Anmol gyan ki baatein
Other Quotes & Shayari

150+ Best अनमोल ज्ञान की बातें ll Anmol gyan ki baatein ll Gyan ki baatein status ll Gyan ki baat ll सुखी और सफल जीवन जीने के लिए

अनमोल ज्ञान की बातें हिंदी में (Anmol Gyan Ki Baatein)

Latest  Best अनमोल ज्ञान की बातें ll Anmol gyan ki baatein ll Gyan ki baatein status ll Gyan ki baat ll सुखी और सफल जीवन जीने के लिएShare it on whatsapp, Facebook, Instagram.

नवीनतम सर्वोत्तम अनमोल ज्ञान की बातें ll अनमोल ज्ञान की बातें ll ज्ञान की बातें स्थिति ll ज्ञान की बात सुखी और सप जीने के लिए। इसे व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर शेयर करें।

Hello friends, in today’s article we have brought the best collection of अनमोल ज्ञान की बातें हिंदी में (Anmol Gyan Ki Baatein) for you guys. If you are also searching for अनमोल ज्ञान की बातें हिंदी में/ Anmol Gyan ki Baatein in Hindi on the internet then you have come to the right website, our best collection of Gyan ki baatein status is available in this article and we sincerely hope that these quotes are available to you guys.

नमस्कार दोस्तों, आज के इस लेख में हम आप लोगों के लिए अनमोल ज्ञान की बातें हिंदी में (अनमोल ज्ञान की बातें) का बेहतरीन संग्रह लेकर आए हैं। अगर आप भी इंटरनेट पर अनमोल ज्ञान की बातें हिंदी में खोज रहे हैं तो आप सही वेबसाइट पर आए हैं, ज्ञान की बातें स्टेटस का हमारा सबसे अच्छा संग्रह इस लेख में उपलब्ध है और हमें पूरी उम्मीद है कि ये उद्धरण आप लोगों के लिए उपलब्ध हैं।

Best अनमोल ज्ञान की बातें ll Anmol gyan ki baatein

जीत और हार आपकी सोच पर निर्भर करता है,
मान लो तो हार होगी और ठान लो तो जीत होगी।
यदि आप सभी गलतियों के लिए दरवाजे बंद कर देंगे तो सच बाहर रह जायेगा।
सर्वज्ञानी वहीं है जो गंदगी का
ढेर, पत्थर, और सोना सभी एक समान मानता हो
सोच अच्छी होनी चाहिए, क्युकि नजर का इलाज मुमकिन है पर नजरिये का नहीं।
जल्दी जागना हमेशा फायदेमंद होता है फिर चाहे वह अपनी नींद से हो, अहंकार से हो या सोये हुए जमीर से हो।
प्रार्थना और विश्वास दोनों अदृश्य है पर दोनों में इतना ताकत है जो नामुनकिन को मुमकिन बना देती है।

Gyan ki baatein status ll ज्ञान की बातें स्टेटस

सुख व्यक्ति के अहंकार की परीक्षा लेता है और
दुःख व्यक्ति के धैर्य की।
अहंकार भी आवश्यक है जब बात
अधिकार, चरित्र या सम्मान की हो।
अपनी सफलता से खुशी मनाना अच्छा है,
पर उससे जरुरी है अपनी असफलता से सिख लेना
दुसरो की गलतियों से सीखो,
अपने ही अनुभव से सीखने को तुम्हारी आयु कम पड़ जाएँगी।
अगर आप भी अपने जीवन में सफलता का आनंद लेना चाहतें है तो अपने जीवन में कठिनाइयों का आगमन कराईये।
सोच का ही फर्क होता है नहीं तो समस्याएं आपको कमजोर नहीं बल्कि मजबूत बनाने आती है।

Gyan ki baten image

किसी व्यक्ति की दरिद्रता ही उसकी अज्ञानता की पहचान है।
विश्वास और चिंतन आपको हर मन चाही चीज दिला सकता है
सत्य रूपी कड़वी गोली हर कोई मुँह में नई रख सकता।
ज्ञान की बात – जरूरत से ज्यादा लोगो को इज्जत देने पर वह आपको फालतू समझने लगते है।
इंतजार करने वाले को उतना ही मिलता है,
जितना कि कोशिश करने वाले छोड़ देते हैं।
सलाह के सौ शब्द से ज्यादा अनुभव की एक ठोकर
इंसान को ज्यादा मजबूत बनाती है।

Gyan ki baatein photo ll ज्ञान की बातें इमेज

आप किसी काम में कितने समर्थ है, यह आपको कोई और नहीं बता सकता, क्युकि स्वयं को जितना अच्छा आप जानते हो, कोई और जान ही नहीं सकता।
जीवन का अगर हर दाव जितना है
तो बल से ज्यादा बुद्धि का उपयोग करें क्योकि
"बल लड़ना सिखाता है और बुद्धि जितना
समस्याएँ आना संकेत है की
तू सही मार्ग पर चल रहा है।
क्यूंकि कठिनाइयां हमें मजबूत और ताकतवर बनाती है।
आपकी बुराई वो ही लोग करते है
जो आपकी बराबरी नही कर सकते है।
आपकी दिन भर की परेशानियां तभी खत्म होगी
जब आपका मन और दिमाग शांत और स्थिर रहेगा।
दुःख तब तक आपको सतायेंगे
जब तक आप दूसरों को रुलायेंगे।

प्रेरणादायक ज्ञान की बातें ll Motivational Gyan ki baatein

परिस्थितिया जब विपरीत हो तब ‘प्रभाव’ और ‘धन’ नहीं बल्कि ‘स्वभाव’ और ‘सम्बन्ध’ ही लोगो के काम आते है।
जिंदगी की एक सच्चाई- आँखे बंद कर लेने से मुसीबत नहीं टलती और मुसीबत आये बिना इंसान की आँखे नहीं खुलती।
इंसान अपने विश्वास से निर्मित होता है,
वह जैसा सोचता है, वैसा वह बन जाता है।
तुम्हें कोई पढ़ा नहीं सकता,
कोई आध्यात्मिक नहीं बना सकता।
तुमको सब कुछ खुद अंदर से सीखना हैं।
आत्मा से अच्छा कोई शिक्षक नही हैं।
जन्म के बाद मृत्यु उतनी ही निश्चित है
जितनी की मृत्यु के बाद फिर जन्म
इसलिये जो अनिवार्य है
उस पर शोक नहीं करना चाहिए।
दुःख भोगने वाला इंसान
जीवन में आगे चलकर सुखी हो सकता है,
पर दुःख देने वाला इंसान
कभी सुखी नहीं सो सकता।

Anmol vachan gyan ki baatein

अगर आप वक्त की कदर करना सीख गये
तो समझ लेना अपने जीवन की
आधी मुश्किलों को आपने समाप्त कर लिया।
जीवन की नौका को अगर हौसले और संघर्ष की पतवार से दौड़ाया जाये, तो कोई भी सुनामी आपके जीवन रूपी नौका की रफ्तार को नहीं रोक सकती।
आज जो भी आपके पास है अगर उसमे
आप खुश है तो समझ लीजिये आपसे बड़ा
सुखी इंसान इस दुनिया में कोई नहीं
ये ध्यान रखना की क्रोध आने पर भी खुद को शांत रखने वाला व्यक्ति हमेशा के महापुरुष कहलाता है।
एक बद्धिमान व्यक्ति की पहचान ये है
की उसमे कोई अहंकार या अभिमान ना हो।
क्रोध के रस कि कड़वाहट अपनों के
रिश्तों को भी कड़वा कर सकती है।

Jivan or safalta ki 100 Gyan ki Baatein

दूसरों पर अगर विजय पाना है
तो सबसे पहले खुद से जितना होगा।
अजीब है ना, वक्त पर मौका नहीं मिलता
और मौके मिलने तक वक्त गुजर जाता है
मनुष्य का अशांत मन तभी शांत होगा जब
लालची इच्छाओं का भोझ उनके मन से उतरेगा।
शक्ति जीवन और निर्बलता मृत्यु हैं।
विस्तार जीवन है तो संकुचन मृत्यु हैं।
प्रेम जीवन है पर दुवेष मृत्यु हैं।
आपकी दिन भर की परेशानियां
तभी खत्म होगी जब आपका मन और
दिमाग शांत और स्थिर रहेगा।
धैर्य एक कठिन परीक्षा है
और इस परीक्षा को पास करने वाला ही
सफलता प्राप्त कर सकता है।

सुखी और सफल जीवन के लिए ज्ञान की अनमोल बातें

क्रोध को प्यार से,
बुराई को अच्छाई से,
स्वार्थी को उदारता से
और झूठे व्यक्ति को सच्चाई से जीता जा सकता है।
धर्म कभी नहीं सीखता की
आप अपनी तुलना किसी से करो,
धर्म ये जरूर सीखता है
की सभी एक साथ मिल कर साथ चलो।
सत्य के मार्ग पर चलते हुए
कोई दो ही गलती कर सकता है;
एक पूरा रास्ता तय न करना और
दूसरी इसकी शुरुआत ही न करना
झूठ बोलने से दिन की शुरुवात तब अच्छी होगा
जब वो झूठ किसी के बचाव में बोला गया हो।
असफलता को नज़र अंदाज कर
सफलता के लिए फिर से कोशिश करें।
ऐसे पुत्र मुर्ख है जो अपने पिता के प्रेम की तुलना
सिर्फ पैसों से करता है।

जीवन से जुडी कुछ अनमोल और अच्छी बाते

वक्त पर वक्त की क़दर ना करने वाले
अक्सर होश आने पर वक्त का पता पूछते है।
सबक के बिना सफलता के बारे में सोचना
वैसा ही जैसे बिना बीज बोये फल की प्राप्ति।
अगर जितना है तो सबसे पहले खुद पर
विश्वास करना शुरू कर दो
अच्छे जरूर बने परन्तु
यह साबित करने के कोशिश न करे
क्योकि जो व्यक्ति सही होता है,
वह सफाई देने में अपना समय व्यर्थ नहीं गवाता।
इंसान जब आपको पसंद करता है
तो वह आपकी बुराई भूल जाता है
और जब आपसे नफ़रत करता है
तो आपकी अच्छाई भूल जाता है।
जीवन में आधे दुःख तो गलत लोगो से उम्मीद रखने पर होते है,
उम्मीद केवल खुद से करे।
अँधेरे में तो अपनी परछाई भी साथ छोड़ देती है
तो ऐसे में पराये लोग कहा साथ देंगे।

Anmol Baten Hindi Mein Status | Achhi baate

मनुष्य का अशांत मन तभी शांत होगा जब
लालची इच्छाओं का भोझ उनके मन से उतरेगा।
धैर्य एक कठिन परीक्षा है और इस परीक्षा को पास करने वाला ही सफलता प्राप्त कर सकता है।
एक बुद्धिमान  व्यक्ति की पहचान ये है की
उसमे कोई अहंकार या अभिमान ना हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *