S name shayari
Other Quotes & Shayari

Best 51+ S Name Shayari in Hindi

Get Best 51+ S Name Shayari in Hindi, S Name Shayari Status, S Name Quotes in Hindi, S Name Love Shayari In Hindi, S Name Shayari Image to share with your friends & family whose name starts with S.

Below are quotes & Shayari on S name to Share on WhatsApp, facebook, etc.

S Name Shayari in Hindi

S नाम के लोग देखने में बड़े क्यूट होते हैं
जो भी आते हैं सामने इनके सब म्यूट होते हैं

तेरे नाम से हमें है प्यार इतना
के इसको दिल पर सजा रखा है
आज तक कोई ना रहा दिल में
तेरे नाम को छुपा रखा है

S अक्षर नाम के लोगों की ऐसी कहानी होती है,
अंदर से टूटे होकर भी होंटों पर मुस्कान लानी होती है।।

S नाम के लोग
सबसे पहले लगाते हैं अपने पेट को भोग |

S नाम के लोग दिल के बुरे नहीं होते
मगर अच्छे भी ये पूरे नहीं होते |

एस (S) नाम के अक्षर वाले बहुत अच्छे होते हैं
मानो या ना मानो यह दिल के सच्चे होते हैं |

तेरे नाम का पहला अक्षर ही मेरे दिल को भा गया
तुम्हें देखते ही हमें तेरे सब पसंद आ गया |

S Name Shayari Status

S नाम के लोगों में यूं तो एटीट्यूड भरा होता है
मगर प्यार के मामले में इनका दिल चौबीस कैरेट गोल्ड जैसा खरा होता है |

अभी तक सोच रहा हूँ कि और क्या सोचूं
जबसे सोचा यह, कि आज तेरे सिवा सोचूं।

नाम तेरा ऐसा जिसपर मैं फिदा हो गया
तेरे नाम से हमें प्यार सा हो गया |

S नाम का इंसान जिसकी जिंदगी में आ जाए
यू समझो उसके माथे पर शनि की दशा छा जाए |

S नाम के अक्षर वाले जिससे भी दिल लगाते हैं
फिर वह मरकर भी इश्क़ को निभाते हैं |

ये S नाम के लोग जिसकी लाइफ में आ जाते हैं 
सुख चैन उनका पूरा खा जाते हैं

S नाम के लोग बिल्कुल सीधे साधे देखने में भोले भाले लगते हैं 
मगर ये अपने इसी भोलेपन से लोगों को ठगते हैं |

S Name Quotes in Hindi

उस वक़्त हमारे होंटों पर आ जाती मुस्कान है
जब कोई मेरे सामने लेता तेरा प्यारा नाम है |

जिनका नाम S वर्ड से स्टार्ट होता है
उनका दुनिया में सबसे प्यारा हार्ट होता है |

तुम्हारी यादें रोज़ एक गुस्ताखी कर जाती हैं
बिना दस्तक दिए ही दिल में चली आती हैं

उस दिन दिल के पूरे हो जाएंगे सारे अरमान,
जिस दिन तेरे नाम के साथ जुड़ जाएगा मेरा नाम।

जिनका नाम S से शुरू होता है
दूसरों को चकमा देने में वो गुरुओं का भी गुरु होता है |

S Name Love Shayari In Hindi

तेरे नाम से जी लूँ ,
तेरे नाम से मर जाऊं
तेरे लिए कुछ ऐसा कर दूं
के तेरे नाम से जाना जाऊं |

जिनका नाम S से शुरू होता है वो कभी किसी को धोखा नहीं देते
मगर ये भी सच है वो खुद का दिल तोड़ने का भी कभी किसी को मौका नहीं देते |

यूँ तो S नाम के लोगों में ये सब होता है
लेज़ी – 45%
एटीट्यूड – 90%
प्यार – 11%
गुस्सा – unlimited
सैडनेस्स- खुद भी हंसते हैं लोगों को भी हंसाते हैं
मगर इनमें दिमाग कम होता है |

उसके मेरे इश्क़ की कहानी बहुत सुहानी है
उसका नाम S से है जो मेरी दीवानी है |

खुदा से ज्यादा मैंने तेरा नाम लिया है,
क्या प्यार करके कोई गुनाह किया है।

प्यार हुआ जो तुमसे तो
ज़िन्दगी से प्यार हो गया
जहां भी सुना तेरा नाम
मैं वहीं रुक खड़ा हो गया |

S Name Shayari Image

अपनी मोहब्बत आज इस जहां को दिखला दी,
S नाम लिखकर पतंग पे तेरा आसमां में उड़ा दी.

इश्क़ तुमसे दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है
तेरे नाम का इश्क़ मेरे सिर चढ़ता ही जा रहा है |

दोस्त, क्यों ना वो करे खुद पर गुमान,
धड़कने बढ़ती है सुनकर जिसका नाम।

कुछ नाम बस नाम रह जाते है,
कुछ नाम इतिहास के पन्नो पर आ जाते है।

तेरे नाम से हमें है प्यार इतना
के इसको दिल पर सजा रखा है
आज तक कोई ना रहा दिल में
तेरे नाम को छुपा रखा है

आपके कर्म ही आपके पहचान है,
वरना एक ही नाम के हजारों इंसान है।

Read Also: 150+ Best Romantic Love Quotes.

We Hope You like this ” S Name Shayari in Hindi ” Post. Do share it with your Friends & Family. For More Awesome Quotes & Shayari, Check DeepShayariQuotes Home Page.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *