ghatiya log quotes in hindi
Other Quotes & Shayari

Best 150+ Ghatiya Log Quotes in Hindi

Best 150+ Ghatiya Log Quotes in Hindi. घटिया मतलबी लोगों पर सुविचार, घटिया लोगों पर शायरी In Hindi, Quotes For Ghatiya Log, मतलबी घटिया लोगों पर शायरी, and Shayari on Ghatiya Log to share with your family and friends.

हेलो दोस्तों आप सब का स्वागत है दोस्तों आज हम इस पोस्ट मे घटिया लोग के बारे में बात करेंगे। तो दोस्तों हम आप लोगों के साथ शेयर करने वाले हैं घटिया लोगों से जुड़ी शायरियां एसएमएस कोट्स स्टेटस आदि जो कि अपको काफी पसंद आएगा और आपको गूगल पर जाकर सर्च करके किसी दूसरी साइट या फिर ब्लॉक पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी |

We have the latest collection of Ghatiya Log Quotes in Hindi. Share us on WhatsApp, Instagram, Facebook, etc.

Ghatiya Log Quotes in Hindi

घटिया लोगो की सबसे बड़ी पहचान यह है की,
उन्हें आप जितनी ज्यादा इज्ज़त दोगे ,,
वो आपको उतनी ही ज्यादा तकलीफ देंगे।

उसकी हरकतों से जग उसे जान जायेगा,
घटिया आदमी कब तक अपनी पहचान छिपायेगा।

घटिया शब्द सुनने को तो बहुत बार सुना था,,
मैंने पर मतलब तब जाना जब वो भरी महफि़ल में,,
इशारा हमारी तरफ कर के चले गए।

कभी किसी को गालियां मत देना,
बेज़्जती उसकी नहीं चीजो़ की होगी।
जो गिरा था वो गिरा सही,
घटिया होना उसकी फितरत होगी।

फितरत जो उनकी पहचान लेता है,
घटिया लोगों को इज्ज़त कौन देता है?

बडा घटिया हें ये आँसु कभी मेरी बात नहीं मानती,
जब मे चाहती थी, तब आती नहीं पर अब मे नहीं चहती,,
फिर भी ये आ जाती। बिन् बुलाया मेहमान जेसी।

घटिया तेरा सोच उससे घटिया तेरा औक़ात है,
हैवानियत है तुझमें ना ही इंसानियत वाली बात है।
जिस्म से खेलना और मासूमों को नोच के खाना,
क्या यही तेरा हयात का फरहात है ।

न त्योहारों पर न मुसीबत में घटिया लोग मिलते हैं,
तो बस अपनी जरूरत में।

शायरी करने के लिये कुछ खास नही चाहिये,
बस एक यार चाहिये वो भी मतलबी चाहिये।

घटिया मतलबी लोगों पर सुविचार

नफ़रत की एक बूंद ही सारा,
माहौल बदनुमा कर गई।
जहाँ से आया है जहरीला जहर,
वह दरिया कैसा होगा।

होते घटिया लोग हैं, आस्तीन के सांप,
राम-राम जपते रहें, करते रहते पाप।

अगर घटिया लोगो की पहचान करनी है ना,
तो बुरे वक्त में उन्हें जरूर याद करना,
ऐसे दृष्ट खुद-ब -खुद अपनी पहचान बता देंगे।

घटिया इसंनों की फिदरत देखनी है,
तो उनके अंदाज देखो,
शुरूआत में मीठे,,
बाद मे कड़वी जुबान,,,
देखो प्यार के नफरत में,,,,
बदले मंजर देखो,,,,,
किसी की पीर पर हँसते देखो,,,,,,
नहीं हो सकते ये किसी एक के इनके बदलते नकाब देखो !

पड़ती है जरूरत तो मुंह पर,
बेशर्मी का लिबास डाल लेते हैं।
मतलब निकालने के लिए लोग,
रिश्ते तक निकाल लेते हैं।

सस्ती चिंगम और घटिया लोग
शुरू में बहोत अच्छे लगते है।

वो घटिया लोग होते हैं,
जो ज़ख्मों पर नमक छिड़ते हैं।
अपनी तो आदत है,,
सीधे ज़ख्म देने की।

एक गंदा रिश्ता जिंदगी खराब कर देता है।
एक घटिया इंसान बदनामी करा देता है।

घटिया झूठ को भी इतनी सचाई के साथ बोलता है
जिसे पकड़ पाना हम जैसे भोले लोगों के बस की बात नहीं।

घटिया लोगों पर शायरी In Hindi

एक गन्दा रिश्ता जिंदगी खराब कर देता है,
एक घटिया इंसान बदनामी करा देता है।

जिंदगी में सबसे दोस्ती करो लेकिन घटिया लोगो से कभी नहीं।

सस्ती चिंगम और घटिया लोग शुरू में बहोत अच्छे लगते है।

दोस्त बनकर जो धोखा दे,
उससे बड़ा कोई दुश्मन नहीं हो सकता। 

घटिया लोग मोहब्बत बस थोड़े समय तक साथ चलती है,
मतलब निकलते ही बीच में छोड़ भाग निकलते है।

जैसे जैसे जिंदगी में आगे बढ़ते गए
वैसे वैसे घटिया लोग मिलते गए।

मुझको छोड़ने की वज़ह तो बता दे,
मुझसे नाराज़ थे या मुझ जैसे हजारो थे !!

घटिया लोग और घटिया सोच किसी इंसान को रास नहीं आती।

Quotes For Ghatiya Log

आप जीवन में जितने अच्छे होंगे
आपका पाला उतने घटिया लोगो से ज्यादा पड़ेगा।

कुछ लोग इतने वाहियात और घटिया होते हैं,
कि उन्हें हर शख़्स अपने जैसा ही नज़र आता हैं।

मेरे अकेले रहने की एक वजह ये भी है,
कि मुझे झूठे और धोखेबाज लोगों से रिश्ता तोड़ने में देर नहीं लगती।

मेरी तारीफ करे या मुझे बदनाम करे,
जिसे जो बात करनी है सर-ए-आम करे।

घटिया आदमी कब तक पहचान छुपायेगा,

मरना तुझे भी है तू भी ऊपर जायेगा।

मतलब के लिए कितनो को सताएगा,

घटिया इंसान कब तक तू खुद को बचाएगा।

आज गुमनाम हूँ तो ज़रा फासला रख मुझसे,
कल फिर मशहूर हो जाऊँ तो कोई रिश्ता निकाल लेना।

मसला यह भी है इस ज़ालिम दुनिया का,
कोई अगर अच्छा भी है तो वो अच्छा क्यॅ है।

ना समझ सके ना समझा सके ख़ुद की ही बाते ना दोहरा सके,
कहानी ही बत्तर थी घटिया थी के ख़ुद की कहानी ना बता सके।

मतलबी दुनिया के लोग खड़े है हाथों में पत्थर लेकर,
मैं कहाँ तक भागूँ शीशे का मुकद्दर लेकर।

मतलबी घटिया लोगों पर शायरी

घटिया सोच और घटिया लोग,
हर किसी के पैरो मे मोच बनकर ही आते है ।

लिबास कितना भी कीमती हो,
घटिया किरदार को छुपा नही सकता।

इस मतलबी दुनिया में दोस्ती सिर्फ इक दिखावा है,
तुझे भी धोखा मिलेगा ये मेरा दावा है।

कैसे करू भरोसा गैरो के प्यार पर,
अपने ही मजा लेते अपनो की हार पर।

घटिया लोगों की एक खासियत होती है,
वो आपके मुँह के आगे आपकी जी हुजूरी करते हैं,,
और आपके पीठ पीछे आपकी बुराई करते हैं।

मतलबी दुनिया मे लोग अफसोस से कहते है की कोई किसी का नही,
लेकिन कोई यह नही सोचता की हम किसके हुए।

इज्जत एक महंगी चीज है,
इसकी उम्मीद घटिया लोगो से मत करना ।

इंसान को घटिया या बेहतर उसके,
कपड़े नहीं उसकी सोच बनाती है।

बहुत मतलबी निकला ए दिल तू मेरा होकर भी धड़कता,
तो तू मेरे सीने में है पर किसी और का होकर।

बुरे वक्त की सबसे अच्छी बात यह है कि,
जब ये आता है तब मतलबी दोस्त दूर हो जाते है।

Shayari on Ghatiya Log

जो दोस्त खुद को उठाने के लिए दोस्त को गिरा दे,
उससे नीच इंसान दूसरा और कोई नहीं।

अच्छे दोस्त कभी मतलबी नहीं होता हैं,
मतलबी लोग कभी अच्छे दोस्त नहीं होते हैं।

कभी – कभी घटिया लोगो का इलाज,
घटिया तरीको से ही करना पड़ता है ।

.

तेरी रुस्वाई से मुझे एक सबक मिला है,
दुश्मन भी इतना नहीं करता जितना,,
तूने दोस्त बनके किया है।

दुनिया इतनी घटिया है की अगर इंसान गिर जाता हैं,
तो उसे उठाने कोई नहीं आता पर अगर कोई मजबूर हो जाए,,
तो उसका फायदा उठाने वाले लाखों है।

हम पर भी बुरा वक्त आया था,
लेकिन इस वक़्त ने बहुत सिखाया था।
जो हमारे लिए जान देने की बात करते थे ,
उन लोगों का असली चेहरा दिखाया था।

हमारी नज़रों से नज़रें मिलाओ,
ऐसे मुझसे नज़रें ना चुराओ।
कितने घटिया हो तुम हम जान गए हैं,
अब मुझे अपनी बातों में ना फ़साओ।

घटिया इंसान की सोच ही नहीं आँखें भी खराब होती है,
क्यूंकि घटिया आदमी को हर आदमी घटिया नज़र आता है।

ये दुनिया घटिया नहीं बस अच्छे लोगों की,
मुलाक़ात अक्सर बुरे लोगों से होती है।

Read Also: 150+ Best Romantic Love Quotes.

Ghatiya Log Shayari Images

तुम्हारे उसूल गूंगे हैं तुम्हे चीखने की ज़रुरत नहीं,
तुम घटिया बेईमानों के आगे झुक जाऊं फ़िलहाल ऐसी सूरत नहीं।

किसी को नीचा दिखा कर जो खुद को बड़ा दिखाता है,
सही मायनों में उससे नीच इंसान और कोई नहीं होता है।

बेईमान चाहे जितनी रईस हो उसूलो को आगे झुका नहीं सकते,
लिबास कितना भी क़ीमती हो चाहे घटिया किरदार को कभी छुपा नहीं सकते।

घटिया लोग उस कोयले की तरह होते हैं,
जिन्हें अपनी ज़िन्दगी से निकलने पर भी,,
उनकी निशानी हमारे जीवन में एक बदनुमा दाग की तरह रह जाती है।

खुश हैं माँ-बाप को खफा कर के,
कुछ लोग गर्व में जी रहे हैं घटिया पने की बेइन्तेहाँ कर के।

जिनके इरादे नापाक होते हैं,
वो अपने गैरों से भी ज्यादा खतरनाक होते हैं।

घटिया लोग उन्हीं का साथ देते हैं,
जिनसे उनको कोई फायदा हो,,
फायदा खत्म रिश्ता ख़त्म।

चाहे ओढ़ ले लाख लिबाज़ इज़्ज़तदारी के,
घटियापन कभी छुपाए नहीं छुपता।

घटिया लोगो को ढूंढने के लिए अपना समय बर्बाद मत करना,
पड़ता दोस्तो ये तुमको अपने खुद के लोगो मे ही मिल जायेंगे ।

We Hope You like this ” Ghatiya Log Quotes in Hindi ” Post. Do share it with your Friends & Family. For More Awesome Quotes & Shayari, Check DeepShayariQuotes Home Page.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *