Shayari on Narazgi in Hindi
Sad Shayari & Quotes

Best 71+ Shayari on Narazgi in Hindi

इस लेख में आप पढ़ेंगे Shayari on Narazgi in Hindi, नाराजगी शायरी 2 लाइन, Narazgi Shayari in Hindi for Girlfriend, Dosti me narazgi shayari in hindi, narazgi shayari in urdu.

रूठना मनाना तो ज़िन्दगी में चलता रहता है लेकिन अगर कोई ज़्यादा समय से रूठा हो तो ये गलत है| तो रूठे को मनाने के लिए आज हम आपके लिए प्रस्तुत करने जा रहे हैं Shayari on Narazgi in Hindi.

We have the latest collection of Shayari on Narazgi in Hindi. Share us on WhatsApp, Instagram, Facebook, etc.

Shayari on Narazgi in Hindi

जब तड़पेगी तू प्यास से
तूझे वो बादल याद आएगा
जब छोड़ जाएगा तूझे वो
तब तूझे ये पागल याद आएगा !

यूँ तो हम रोज तुम्हे याद करते है,
दौर नाराजगी का ख़त्म हो फिर बात करते है।

क्यों नाराज़ होते हो मेरी इन नादान हरकतों से,
कुछ दिन की ज़िन्दगी है,
फिर चले जाएंगे तुम्हारे इस जहाँ से

तू एक नज़र हम को देख ले
बस इस आस में
कब से बेकरार बैठे है !

एक नाराज़गी सी है जहन में जरुर,
पर मैं खफ़ा किसी से नहीं।

नफरत करोगे तो अधुरा किस्सा हूँ मै
मुहब्बत करोगे तो तुम्हारा ही हिस्सा हु मै !

नाराज़ ना होना हमारी बेमतलब की शायरियों से क्योंकि,
इन्ही हरकतों से हम हमेशा आपको याद आयेंगे।

वे उम्र भर करते रहे इन्तेज़ार के कोई पैगाम आए मेरा,
और वो समझ बैठे थे के नाराज हैं हम उनसे।

Dosti me narazgi shayari in hindi

नाराज़गी जायज़ है तुमसे,
मगर नफ़रत मुमकिन नही।

कुछ नाराज़गी सिर्फ गले लगने से ही दूर होती हैं,
समझने समझाने से नहीं।

मुद्दतों से था जो नाराज़ मुझसे,
आज वही मुझसे मेरी नाराजगी की वजह पूछता है।

झगड़ा तब होता है जब शिकायत होती है |
और शिकायतें उनसे होती है जिनसे प्यार होता है

आज कुछ लिख नही पा रहा,
शायद कलम को मुझसे नाराजगी हैं कोई।

उसकी हर गलती भूल जाता हूँ
जब वो मासूमियत से पूछती है
नाराज है क्या ?

शिकायतें करनी छोड़ दी हैं मैंने उससे,
जिसे फर्क मेरे आँसुओं से नहीं पड़ता,
मेरे नाराजगी से क्या होगा।

आज मौसम भी कमबख्त खुशमिज़ाज है,
क्या करे अब हमारा यारा थोड़ा नाराज है।

सुनों ना!
कभी कभी मेरा मन भी नाराज होने का करता हैं,
पर ये सोच के खुश हो जाते हैं मनाएगा कौन।

नाराजगी शायरी 2 लाइन

जिंदगी में अपनापन तो हर कोई दिखाता है
पर अपना हैं कौन ?यह वक़्त ही बताता हैं

चेहरे अजनबी हो जाये तो कोई बात नही लेकिन
रवैये अजनबी हो जाये तो बडी तकलीफ देते हैं

हमें नहीं भाता तेरा किसी और को ताकना,
फक़त नाराज़गी भी रखिए तो सिर्फ हमसे।

नाराज़गी उनसे भले बेशुमार रहती है,
पर उन्हें देखने की चाहत बरकरार रहती हैं।

हमसे कोई खता हो जाए तो माफ़ करना
हम याद ना कर पाएं तो माफ़ करना
दिल से तो हम आपको कभी भूलते नहीं
पर ये दिल ही रुक जाए तो माफ़ करना

तुम खफा हो गए तो कोई ख़ुशी ना रहेगी
तुम्हारे बिना चिरागो में रौशनी न रहेगी
क्या कहे क्या गुज़रेगी इस दिल पर,
ज़िंदा तो रहेंगे पर ज़िन्दगी ना रहेगी

नाराज हूँ मैं उससे उसने मनाया भी नहीं,
वो लोगों से कहता फिरता है बेवफा हूँ मैं।

खामोशियां ही बेहतर हैं,
शब्दों से लोग नाराज़ बहुत हुआ करते हैं।

मेरी फितरत में नहीं है किसी से नाराज होना,
नाराज वो होते हैं जिनको अपने आप पर गुरुर होता है।

निकाल दिए गए कुछ दिलों से,उन्हें हमसे गीला भी नहीं,
और एक हम हैं के कबसे ज़हेन में नाराजगी लिए बैठे हैं।

Narazgi Shayari in Hindi for Girlfriend

तुम यूँ न नाराज हुआ कर
हमसे जब तुम चुप होते हो जाता

बेशक मुझपे गुस्सा करने का हक है तुम्हे,
पर नाराजगी में हमारा प्यार मत भूल जाना।

मत पूछो कैसे गुजरता है हर पल तुम्हारे बिना
कभी बात करने की हसरत कभी देखने की तमन्ना

जैसे मैं तुम्हारी हर नाराजगी समझता हूं,
काश वैसे हीतुम मेरी सिर्फ एक मजबूरी समझते।

भूल जाऊ हो नहीं सकता
मैंने नहीं मेरे दिल ने चुना है तुमको

गलती तो सबसे होती है, हाँ मुझसे भी हो गयी
अब माफ़ भी कर दे मुझे, क्यों दूर इतना हो गई
एक गलती के लिए क्यों ऐसे साथ छोड़ गयी

निकाल दिए गए कुछ दिलों से,उन्हें हमसे गीला भी नहीं,
और एक हम हैं के कबसे ज़हेन में नाराजगी लिए बैठे हैं।

नखरे तेरे, नाराजगी तेरी,
देख लेना!
एक दिन जानले लेगी मेरी।

फोन कर के रो रहा था मै उसको
सुनो तुम्हारी याद आ रही है
उसने फोन यह कह के काट दिया
सुनो तुम्हारी आवाज़ खराब आ रही है !

Narazgi Shayari in urdu

खता हो गयी तो फिर सजा सुना दो
दल में इतना दर्द क्यों है वजह बता दो
देर हो गई याद करने में ज़रूर,
लेकिन तुमको भुला देंगे ये ख्याल मिटा दो

तुम मेरी कल थी,
और मैं आज हो गया हूं |
अब मैं मनाने नहीं आऊंगा,
क्योंकि मैं नाराज हो गया हूं।

एक नाराज़गी सी है
जहन में जरुर,
पर मैं खफ़ा किसी से नहीं।

Read Also: 150+ Best Romantic Love Quotes.

मेरी नाराज़गी को मेरी
बेवफ़ाई मत समझना,
नाराज़ भी उसी से होते है
जिससे बेइंतिहा मोहब्बत हो।

देखो नाराज़गी मुझसे ऐसे भी जताती हैं वो,
छुपाती भी कुछ नही जताती भी कुछ नही।

नाराज़ ना होना हमारी
बेमतलब की शायरियों से क्योंकि,
इन्ही हरकतों से
हम हमेशा आपको याद आयेंगे।

नाराज़गी हो तो जता लेना,
लेकिन नफ़रत न करना,
चाहत किसी और हो जाएं तो बता देना,
बस बेवफाई न करना।

We Hope You as this ” Dhokebaaz Shayari Status quotes in English ” Post. Do share it with your Friends & Family. For More Awesome Quotes & Shayari, Check DeepShayariQuotes Home Page.

One Reply to “Best 71+ Shayari on Narazgi in Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *