funny love shayari in hindi
Latest Funny Love Shayari, Funny Love Shayari In Hindi, Love Funny Shayari, Funny Romantic Shayari, Love Funny Shayari In Hindi, Love Comedy Shayari, Comedy Love Shayari, Romantic Funny Shayari, Love Shayari Funny, Funny Shayari Love, लव जोक्स शायरी, Funny Shayari For Love, Funny Shayari On Love, शायरी लव रोमांटिक Funny, Romantic Comedy Shayari, Love Shayari Comedy, Shayari Funny Love, Funny Romantic Shayari In Hindi, Shayari Love Funny, Funny Love Shayri, Funny Shayari On Love In Hindi, Pyar Funny Shayari, फनी रोमांटिक शायरी, Shayari Comedy Love, Shayari Love Comedy, Funny Couple Shayari, Love Jokes Shayari, Funny Shayari For Crush, रोमांटिक कॉमेडी शायरी, Comedy Love Shayari In Hindi, Comedy Shayari Love, Love Comedy Shayari In Hindi, Funny Love Shayari Hindi, प्यार पर फनी शायरी, Shayari For Love Funny, Funny And Romantic Shayari, Funny Romantic Shayri, Funny Shayari For Love In Hindi, Comedy Romantic Shayari, Shayari In Hindi Funny Love, Shayari Romantic Funny, Romantic Funny Shayari In Hindi, Shayari In Hindi Love Funny, लव फनी शायरी, Comedy Love Shayari Hindi, Couple Funny Shayari, Funny Shayari For Couple, Funny Shayari For Bf, Comedy Shayari On Love. Share it on Whatsapp, Facebook, and Instagram.
Hello friends, in today’s article we have brought the best collection of funny love shayari in hindi for you guys. If you are also searching for comedy love shayari on the internet then you have come to the right website, our best collection of love funny shayari in hindi is available in this article and we sincerely hope that these quotes are available to you guys.
Funny Love Shayari
और ना जाने उस इंतज़ार में कितनों से प्यार किए
अब सबकी GF बन गई मेरी बनेगी कब
तुम मुझसे सेट हो जाओ दफा करो उनको
Funny Love Shayari In Hindi
इसलिए हम लोग सिंगल ही अच्छे हैं…
ठण्ड बहुत है मैं यही हूँ अपनी रजाई में।
ना कोई काम करता है, ना कोई बात सुनता है।
Love Funny Shayari
या मेसेज पड़ कर Reply नहीं करते
उन सभी को अनपढ़ घोषित कर देना चाहिए
वो मुझसे इस कदर रूठी कि
मेरे हाथ में चॉकलेट देखते ही मान गई।
क्योंकि उनको पता है
कि उनका दर्द समझने वाला कोई नहीं है।
Funny Romantic Shayari
मुस्कुराना तो हर लड़की की अदा है,
उसे जो मोहब्बत समझे,
वह सबसे बड़ा गधा है
जब झूम के बरसा सावन आपकी याद आई,
जब जब मैं भीगा मुझे आपकी याद आई,
क्यूकी अभी तक आपने मेरी छतरी नहीं लौटाई।
मेरी प्रेम कहानी का भी क्या एंडिंग था,
मैंने प्रोपोज़ किया था जिस एसएमएस,
कमबख्त वह उसकी शादी तक पेंडिंग था
Love Funny Shayari In Hindi
अपनी अपनी लव स्टोरी घरवालों को भी बताइये
वो आयी तो पर अपने पति के साथ।
उसकी सहेली के साथ उससे भी प्यार कर रहा हूं।
Love Comedy Shayari
वो पैदल ही ठेके पहुंच जाते हैं जिनके पास कार नहीं होती
और तू माँगे मुझे कम्बल की तरह।
अब कैसे पता करूँ कि कौनसी वाली याद कर रही है।
love funny shayari in hindi
तू तो एक पहेली है
और में जिससे प्यार करता हूं
वो तेरी सहेली है
ज़िंदगी में उदासी छा गयी,
सोचा था छोड़ देंगे इस राह को,
कमबख्त फिर एक नई नंबर से मिस कॉल आ गयी।
इश्क़ के चर्चे बहुत हैं..
सोचते हैं हम भी कर लेते है इश्क,
पर सुने हैं इश्क़ में खर्चे बहुत हैं।
Comedy Love Shayari
ज़िन्दगी में टेंशन किसको कम है,
याद करने वाले तो बहुत है आपको,
दिल से ‘तंग’ करने वाले तो सिर्फ हम है1
टक्कर हम से होनी ही थी,
गालियों की जगह सुना दी शायरी,
मोहब्बत तो होनी ही थी।
जरा गौर कीजियेगा मीठा आम कभी कच्चा नही होता,
मीठा आम कभी कच्चा नही होता,
मेले बाबू ने थाना थाया वाला प्यार कभी सच्चा नही होता।
Romantic Funny Shayari
जब भी मैं देखता हूं उसकी तरफ शरमा जाती है,
समझ नहीं आता कारण उसके ये सब करने का,
लगता है कमीनी मुझसे छिप छिप के अकेले में कुछ खाती है।
ये सब ना शादी के पहले के चोंचले है
शादी के बाद तो,,
,चाय दे, खाना दे, पानी दे, बर्फ दे, कंबल दे,,,सोने दे
हमने वो जमीन चूम ली,
और वो बेवफा घर आकर कहती है,
आपका लड़का मिट्टी खाता है।
Love Shayari Funny
कोमा से जागे मरीज को परमानेंट सुला दिया।
वर्ना रुख़सत-ए- मार्च में यहाँ बरसात नहीं होती।
सब उन पे मर मिटे हैं मुझे तन्हा छोड़ के।
Funny Shayari Love
तारीख-दर-तारीख मुलाकात तो होगी।
सोच समझ कर करोगे तो कौन सा तीर मार लोगे।
अभी मुजरा शुरू ही हुआ था कि छापा पड़ गया।
लव जोक्स शायरी
किताब में सुख किसने पाया है,
लड़के तो जाते हैं Tuition
लडकियां देखने,और Sir कहते हैं
देखो इतनी बरसात में भी लडका पढ़ने आया है।
ये दिखती हैं हीर की तरह,
लगती हैं खीर की तरह,
दिल में चुभती हैं तीर की तरह,
और छोड़ देती हैं फकीर की तरह।
तेरी गर्लफ्रेंड गई बाजार,
उसको मिल गया दूसरा यार,
उसके संग वो हो गई फरार,
अब तू बैठ के मक्खी मार।
Funny Shayari For Love
बस रजाई से निकलने की ताकत दे दे।
बहुत लोग आये थे दुआएं देने शादी में।
ज़मीन मिली तो बंजर और एडमिन मिला तो कंजर।
Funny Shayari On Love
जब उसने कहा था
कि पप्पियों के पैसे अलग और झप्पियों के अलग।
तेरी बिगड़ी हुई ज़िंदगी मैं सवांर दूंगा,
तू मुझे एक किस देगी तो मैं हजार उधार दूंगा।
कर चुप करा लूँगा, पर इस दिमाग का क्या करूँ,
जिसका तुमने दही कर दिया है।
शायरी लव रोमांटिक Funny
आज फिर तूने गर्लफ्रेंड से मार खाई है,
मगर इसमें तेरी गलती नहीं है दोस्त,
तू शकल से लगता कालू हलवाई है।
हमने भी किया था बड़े जोर के साथ,
मगर अब करेंगे जरा गौर के साथ,
क्यूँकि कल देखा था उसे किसी और के साथ।
वो तो आँखों से वार करती हैं,
मैंने तेरी वाली की आँखों में देखा है,
वो तो मुझसे भी प्यार करती है।
Romantic Comedy Shayari
कसम से एम्बुलेंस नजर आती हो,
वो तो घायलों को लेकर जाती है,
और तुम घायल कर के जाती हो।
अपने पीछे वालों को आगे मत जाने दो,
और जो आगे हैं उनसे भी आगे निकलो,
तभी एक अच्छे रिक्शा वाले बन पाओगे।
चर्चा तो आपकी चलती है,
सब कुछ तो है आपके पास,
बस सींग और पूंछ की कमी खलती है।
Love Shayari Comedy
तेरी खुशबू साथ लाया,
मैं समझ गया कि तू
आज फिर नहीं नहाया।
उनका मकसद है मिशाल-ए-हूर हो जाना,
अब कौन समझाये इन पागल लड़कियों को,
मुमकिन नहीं किशमिश का अंगूर हो जाना।
दोस्ती के नाम पर हौवा निकला,
जो रोकते थे हमें शराब पीने से,
आज उन्हीं की जेब में पौवा निकला।
Shayari Funny Love
इस कदर चोट खाए हुए हैं,
कल उसके बाप ने मारा था
आज भाई आये हुए हैं।
खुद को दुनिया कि नजर से बचाया करो,
सिर्फ आँखों में काजल ही काफी नहीं,
गले में नीम्बू-मिर्ची भी लटकाया करो।
तो तेरे मेरे इश्क के चर्चे बहुत थे,
ये भी अच्छा हुआ कि तू चली गयी,
क्योंकि तेरे खर्चे ही बहुत थे।
Funny Romantic Shayari In Hindi
ज़िन्दगी में उदासी छा गई,
सोचा था छोड़ देंगे प्यार करना,
पर आज मोहल्ले में दूसरी आ गई।
टूटे ख्वाबों के सिवा कुछ न पास होता है,
तुम्हरी याद ऐसे वक़्त बहुत आती है,
जब कोई बन्दर आस-पास होता है।
इक टूटी हुई कश्ती, ठहरा हुआ पानी है,
इक फूल जो किताबों में दम तोड़ चुका है,
साला याद नहीं आता किसकी निशानी है?
Shayari Love Funny
दिल मिले ना मिले हाथ बढ़ाते रहिये,
ताजमहल न बनाईये महंगा पड़ेगा,
मगर हर तरफ मुमताज़ बनाते रहिये।
प्यार के रिवाजों को ये ज़माना क्या जाने,
होती है इतनी तकलीफ लड़की पटाने में,
ये घर बैठा लड़की का बाप क्या जाने।
महलों की तुम हो तो सड़कों पर हम भी नहीं,
प्यार करके कहते हो कि शादी-शुदा हैं हम,
तो कान खोल के सुन लो कुआँरे हम भी नहीं।
We Hope You like this ” Funny Love Shayari, Funny Love Shayari In Hindi, Love Funny Shayari, Funny Romantic Shayari, Love Funny Shayari In Hindi, Love Comedy Shayari, Comedy Love Shayari, Romantic Funny Shayari, Love Shayari Funny, Funny Shayari Love, लव जोक्स शायरी, Funny Shayari For Love, Funny Shayari On Love, शायरी लव रोमांटिक Funny, Romantic Comedy Shayari, Love Shayari Comedy, Shayari Funny Love, Funny Romantic Shayari In Hindi, Shayari Love Funny, Funny Love Shayri, Funny Shayari On Love In Hindi, Pyar Funny Shayari, फनी रोमांटिक शायरी, Shayari Comedy Love, Shayari Love Comedy, Funny Couple Shayari, Love Jokes Shayari, Funny Shayari For Crush, रोमांटिक कॉमेडी शायरी, Comedy Love Shayari In Hindi, Comedy Shayari Love, Love Comedy Shayari In Hindi, Funny Love Shayari Hindi, प्यार पर फनी शायरी, Shayari For Love Funny, Funny And Romantic Shayari, Funny Romantic Shayri, Funny Shayari For Love In Hindi, Comedy Romantic Shayari, Shayari In Hindi Funny Love, Shayari Romantic Funny, Romantic Funny Shayari In Hindi, Shayari In Hindi Love Funny, लव फनी शायरी, Comedy Love Shayari Hindi, Couple Funny Shayari, Funny Shayari For Couple, Funny Shayari For Bf, Comedy Shayari On Love ” Post. Do share it with your Friends & Family. For More Awesome Quotes & Shayari, Check DeepShayariQuotes Home Page.




