maut ki shayari
Other Quotes & Shayari

150+ Sad Maut ki Shayari | Death sad shayari in Hindi – DSQ

Sad Maut ki Shayari | Death shayari

Latest Sad maut ki shayari in hindi ll Death shayari ll shayari death ll death sad shayari ll maut sad shayari ll death sad shayari in hindi ll maut sad shayari in hindi ll maut ki shayari ll maut shayari status. Share it on Whatsapp, Facebook, and Instagram.

Hello friends, in today’s article we have brought the best collection of Sad Maut ki shayari in hindi for you guys. If you are also searching for Death shayari in hindi on the internet then you have come to the right website, our best collection of Sad Shayari on maut / death in hindi is available in this article and we sincerely hope that these quotes are available to you guys.

Maut ki shayari

मैं बिना किसी निशान के मरना नहीं चाहता।
संसार की सराय और मृत्यु यात्रा का अंत।
मृत्यु का भय जीवन के भय से उत्पन्न होता है।
मृत्यु, तू अनंत है, जीवन छोटा है।
बे-मौत मर जाते है, बे-आवाज़ रोने वाले।
कायर मरने से पहले कई बार मरते हैं।

Death shayari

मृत्यु जीवन के विपरीत नहीं है,
बल्कि उसका एक हिस्सा है।
तलब मौत की करना गुनाह है ज़माने में यारों,
मरने का शौक है तो मुहब्बत क्यों नहीं करते।
थक गई मेरी जिन्दगी भी लोगो के जवाब देते,
अब कही मेरी मौत न लोगो का सवाल बन जाऐ।
मुझे आज भी यकीन है की तु एक दिन लौटकर आयेगा,
चाहे वो दिन मेरी मौत का ही क्यों ना हो।
अब मौत से कह दो कि नाराज़गी खत्म कर ले,
वो बदल गया है जिसके लिए हम ज़िंदा थे।
साज़-ए-दिल को महकाया इश्क़ ने,
मौत को ले कर जवानी आ गई।

Maut sad shayari

इश्क से बचिए जनाब,
सुना है धीमी मौत है ये।
मौत से किस को रुस्तगारी है,
आज वो कल हमारी बारी है।
शिकायत मौत से नहीं अपनों से थी मुझे,
जरा सी आँख बंद क्या हुई वो कब्र खोदने लगे।
मेरी ज़िंदगी तो गुजरी तेरे हिज्र के सहारे,
मेरी मौत को भी कोई बहाना चाहिए।
ज़िंदगी इक हादसा है और कैसा हादसा,
मौत से भी ख़त्म जिस का सिलसिला होता नहीं।
सुना है मौत एक पल की भी मोहलत नहीं देती,
मैं अचानक मर जाऊ तो मुझे माफ़ कर देना।

death sad shayari

अच्छाई अपनी जिन्दगी, जी लेती हैं,
बुराई अपनी मौत, खुद चुन लेती है।
जिंदगी गुजर ही जाती है तकलीफें कितनी भी हो,
मौत भी रोकी नहीं जाती तरकीबें कितनी भी हो।
ना जाने मेरी मौत कैसी होगी,
पर ये तो तय है की तेरी बेवफाई से तो बेहतर होगी।
जहर पीने से कहाँ मौत आती है,
मर्जी खुदा की भी चाहिए मौत के लिए।
जो दे रहे हो हमें ये तड़पने की सज़ा तुम,
हमारे लिए ये सज़ा ऐ मौत से भी बदतर है।
कौन कहता है कि मौत आई तो मर जाऊँगी,
मैं तो नदी हूँ समुंदर में उतर जाऊँगी।

shayari death

वो इतना रोई मेरी मौत पर मुझे जगाने के लिए,
मैं मरता ही क्यूँ अगर वो थोडा रो देती मुझे पाने के लिए।
अपनी मौत भी क्या मौत होगी,
एक दिन यूँ ही मर जायेंगे तुम पर मरते मरते।
मौत से क्या डर मिनटों का खेल है,
आफत तो ज़िन्दगी है जो बरसो चला करती है।
हद तो ये है कि मौत भी तकती है दूर से,
उसको भी इंतजार मेरी खुदकुशी का है ।
मौत से तो दुनिया मरती है,
आशिक तो प्यार से ही मर जाता है।
दर्द गूंज रहा दिल में शहनाई की तरह,
जिस्म से मौत की ये सगाई तो नहीं।

Maut ki shayari in hindi

वफ़ा सीखनी है तो मौत से सीखो,
जो एक बार अपना बना ले फिर किसी का होने नहीं देती।
मृत्यु एक बड़ी राहत होगी।
कोई और साक्षात्कार नहीं।
नफरत करने की दवा बता दो यारो,
वरना मेरी मौत की वजह मेरा प्यार ही होगा।
किसी कहने वाले ने भी क्या खूब कहा है कि,
मेरी ज़िन्दगी इतनी प्यारी नहीं की मैं मौत से डरूं।
मौत से बचने का सबसे शानदार तरीका है,
दूसरे के दिलों में जिंदा रहना सीख लो।
कैद है कुछ ख़्वाब इन खुली आँखों में,
न जाने कब जागती रातो का सवेरा होगा।

death shayari in hindi

अच्छे लोगों को मरना चाहिए,
लेकिन मौत उनके नामों को नहीं मार सकती।
ज़िंदा लाशो की भीड़ है चारो तरफ,
मौत से भी बड़ा हादसा है ज़िन्दगी।
पता नहीं कौन सा जहर मिलाया था तुमने मोहब्बत में,
ना जिंदगी अच्छी लगती है और ना ही मौत आती है।
मौत रिश्वत नहीं लेती।
मृत्यु शांतिपूर्ण है, जीवन कठिन है।
शूरवीर कभी मृत्यु का स्वाद नहीं चखते बल्कि एक बार।

death sad shayari in hindi

ए मौत, जरा पहले आना गरीब के घर,
'कफ़न' का खर्च दवाओं में निकल जाता है।
हमारी ज़िंदगी तो मुख़्तसर सी इक कहानी थी,
भला हो मौत का जिस ने बना रक्खा है अफ़्साना।
बे-तअल्लुक़ ज़िंदगी अच्छी नहीं,
ज़िंदगी क्या मौत भी अच्छी नहीं।
मौत का नही खौफ मगर एक दुआ है रब से,
कि जब भी मरु तेरे होने का एहसास मेरे साथ मर जाये।
मौत एक जीवन का अंत करती है,
रिश्ते का नहीं।
मौत वो सच्चाई
जिसे झुठलाया नहीं जा सकता।

maut sad shayari in hindi

शुक्र है कि मौत सबको आती है,
वरना अमीर तो इस बात का भी मजाक उड़ाते,
कि गरीब था इसलिए मर गया।
करूँ क्यों फ़िक्र मौत के बाद जगह कहाँ मिलेगी,
जहाँ होगी दोस्तों की महफिलें,
मेरी रूह वहाँ मिलेगी।
एक मुर्दे ने क्या खूब कहा है,
ये जो मेरी मौत पर रो रहे है,
अभी उठ जाऊं तो जीने नहीं देंगे।
इतनी शिद्दत से चाहा उसे की खुद को भी भुला दिया,
उनके लिए अपने दिल को कितनी ही बार रुला दिया,
एक बार ही ठुकराया उन्होंने,
और हमने खुद को मौत की नींद सुला दिया..!!
इक तुम हो जिसे प्यार भी याद नहीं,
इक में हूँ जिसे और कुछ याद नहीं,
ज़िन्दगी मौत के दो ही तो तराने हैं,
इक तुम्हें याद नहीं इक मुझे याद नहीं..!!
तुम दर्द भी हो मेरा और दर्द की दवा भी हो,
मेरी मौत का कारण भी हो तुम, जीने की वजह भी हो,
खुली नज़रो से तुम दूर हो बहुत मुझसे,
बंद आँखों में हर जगह मेरे पास भी हो तुम..!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *