Best Block Shayari & Status in Hindi l बेहतरीन ब्लॉक शायरी और स्टेटस हिंदी में
Latest Block Shayari in Hindi with images – In this post, You will get the latest Block Quotes& Status, Block Quotes, Block status. Share it on Whatsapp, Facebook, and Instagram.
Hello friends, in today’s article we have brought the best collection of Block quotes in Hindi for you guys. If you are also searching for Block quotes or Block Shayari in Hindi on the internet then you have come to the right website, our best collection of Block quotes and Block status quotes is available in this article and we sincerely hope that these quotes are available to you guys.
Block Shayari in Hindi
रहता हूं दूर सीखी नहीं मैंने ऐसी यारी।
लगता है फिर Block कर दिया हैं।
ये तो बताओ कब करोगी दिल में लॉक।
बनती ही थी पहले पहल,
Block सीधा कर दिया
ये तो ग़लत सी बात है।
तूँ हर बात बर्दाश्त कर,
अगर कमियाँ है किरदार में मेरे
तो फिर Block कर।
उस पगली में,
उसके खातिर न जाने
कितनों को Block किया हैं मैंने।
बेहतरीन ब्लॉक शायरी
हमने मोबाइल उठाया,और Block कर दिया।
अगर ब्लॉक करना ही था तो फिर मुझसे दिल लगाया क्यों।
हमेशा मेरी ब्लॉक लिस्ट के काबिल है।
हम भी खरीद ली नई सिम
तुझसे बात करने को।
अगर Block करना ही था
तो फिर मुझसे दिल लगाया क्यों।
हर जगह से Block किया था मुझे,
जैसे सदियों से हम उसपर बोझ थे।
बेहतरीन ब्लॉक स्टेटस
तो कभी मुझे व्हाट्सप्प से ब्लॉक नहीं कर पाती।
और ब्लॉक कर तुम उम्मीद पर एक दम खरे उतरे।
तभी मुझे हर बार ब्लॉक कर देती हो।
ब्लॉक अनब्लॉक कर यूँ परेशान होती है।
जब गुस्सा होती है तो Block कर देती है।
मगर तेरी ब्लॉक लिस्ट में तो जरूर मिलूंगा।
Whatsapp block shayari
नहीं तो अकड़ वालो के लिए तो मेरी ब्लॉकलिस्ट पूरी खली है
जिससे जी भर गया उसे ब्लॉक लिस्ट में डाल लिया ।।
जहाँ लोग हमें ब्लॉक नहीं सर्च करे।
मैं तुम्हे ब्लॉक लिस्ट में भी जगह ना दूँ।
लेकिन दोबारा तेरी ज़िन्दगी में नहीं आऊंगा।
दर्द बहुत भरा है दिल में बता नहीं पा रहे है बातो में।
Facebook block shayari in Hindi
दोस्तों ! यह वही है जिनकी ब्लॉक लिस्ट में नाम दफ़न है हमारा।
कहीं हम कुछ पूछ ना लें
इसलिए ब्लॉकलिस्ट में रखे जाते है ।।
हर जगह से ब्लॉक किया था मुझे
जैसे सदियों से हम उसपर बोझ थे..!
Block लिस्ट में है,
पर आप तो हमारे जिंदगी के हर
हिस्से ओर किस्से से ब्लॉक हो।
तेरे खयालो के समंदर में डूब रहे है,
और बेटा तू ब्लॉक कर के कहाँ जायगी,
trending में तो हम ही घूम रहे है ।
सो दिल को कर दिया है लॉक मेने,
बहुत नखरे दिखने वालियों को
किया है सबसे पहले ब्लॉक मेने ।।
Instagram block shayari in Hindi
जिसमें Block अनब्लॉक
का मसला ना हो।
जिस दिन प्यार नहीं रहेगा
उस दिन तू मेरे दिल में नहीं ब्लॉकलिस्ट में रहेगा।।
Block करना निशानी है,
मेरी सिद्धत वाली चाहत की।
तो फिर यही सही है की उन्हें ब्लॉक कर दिया जाये।
मेरी Block List में अपने भाई बंधू के पास पहुँच जाओगे ।।
ना रूठना, ना मनना, बस Block कर देना।
Whatsapp block status
अब मेरी इस हरकत को क्या नाम दिया जाए।
जिसमे आशिक़ कभी ब्लॉक नहीं हुआ हो वो प्यार केसा ।।
दूसरा मौका नहीं देना चाहिए था तुम ब्लॉक ही अच्छे थे।
तुम मेरी कामयाबी कैसे देखोगे।
दिल में यह Option ही नहीं है
कभी अनब्लॉक मत करना
Block shayari for whatsapp
के मरने को जी चाहे
बस कुछ लोग इतने दुख देते है
कि जीने को दिल नही करता
लड़ती हो हर रोज़ रूठ जाती हो
बिना बात के ब्लॉक करके मुझे
तुम क्यों रहती सताती हो।।
हर रोज़ मुझे तुम रहती रुलाती हो
कहती रहती हो के प्यार करती हो
मगर फिर भी रोज़ छोड़ चली जाती हो
हर कोई अपना हो जाये यह ज़रूरी तो नहीं।
मैं चलता फिरता इश्क़ ऐ दफ्तर जानेजां
अपना तो दिल भी पत्थर है जानेजां
Block Shayari for instagram in Hindi
चलो पीछे हटो अपनी ये हालत मैं बनाता हूँ
ना रूठना, ना मनाना, सीधा ब्लॉक कर जाना है।।
जीवन में नफरत को हमेशा ब्लॉक रखिये।
कुछ अंधे है कुछ अँधेरे में है।
शरारतें तो करते हैं साजिशें नहीं करते
मेरा बस चले तो ब्लॉक लफ्ज़ ही मिटा दूँ मैं ।।
Attitude block shayari in Hindi
उसके बाद उनकी DP भी नज़र ना आये
कुछ इस तरह से Block करके
हमें अपने रूठ जाने का एहसास कराए।।
वो ऑनलाइन रहते हैं
मम्मी के पास था फ़ोन
हर बार यही झूठ कहते हैं
हम इसलिए चुप रहते हैं,
कभी ब्लॉक कभी अनब्लॉक करके
जब वो हमारे साथ मज़े लेते हैं।।
मेरे साथ तुम अपनी ज़िंदगी बिताओ
करो मुझसे बात तो एक बार
ऐसे इगनोर कर ब्लॉक ना कर जाओ
कभी कभी तो झगड़े हो जाते हैं
ब्लॉक भी करते हैं एक दूसरे को
मगर जल्दी ही मान जाते हैं।।
मेरे साथ तुम अपनी ज़िंदगी बिताओ
करो मुझसे बात तो एक बार
ऐसे इगनोर कर ब्लॉक ना कर जाओ
Block Attitude shayari for WhatsApp in Hindi
हम तेरे बिना एक पल भी रह पाते नहीं
उदास बैठे हैं जबसे तुमने ब्लॉक किया है
तुम कहती हो कि हम तुम्हें चाहते नहीं।।
जब तू हमसे रूठ जाता है
कुछ भी अच्छा नहीं लगता फिर
जब तू कर ब्लॉक चला जाता है।।
फ़ोन को देखता हूँ मै बार बार
नहीं रह पा रहा हूँ मैं तेरे बिन
अनब्लॉक कर तो दो एक बार




