आज आर्टिकल में हमने आपके साथ, हम सबके मन पसंद Krishna Radha Love Quotes. Top Radha Krishna Love Shayari, Quotes, Status In Hindi, राधा कृष्ण स्टेटस , Radhe Krishna Shayari, Krishna Radha Love Quotes in Hindi with Image, Radha Krishna Love Quotes, Radha Krishna Quotes in Hindi, Radhe Krishna Shayari in Hindi, Krishna Radha Love Quotes शेयर करें हैं।
Share it on whatsapp, Facebook, Instagram.
राधा कृष्णा का प्यार तो जग ज़ाहिर है| हर कोई कृष्णा और राधा के प्रेम के बारे में जानता है| आज के इस पोस्ट में हमने श्री राधा रानी और भगवन श्री कृष्ण के प्यार को शेयर के माध्यम से आपके साथ साझा किया है।
भगवान राधा कृष्ण के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें।
Do Checkout our Pinterest Profile for Awesome Shayari & Quotes Images.
राधा कृष्ण स्टेटस (Radha Krishna Status in Hindi)
पाना नहीं किन्तु उसमे खो जाना है।
धैर्य और पत्नी में शौर्य होना चाहिए।
दुनिया को प्यार का सही मतलब जो समझना था.
पूरे खत में सिर्फ कान्हा का ही नाम लिखा।
जय श्री कृष्णा।
जो एक बार मिले, तो फिर कभी बिछड़े हीं नहीं.
मेरे राधा कृष्णा….!!!
हर मौके पर कृष्ण तेरे घर सबसे पहले आयेगा
जय श्री राधेकृष्ण…!!
फिर भी कृष्ण के साथ राधा देखी”..!!
तो हर हृदय में राधा-कृष्ण का नाम नही होता।
दिल टूटा तब मन को भाया ठाकुर तेरा दरबार।
Radha krishna quotes in hindi
जग की ये है रीत..
प्रेम का सही अर्थ समझायेगी
राधा-कृष्णा की प्रीत।
कान्हा मंद-मंद मुस्कावें , राधा ने धुन,प्रेम की छेड़ी
कृष्ण को तान पे,नाच नचावें
****जय श्री राधे कृष्णा****
शहद है श्रीकृष्ण, मिठास है श्रीराधे
पूर्ण है श्रीकृष्ण, परिपूर्ण है श्रीराधे
आदि है श्रीकृष्ण, अनंत है श्रीराधे
राधा के मन में प्रीत जगी है.
कान्हा से पहले लोग लेते राधा का नाम है।
जब से हुआ है कोई दूसरा दर्द ही नहीं होता !
तुम्हारा हो जाना ही मेरे लिए काफी हैं।
कृष्णा के प्रेम दीवानों ने सारा जमाना छोड़ दिया
जैसे अधूरी है राधा श्याम के बिना।
श्री कृष्णा सर्वश्रेष्ठ अनमोल वचन | Krishna Quotes in Hindi
पुरे खत में सिर्फ कान्हा कान्हा नाम लिखा।
मेरे पास तो मेरा साँवरा है वो भी बड़ा cute हैं
बस कृष्ण से शुरू और कृष्ण पर ही खत्म।
कोई दिल से हो मेरा, तो एक कृष्ण ही काफ़ी हैं।
जैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद-चकोरी।
पूरे खत में सिर्फ़ राधा-राधा नाम लिखा।
अपने जीवन को उन्ही की भक्ति लगा रखे हैं,
एक बार बाँसुरी की मधुर तान सुनादे कान्हा,
एक छोटी से आस लगा रखे हैं…
गोपियो संग करे निवास,
देवकी यशोदा हैं जिनकी मैया,
ऐसे हैं हमारे कृष्ण कन्हैया।
हर प्यार के पीछे कोई कहानी नहीं होती,
कुछ असर तो होता है दो आत्मा के मेल का
वरना गोरी राधा, सांवले कृष्णा की दीवानी न होती।
Radha Krishna Shayari in Hindi
रोग हमने पूछा तो वृंदावन से प्यार लिख दिया,
कर्जदार रहेगे उम्र भर हम उस वैद के जिसने दवा में,
श्री राधे कृष्ण नाम लिख दिया…
जिस पर राधा को गुमान हैं,
यह वही कृष्ण हैं जो राधा
के दिल हर जगह विराजमान हैं…
चाहिए एक छोटा सा पल,
और साथ तुम सिर्फ तुम।।
राधा कृष्ण
तब उसके हाथों अधर्म होने लगता है।
पहले तोड़े गए फल दोनों ही व्यर्थ हैं.
इन्ही नैनों के हो गए बांकेबिहारी।
बदल गई,जब से तूने पकड़ा मेरा हाथ
“राधे” मेरी तो किस्मत ही बदल गई
राधे-राधे जय श्रीकृष्णा.
मकान टुटा जाते है तो तुम रोते हो लेकिन जब तुम चले
जाओगे तो मकान से एक भी अंशु नहीं गिरेगा मकान
को कुछ फर्क नहीं पड़ता।
नहीं इतहास साक्षी है संसार में अधिक विपदाएं
इसलिए आई क्योकि समय पड़ने पर मनुष्य उसका
विरोध नहीं कर पाया।
Radha Krishna Status Images Shayari Quotes in Hindi
उन्हें प्राप्त होती है जो बिना किसी भय के प्रेम निभाने
का सहस रखते हैं।
जाये ऐसे नज़र कहा से लाऊ की तुझे याद करू और
तेरे दर्शन हो जाये।
यदि किसी काम में पुरी तरह लगा दिया जाए,
तो सफलता अवश्य मिलती है..!!.
राधा-कृष्ण की प्रेम कहानी ये पैगाम देती हैं।
इन नैनों में खो गये मेरे बांकेबिहारी।
समुन्दर खुमार का,कितना अजब नशा है तेरे इंतज़ार का .
भरोसा नही हैं जिंदगानी का,
जग में मीठा कुछ भी नही
मीठा हैं नाम बस राधा रानी का।
तेरी सुन्दर सी छवि आँखों में बसाये बैठे है,
इक बार बांसुरी की मधुर तान सुनादे कान्हा,
हम भी एक छोटी सी आस जगाये बैठे है…
खुशियां अपने साथ लाएगा !!
आएगा नटखट नंदलाल,
आपका जीवन सुख समृद्धि से भर जाएगा !!
Krishna Radha Love Quotes in Hindi with Image
इंतजार अब सहा न जाएँ,
कोई कह दो सावरे से,
वो जल्दी राधा के पास आएँ.
राधे-राधे | Radhe-Radhe
लिए अच्छा हृदय चाहिये न
कि अच्छा दिमाग..क्योंकि
दिमाग हमेशा तर्क करेगा
और हृदय हमेशा प्रेम–भाव देखेगा…
पूरा करने का उन्हें रख हौसला,
अगर लक्ष्य तेरे है बुलंद
तो सपने भी सच होंगे,
और सच होने का मजा भी आएगा।
को खो भी नहीं सकता और उसका हो भी नहीं सकता।
कुछ रिश्ते किसी की ख़ुशी के लिए खत्म करने पड़ते हैं।
चोट रूह की है इसलिए दर्द जरा गहरा है।
Krishna Radha Love Quotes
वृंदावन धाम में हैं.. कितनी भी बड़ी विपदा हो चाहे
समाधान तो बस श्री राधे तेरे नाम में है…
ठीक वैसे हीं जैसे……….
प्यार में कृष्ण का नाम राधा, राधा का नाम कृष्ण होता है.
एक पल में सौ-सौ बार कृष्ण नाम का जप कर ले.
जय श्री राधे-कृष्णा…!!
ठीक इसी प्रकार मुझे तुम्हारी ज़रूरत है गोविन्द।
कान्हा के प्राण बेस ब्रज में जहाँ कड में राधा राधा है।
सुंदरता का दरिया भी तुम हो मेरे श्याम।
जब-जब कान्हा मुरली बजाए दौड़ी आये राधा रानी।
राधे- राधे।
महसूस किया जाये प्रेम वो नहीं जो पाया जाये
प्रेम तो वो है जो जिया जाये।
खुद को जितना भी रोक लूं, प्यार हो ही जाता है।
राधे कृष्णा
We Hope You like this ” राधा कृष्ण स्टेटस (Radha Krishna Status in Hindi), Radha krishna quotes in hindi, श्री कृष्णा सर्वश्रेष्ठ अनमोल वचन | Krishna Quotes in Hindi, Radha Krishna Shayari in Hindi, Radha Krishna Status Images Shayari Quotes in Hindi, Krishna Radha Love Quotes in Hindi with Image, Krishna Radha Love Quotes ” Post. Do share it with your Friends & Family. For More Awesome Quotes & Shayari, Check DeepShayariQuotes Home Page.




