Time Quotes in Hindi
Hello Friends, we bring a very big collection of time quotes. which contains on value of time quotes in hindi, importance of time quotes in hindi, difficult time inspiration quotes in hindi, tough time quotes in hindi etc. Enjoy the quotes and please share these quotes in your family, friends, lover etc.
Time quotes in Hindi
यकीन मानो समय भी उन्ही की कदर करता है…
‘समय के गुलाम है!
तो बुरी आदत समय बदल देती है।
जितना सवाल पूछते जाओगे,
समय आने पर,
वह सभीका उत्तर देती जाएगी.
आप इसे जितना बर्बाद करेगे,
ये भी आपको उतना ही बर्बाद करेगा,
समय निकलने पर, सिर्फ पछतावा रहेगा।
कैसी कैसी
इतनी तो उम्र भी नहीं थी जितने
हमने सबक सीख लिए
value of time quotes in hindi
वक्त सबको जीना सिखा देता है।
इंसान की इच्छा के खिलाफ उसे जीना सिखा देते है।
बहुत कुछ दिखा जाता है
किसी को कद में, तो किसी को पद में।
आपको आपके अपनों ने नहीं वक़्त ने अकेला कर दिया हैं।
बस समय को थोड़ा समय चाहिए !!
difficult time inspirational quotes
समय बदल जाता है।
लेकिन समय बता रहा
वक़्त के साथ लोग बदल जाते हैं।
वक्त को मरहम बनाना सीख लो,
हारना तो है एक दिन मौत से
फिलहाल जिन्दगी जीना सीख लो।।
यह वक्त है। रुक थोड़ी जाएगा,
समय का काटा चलते रहेगा,
‘आज’ तेरा है। ‘कल’ मेरा होगा !
जिंदगी में एक इंसान ऐसा जरूर आता है जो,
समय को धीमा कर देता है.
घड़ी वहीं की वहीं…
और लम्हें फरार है।
अगर
वक्त पर पसीना नही बहाया तो
tough times quotes in hindi
तो नियत नतीजे दोनों बदल जाते हैं।
बेशक जवाब देर से मिलेंगे, मगर लाजवाब मिलेंगे…
सुबह उनकी भी होती हैं जिनहें कोई याद नहीं करता
कभी समय का,
कभी हालात का,
कभी वज़ह का,
तो कभी ख़यालात का।।
सही समय नही होता,
खुद को तैयार करने से पहले अपनी चाल चलें
और सब कुछ अपने आप ही
अपने उचित स्थान पर आ जाएगा।
पेंडुलम के साथ साथ ही यह उड़ता जाता है।
दिन के अंत के साथ यह भी कम होता जाता है।
घडी की टिक टिक के साथ
ज़िन्दगी के दिन घटते जाते हैं।
importance of time quotes in hindi
क्योंकि वापस आने में भी..
उतना ही समय लगता है,
जितना अधूरा सफ़र चलने में लगा था…..!
बस खुद़ को मजबूत बनाना पड़ता है,
सही समय कभी नहीं आता.
बस समय को सही बनाना पड़ता है.
इतना वक्त खर्च ना करो की
पैसे खर्च करने के लिये
जिंदगी में वक्त ही ना मिले.
तुने बस बाजी पलटी थी
मैने जिंदगी ना पलट दी तो कहना..!
कि आप आपने जीवन की
कितनी मात्रा देकर उसे पाना चाहेंगे।
पर ये बात वो इस संदर्भ में कहते हैं कि
उस दुःख का स्त्रोत निश्चित होता है।
The best Time quotes in Hindi
उसे वक्त सुधार देता है.
आप अपनी खुशियों के 60 सेकंड गंवा देते हो।
वह यह कि हम इसे किस पर खर्च कर रहे हैं।
कि समय से तीन घण्टे पूर्व कार्य कर लिया जाये।
परंतु इसका उचित उपयोग करना है।
Good Time quotes in Hindi
आपको और धन तो मिल सकता है,
लेकिन आपको और अधिक समय
नही प्राप्त हो सकता।
Bad Time quotes in Hindi
लोग वही सुनेंगे जो वो सुनना चाहते हैं।
पर समय देर नही करेगा।
वो समय असल में व्यर्थ नही होता।
हर दिन सफलता के लिए समय निकालें.
समय ही होता है.
और कायर व्यक्ति बहाना.
Time changes quotes in Hindi
गरीब लोग धन में निवेश करते हैं.




