Romantic shayari for Husband
Romantic shayari for Husband – Dear Viewer, we bring the very big collection of Romantic shayari for husband, Love shayari for husband, Love shayari for husband in Hindi, love anniversary shayari for husband. Share these beautiful images and shayari to your lovely husbands.
Do Check out Our Pinterest for Awesome Shayari & Quotes Images.
Romantic Shayari for Husband
आपको मनाना अच्छा लगता है,
हर लम्हा आपको अपनी याद दिलाना अच्छा लगता है।
अब तुम धड़को या भड़को,
तुम्हारी मर्जी !
थाम कर हाथ तुम्हारा,
ज़िन्दगी का हर सपना जिया हमने।
मेरे मोहब्बत के हर पल में, मैंने आपको ही पाया,
खुशिया हो या दुःख साथ, आपने हर पल साथ निभाया
जन्नत हुई ज़िन्दगी जब से आशिक आपको बनाया
उनको हमारी आदत हो गयी
लगता हैं शादी के कुछ ही दिनों में
उन्हें हमसे मोहब्बत हो गयी
सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जाएँगे
महसूस करने की कोशिश तो कीजिए
दूर रहते हुए भी पास नजर आएँगे !
Love Shayari for Husband
मैं बिस्किट जैसे डूब न जाओं तो कहना।
मेरे दिल का सुकून है !
लेकिन तांडव हमेशा पत्नी ही करती है ।😂
तेरी हकीकत बन गई है,
साथ मिला जबसे तेरा,
मेरी किस्मत बदल गई है !
सांसों में छुपी हर सांस आपकी है,
दो पल भी नहीं रह सकते आपके बिन,
धडकनों 💓 की धड़कती हर आवाज आपकी है ।
सांसों में मेरी खुशबु बनके बिखर जाते हो,
कुछ यूँ चला है तेरे इश्क का जादू,
सोते जागते तुम ही तुम नज़र आते हो !
Marriage Romantic Shayari for Husband
मेरी हर ख़ुशी का एहसास हो तुम
इसलिए हमारे हैं ।
दिल उठे मोहब्बत के अरमान तो खुलकर बता दो ।
इश्क अगर हमसे करोगे तो निभा पाएंगे जरुर,
भले ही दुनिया मेरी मोहब्बत के खिलाफ हो ,
सच्चा प्यार करोगे तो एक आवाज में आयेंगे जरुर
मुझे पूरा किया तुमने
थाम कर हाथ तुम्हारा
ज़िन्दगी का हर सपना जिया हमने
अब कल बात करेंगे
अब वो ही हमें समझाए
आखिर कल तक हम क्या करेंगे
Love shayari for husband in hindi
सबसे बुरी लत कौन सी हैं, मैने कहा तेरे प्यार की।
तुम्हारे बिन मेरा सब कुछ अधूरा है
सुना है सुलझाने से धागे अलग हो जाते है
दिल की बाते तुमसे छुपी कहाँ हैं,
तुम साथ रहो दिल में धड़कन की जगह,
फिर जिन्दगी को साँसों की जरूरत कहाँ हैं.
तो पता चलेगा कि इंतजार क्या होता है..
यूं ही मिल जाए कोई बिना चाहे,
तो कैसे पता चलेगा, कि प्यार क्या होता है.
आंखों में शरारत सी रहती है
चेहरे से पता चल जाता है
जिस दिल में मोहब्बत रहती है
Love Lines for Husband in Hindi
हर वक्त बस आपको ही सुनने मन करता है !
जब उस पल में आपका साथ हो !
खुद को बेहद खुशनसीब पाया है।
साँसों में छुपी ये साँस तेरी हैं,
दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन,
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं।
ताउम्र का साथ चाहती हूँ,
अपने सारे अहसास सिर्फ
तेरे संग बांटना चाहती हूँ।
यादेँ आपकी हमारी आँखों में हैं,
कैसे भुलाए हम आपको,
प्यार आपका हमारी साँसों में हैं।
Romantic Love Shayari for Husband
मेरी हर खुशी का एहसास हो तुम ।
और ये मुस्कुराहट बनाये रखना हमारी किस्मत में है।
मेरी हर ख़ुशी का एहसास हो तुम।
तुम्हारे बिन मेरा सब कुछ अधूरा है।
आप मिले मेरी जिंदगी मुझे मिल गई।
जब सनम पर इश्क़ बेसुमार आता है।
Romantic Good Morning Shayari for HHusband
खुदा से हर दुआ में मुस्कान चाहती हूँ आपकी।
खूबियों से ही नहीं, कमियों से भी प्यार हो जाता है…!!
अपनी तस्वीर से ही तुम हमे तड़पाते हो ।।
आपका साथ रहा तो गुलाब की तरह खिल जाउंगी।
कोई पूछे तो कह देना जिंदगी है मेरी…!!!
दिल करता हे दिनभर तुम्हे तंग करते रहे ।
Romantic Shayari for Husband Image
आपको मनाना अच्छा लगता है,
हर लम्हा आपको अपनी याद दिलाना अच्छा लगता है…!!
न यकीन हो तो शाम से…
ये दिल धड़कता है तेरे ही नाम से…!!
हम जीना छोड़ सकते है पर तुम्हे
प्यार करना नहीं।
तू ही आवारगी.
तू ही हैं जिन्दगी,
तू ही हैं जान…!!
जाती नही दिल से मोहब्बत आपकी,
महसूस ये होता हैं जीने के लिए
पहले से ज्यादा जरूरत हैं आपकी।
तेरी साँसों से मिलकर तेरी ख़ुशबू बन जाऊं,
फ़ासले ना रहे हम दोनों के दरमियाँ कोई
मैं, मैं ना रहूँ बस तुम बन जाऊं।
Love Quote for a Husband
तुम में, तुम से, तुम पर ही मेरी दुनिया पूरी हो जाती है।
के तेरे साथ के बिना ये दुनिया फीकी है।
मैने कहा उसको देखने के बाद कुछ और नही देखा।
जैसे कोई ख़ूबसूरत सुबह जुड़ी हो किसी हसीं शाम के साथ।
और उन सात जनमों के वादे में से, अभी एकाध रह रहे हों…
We Hope You like this ” Romantic Shayari for Husband, Love shayari for husband, love shayari for husband in Hindi, love lines for husband in Hindi, love quote for a husband ” Post. Do share it with your Friends & Family. For More Awesome Quotes & Shayari, Check DeepShayariQuotes Home Page.





Thanks For sharing Romantic Quotes. I like ROMANTIC SHAYARI
too much. Please share some more.