Other Quotes & Shayari

Friendship & Dosti Shayari in hindi

Friendship & Dosti Shayari – Quotes that describe your feeling.

Friendship Shayari: Dosti Shayari हिंदी में प्यार करने वाले दोस्तों के लिए खूबसूरत दोस्ती शायरी के साथ अपनी भावना व्यक्त करने के लिए एक बढ़िया विकल्प है। Best Dosti Shayari, Dosti shayari in Hindi, Dosti Status in Hindi, दोस्ती के लिए शायरी, Dosti Shayari 2 lines, Dosti par shayari, Best Shayari Dosti, Best Shayari photo, Dosti love shayari, Dost ke liye shayari.

जान की बाज़ी लगा दी जुवारी बनकर,
दिल हतेली पर ले आये पुजारी बनकर,
जिस वक़्त दुआ क दरवाज़े खुलेंगे…
ए दोस्त मांग लेंगे तुझे खुदा से भिखारी बनकर.
दोस्ती की महफ़िल सजे ज़माना हो गया,
लगता है खुल के जिए ज़माना हो गया,
काश कहीं मिल जाये वह काफिला दोस्तों का,
अपनों से बिछड़े ज़माना हो गया..
देखा है हमें भी आजमा कर, दे जाते है धोखा लोग करीब आकर, कहती है दुनिया मगर दिल नहीं मानता, क्या आप भी भूल जाओगे हमे अपना दोस्त बनाकर!!
ये 💫दोस्ती का🤩 गणित है साहब,👍
यहाँ 2😱 में से 1 गया 🤨तो कुछ नहीं बचता😔😔✔️
कमजोरियां 😔मत खोज मुझ ❌में मेरे दोस्त😇
एक तू☝️ भी शामिल है 💫मेरी कमजोरियों में🔥🔥🔥
अगर मिलती मुझे दो दिन की बादशाहत,
ऐ दोस्त तो हमारी रियासत में तेरे नाम के सिक्के चला करते..

Dosti Shayari 2 line

ज़िन्दगी हर पल कुछ खास नहीं होती,
फूलों की खुशबू हमेशा पास नहीं होती,
मिलना हमारी तक़दीर में था वरना,
इतनी प्यारी दोस्ती इत्तेफाक नहीं होती।
साथ रहते यूँ ही वक़्त गुजर जायेगा,
दूर होने के बाद कौन किसे याद आयेगा,
जी लो ये पल जब तक साथ है दोस्तों,
कल क्या पता वक़्त कहाँ ले के जायेगा।
रिश्तों से बड़ी चाहत और क्या होगी,
दोस्ती से बड़ी इबादत और क्या होगी,
जिसे दोस्त मिल सके कोई आप जैसा,
उसे ज़िन्दगी से कोई और शिकायत क्या होगी।
ऐ मुकद्दर के सिकन्दर मुझ पर एक एहसान करना,
मेरे दोस्त के मुकद्दर में सिर्फ मुस्कान लिखना,
दर्द की परछाई भी उस पर न पड़े,
चाहे तो उसके मुकद्दर में मेरी जान लिखना।
मुस्कुराना हमेशा क्युकी मैं साथ हूँ,
सामने न सही पर आस-पास हो,
पलकों को बंद करके दिल से याद करना,
मैं और कोई नहीं दोस्ती का प्यारा एहसास हो।
रिश्तों का विश्वास टूट न जाये,
दोस्ती का साथ छूट न जाये,
ऐ खुदा गलती करने से पहले मुझे रोक लेना,
कही मेरी गलती से .. मेरा दोस्त रूठ न जाये।

Dosti Shayari attitude

यादें दो दिलों के फैसले को काम करती है
ज़िन्दगी आप जैसे दोस्तों पर नाज़ करती हैं,
मत हो उदास के आप दूर हैं हमसे क्यूँ के..
दूरियां ही रिश्तों को और खास करती हैं.
मुस्कुराना हमेशा क्युकी मैं साथ हूँ,
सामने न सही पर आस-पास हो,
पलकों को बंद करके दिल से याद करना,
मैं और कोई नहीं दोस्ती का प्यारा एहसास हो।
आपके प्यार की इनायत चाहिए,
दिल है बे-घर उसे एक घर चाहिए,
बस यही साथ चलते रहो ऐ-दोस्त,
ये साथ हमें उम्र भर चाहिए।
जब मोहब्बत हाथ छोड़ देती है ,
तब दोस्त ही कदम से कदम मिलाकर चलते है।
ज़िन्दगी में दोस्ती नहीं ,
दोस्ती में ज़िन्दगी होती है।
खींच कर उतार देते है उम्र की चादर ,
कम्बख्त ये दोस्त कभी बूढ़ा नहीं होने देते।

Dosti Shayari funny

तू दूर है मुझसे और पास भी है
तेरी कमी का एहसास भी है
दोस्त तो हमारे लाखों है इस जहां में
पर तू प्यारा भी है और ख़ास भी है।
फासले मिटा कर आपस में प्यार रखना,
दोस्ती का ये रिश्ता हमेशा यू ही बरकरार रखना,
बिछड़ जाए कभी आपसे हम,
आँखों मे हमेशा हमारा इन्तेजार रखना..!!
DOST का मतलब
D- दूर रह कर भी जो पास हो
O- औरों से ज्यादा ख़ास हो
S- सबसे प्यारा जिसका साथ हो
T- तक़दीर से ज्यादा जिस पर विश्वास हो।
दोस्तों ने अपना फ़र्ज़ कुछ इस तरह निभाया है ,
कि मैं भूखा रहा तो दोस्तों ने भी ना खाया है।
वो याद ना करे तो तुम याद करलो ,
दोस्ती है !!! हिसाब थोड़ी।
लड़कर भी हाथ ना छूटे वह साथ है दोस्ती चमकते सितारों की प्यारी सी रात है दोस्ती..!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *