों के साथ शेयर करने वाला हूं जो कि आप लोगों को काफी पसंद आएगा।
Do Checkout Our Pinterest Profile for Awesome Shayari & Quotes Images.
Koi Kisi Ka Nahi Hota Shayari
और दुःख ना जाने कहाँ गायब हो जाते हैं सब लोग.
क्योंकि आजकल वफा हो गई है खुदगर्जी में कैद.
क्योंकि भीड़ में कुछ लोग हीं अपने होते हैं.
इंसान भला कहाँ किसी का होता है।
और तुम तो वैसे भी बुरे हो सनम।
मेरे लिए तो तू ही था तेरे लिए तो कोई और भी आ जाएगा।
मुझे देख हसते रहे वो रोता रहा मैं।
सब मतलब के यार होते हैं।
जाकर वो धोखा ही देते हैं।
Koi kisi ka Nahi Hota Shayari in Hindi
जो सिर से पैर तक खुदगर्ज हों, उनसे नाता तोड़कर रहिये.
और फिर दुआ देने का दिखावा करते हैं आबाद होने का.
जरा सा मुस्कुराओगे, तो हर कोई तुझसे दावत मांगेगा.
कोई किसी का नहीं होता है.
कि कौन उसका अपना है और कौन पराया.
तो यकीन मानिये आप भाग्यशाली हैं.
भला कौन होता है किसी का यहाँ।
उसके साथ बस धोखा होता है।
अपने तो बहुत मिले मगर कोई अपना ना हुआ।
koi kisi ka Nahi Hota Quotes in Hindi
वर्ण याद रखना वक़्त किसी का नहीं होता।
अगर जैसे मैं तेरा हुआ वैसे मैं तेरा भी होता।
तू तो मेरा ना हुआ पर मैं तेरा होता ही रहा।
मगर ऐसे कोई किसी का नहीं है।
इस बीच हम कहीं गुम रहा।
मैं तो तेरा हो गया तू मेरा ना हुआ।
लेकिन बहुत कम लोग ऐसे होते हैं,
जो ईमानदारी से रिश्ते को उम्र भर निभाते हैं..
उससे दूर हो जाना चाहिए.
क्योंकि ऐसे लोग किसी के अपने नहीं होते.
लेकिन यह भी याद रखें कि जो सामर्थ्यवान नहीं होता,
उसका कोई कहीं अपना नहीं होता.
koi kisi ka nahi hota status
यह भी याद रखना होता है
कि गरीब का कोई अपना नहीं होता.
कोई हमें Blackmail करने लगता है.
तब पता चलता है कि कोई किसी का अपना नहीं होता.
अपनापन केवल एक दिखावा है
सबको धोखा मिलेगा ये मेरा दावा है।
मोहोब्बोतों में अब जिस्मों का करवा चल रहा है।
अगर तू भी हमे अपना कहता।
काम हो जाने पर कौन अपना है।
मुझे अकेला रहने दो मैं अकेला ही सही हूँ।
मगर जज़्बातों की टोकरी में बेहिसी है।।
अगर तू हमे अपना मानता है तो कुछ कहता क्यों नहीं।
koi kisi ka nahi hota sad shayari
किसी के लिए खुद को बर्बाद कर लेना
हमेशा बेवकूफी होती है.
कोई साथ ना दे,
तो भी मुश्किलों के बीच हमें टिकना चाहिए.
उनकी कमी के साथ स्वीकार करते हैं.
तभी वे दोनों एक-दूसरे के हो पाते हैं.
वह जानता है जमाने की हकीकत
कुछ लोग अपने नहीं होते,
चाहे उन्हें अपना सब कुछ हीं सौप दो.
कोई व्यक्ति हमें ताने सुनाने लगता है.
तब महसूस होता है कि कौन हमारा अपना है
और कौन पराया है.
हम ऐतबार नहीं करते हैं,
जमीर का सौदा करके
हम प्यार नहीं करते हैं….
आज कल कहाँ कोई किसी का है।
तुम खामखा अपना ना कहो हमे।
फिर भला मैं कौन और तू कौन।
कोई किसी का नहीं होता शायरी फोटो
मालूम पड़ता है की काम पड़ने पर लोग मिलने आ जाते हैं।
हम सबके हो गए मगर कोई हमारा ना हुआ।
तुम तो बस अपनी कहो सनम।
वास्तव में कोई किसी का अपना नहीं होता है.
तब मुझे मालूम हुआ कि कोई किसी का नहीं होता.
यकीन मानिये आप उनके लिए खास नहीं हैं.
क्योंकि मुश्किलों में कोई अपना नहीं नजर आता है साथ.
कि ज्यादातर कमजोर लोगों का कोई अपना नहीं होता है.
क्यूंकि दुनिया में इंसान किसी का नहीं होता है।
जेब आपकी लोग आपके साथ खड़े तभी होते है
वरना कोई किसी का नहीं
होता लोग सब मतलबी होते है
वक्त में उसी का ही नहीं होता
ये दुनिया ऐसी ही है
जनाब यहां कोई किसी का नहीं होता
को भी मतलबी बना गये
और हम मरते मरते भी
इस मतलबी को प्यार कर गये।।
We Hope You like this ” Koi Kisi Ka Nahi Hota Shayari, Koi kisi ka Nahi Hota Shayari in Hindi, koi kisi ka Nahi Hota Quotes in Hindi, koi kisi ka nahi hota status, koi kisi ka nahi hota sad shayari, कोई किसी का नहीं होता शायरी फोटो ” Post. Do share it with your Friends & Family. For More Awesome Quotes & Shayari, Check DeepShayariQuotes Home Page.





Dosti Shayari