Funny Shayari in Hindi
Best Funny Hindi Shayari : शायरी एक प्रकार का Style है, जो एक आदमी को शब्दों के माध्यम से दिल के आधार से अपनी गहरी भावनाओं को व्यक्त करने में सक्षम बनाता है। आपको अंग्रेजी में बेस्ट फनी शायरी के सभी latest and updated collection मिलेंगे।
यदि आप सबसे अच्छी मजेदार हिन्दी शायरी प्राप्त करना चाहते हैं और इसे अपने दोस्तों के साथ साझा करना चाहते हैं तो हम आपके दोस्तों को मुस्कुराने के लिए शायरी का नवीनतम संग्रह प्रदान कर रहे हैं जैसे सबसे Comedy shyarai, Jokes shayari, Funny shayari for friends, Latest Funny english shayari,Funny english status, Funny sms और अजीब स्थिति। मुझे आशा है कि आपको यह Funny shayari hindi संग्रह पसंद आया होगा।
Funny Shayari in Hindi
न तू पत्थर मारती न मैं काना होता।
चाहे बीवी हो या नेता दोनों कहाँ सुनते हैं..!!
तेरे बाप ने पीट दिया मुझे तबला समझ कर..!!
तो हम मदहोश हो गए
जब पता लगा उनकी नज़रें ही तिरछी हैं
तो हम बेहोश हो गए।
सांसों में आहें दिल में बेबसी है,
पहले क्यूँ नहीं बताया यार,
😆 के दरवाजे में तेरी ऊँगली फसी है..!!”
कोई हँसता है तो कोई रोता है
पर सबसे सुखी वही होता है
जो शाम को दो पैग मार के सोता है.
Funny Shayari for friends in Hindi
कोई हमसे भी इश्क करे, कमबख्त नींद बहुत आती है
अंधी है क्या देख कर चला कर गमलो से क्यों टकराती है।
किसी 🤕मरीज़ का सैंपल आया था मेरा न समझना
पास ना आने और रूठ जाने की भी हद होती है
एक डेट तो कर ले जालिम 😆 😀
पैसा बचाने की भी हद होती है…!!! 😎 🙂
तुम्हारा भी नाम होगा
जब तुमपर भी पड़ेंगे अंडे और टमाटर
तो शाम की सब्जी का इंतजाम होगा
मुस्कान तो खूबसूरत लड़की की एक अदा है ….
और जो उसे प्यार समझे …???
वह सबसे बड़ा गधा है ….!!!!!
Funny Shayari on love
तारीख दर तारीख मुलाकात तो होगी…!!! 😆 😀
मैंने कहा दीमाग में रख लो वह तो खाली है
दुकानदार भी हमारी जिंदगी की दुआ करते हैं
कि आजकल तजुरबा लिखा हुआ भी पढ़ने में तरबूजा ही आता है
यहाँ जरा सा तार हिल जाने से
बिज़ली चली जाती है
जब उसने कहा था कि……….
पप्पियों के पैसे अलग और झप्पियों के अलग.
Funny Shayari to impress a girl
टांग पकड़ कर अंदर ना खींच लिया तो कहना
जैसे छोटे से दरवाजे में भैंस फंस गयी है..।
मैं जानता हूँ तेरे को “वहीं” पर खाज है…!!!!




