Janmashtami Quotes
Other Quotes & Shayari

150+ Happy Janmashtami Quotes & Shayari in Hindi – DSQ

Happy Janmashtami Quotes in Hindi

Latest Janmashtami Quotes ll Happy Janmashtami Quotes in Hindi ll Janmashtami shayari in hindi ll Janmashtami shayari ll krishna janmashtami shayari ll श्री कृष्ण जन्माष्टमी शायरी ll जन्माष्टमी पर कुछ अनमोल विचार ll जन्माष्टमी कोट्स ll कृष्ण जन्माष्टमी पर सुन्दर सन्देश. Share it on Whatsapp, Facebook, and Instagram.

Hello friends, in today’s article we have brought the best collection of krishna janmashtami shayari for you guys. If you are also searching for Janmashtami Quotes in Hindi on the internet then you have come to the right website, our best collection of Janmashtami Shayari in Hindi is available in this article we sincerely hope that these quotes are available to you guys.

Janmashtami Quotes

माखन का स्वाद और गोपियों का रास ,
आओ सब मिलके बनाते हैं जन्माष्टमी का दिन ख़ास।
जो है माखन चोर, जो है मुरली वाला,
वही है हम सबके दुःख दूर करने वाला।।
बाल गोपाल भगवान कृष्ण आपके घर आएं,
कृष्णा जन्माष्टमी की ढेर सारी शुभकामनाएं।
टकी तोड़े, माखन खाए फिर भी सबके मन को भाये,
राधा के वो प्यारे मोहन, महिमा उनकी दुनिया गाये.
कर भरोसा राधे नाम का धोखा कभी न खायेगा,
हर मौके पर कृष्ण तेरे घर सबसे पहले आयेगा..।।
कान्हा मेरे, मैं कान्हा की और रहा क्या बाकी,
काट के मेरे दिल को देखो है कान्हा की झांकी।

Janmashtami Quotes in hindi

राधा की भक्ति , मुरली की मिठास ,
जो सबको राह दिखाते और सबकी बिगड़ी बनाते हैं,
हम तो ऐसे कृष्ण-कन्हैया का गुणगान गाते हैं.
कृष्ण की महिमा, कृष्ण का प्यार;
कृष्ण में श्रद्धा, कृष्ण से ही संसार;
मुबारक हो आप सबको जन्माष्टमी का त्योहार!
प्यार दो आत्माओं का मिलन होता हैं, ठीक वैसे हीं जैसे,
प्यार में कृष्ण का नाम राधा और
राधा का नाम कृष्ण होता हैं।।
इस जन्माष्टमी पर
श्री कृष्णा आपके घर आये
और माखन मिश्री के साथ
सरे दुःख और कष्ट भी ले जाए
माखन का कटोरा, मिश्री का थाल,
मिट्टी की खुशबू, बारिश की फुहार,
राधा की उम्मीदें, कृष्ण का प्यार,
मुबारक हो आपको, जन्माष्टमी का त्यौहार।
गोकुल में जिसने किया निवास,
उसने गोपियों के संग रचा इतिहास
देवकी-यशोदा जिनकी मैया,
ऐसे ही हमारे कृष्ण कन्हैया

Janmashtami Shayari

श्री कृष्णा गोविन्द हरे मुरारी
हे नाथ नारायण वासुदेव…!!
Happy Janmashtami
कृष्ण जिनका नाम गोकुल जिनका धाम है
ऐसे श्री कृष्ण भगवन को हम सब का प्रणाम
Happy Janmashtami
जानते हो कृष्ण, क्युं तुम पर हमें गुरुर हैं,
क्युंकि तुम्हारे होने से हमारी ज़िन्दगी मे नूर हैं।।
Krishna Janmashtami
मुरली मनोहर कृष्ण कन्हैया जमुना के तट पे विराजे हैं,
मोर मुकुट पर कानों में कुण्डल कर में मुरलिया साजे है
Happy Janmashtami
एक तरफ साँवले कृष्ण, दूसरी तरफ राधिका गोरी,
जैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद-चकोरी…।।।।
Happy Janmashtami
छोटी छोटी गैयाँ छोटे छोटे ग्वाल
छोटो सो मेरो मैदान गोपाल…!!
Happy Janmashtami

Janmashtami Shayari in Hindi

मिश्री से मीठे नन्द लाल के बोल,
इनकी बातें हैं सबसे अनमोल,
जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर,
दिल खोल के जय श्री कृष्ण बोल.
लोगो की रक्षा करने,
एक उंगली पर पहाड़ उठाया,
उसी कन्हैया की याद दिलाने,
जन्माष्टमी का पावन दिन आया.
माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
ख़ुशी मनाओ उनके जन्म दिन की,
जिन्होंने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया.
मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है,
करते हो तुम कन्हैया, मेरा नाम हो रहा है
पतवार के बिना हे, मेरी नाव चल रही है,
बस होता रहे हमेशा, जो कुछ भी हो रहा हैं.
प्रेम से श्री कृष्ण का नाम जपो,
दिल की हर इच्छा पूरी होगी,
कृष्ण आराधना में लीन हो जाओ,
उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी
गाय का माखन, यशोधा का दुलार,
ब्रह्माण्ड के सितारे कन्हैया का श्रृंगार।
सावन की बारिश और भादों की बहार,
नन्द के लाला को हमारा बार-बार नमस्कार।

krishna janmashtami shayari

पल पल हर पल तुमको पुकारू
जनम जनम से बाट निहारु
कर दे कृपा तोपे तन मन वारू
अपने बाग का फूल समझ कर
प्रेम करो कृष्णा प्रेम करो कृष्णा..
माखन चुराकर खाया जिसने,
बंसी बजाकर नचाया जिसने,
प्रेम का रास्ता दिखाया जिसने,
उसके जन्मदिन की खुशी मनाओ।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी मंगलमय हो,
ओम नमो भगवते वासुदेवाय,
जय हो श्री राधे जय हो श्री कृष्ण,
हैप्पी जन्माष्टमी.
चंदन की ख़ुशबू को रेशम का हार,
सावन की सुगंध और बारिश की फुहार,
राधा की उम्मीद को कन्हैया का प्यार,
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार.
श्री कृष्ण जन्माष्टमी मंगलमय हो,
ओम नमो भगवते वासुदेवाय,
जय हो श्री राधे जय हो श्री कृष्ण,
हैप्पी जन्माष्टमी.
कृष्णा तेरी गलियों का जो आनंद है,
वो दुनिया के किसी कोने में नहीं,
जो मजा तेरी वृंदावन की रज में है,
मैंने पाया किसी बिछौने में नहीं।

श्री कृष्ण जन्माष्टमी शायरी

कृष्णा तेरी गलियों का जो आनंद है,
वो दुनिया के किसी कोने में नहीं ।
जो मजा तेरी वृंदावन की रज में है,
मैंने पाया किसी बिछौने में नहीं
दही की हांडी, बारिश की फुहार..
माखन चुराने आए नंदलाल,
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्योहार.
दही हांडी की शुभकामनाएं!
चन्दन की खुशबू रेशम का हार,
सावन की सुगंध और बारिश की फुहार,
राधा की उम्मीद को कन्हैया का प्यार,
मुबारक हो आप सबको जन्माष्टमी का त्योहार!
माखन -चोर नन्द -किशोर ,
बाँधी जिसने प्रीत की डोर ,
हरे कृष्णा हरे मुरारी,
पूजती जिन्हें दुनिया सारी ,
आओ उनके गुण गायें,
सब मिलके जन्माष्टमी मनाएँ
नटखट कान्हा आये द्वार
लेकर अपनी बांसुरी साथ
मोर मुकुट सर पर सोहे
और आँखों में काजल की धार
मुबारक हो आप सबको
जन्माष्टमी का शुभ त्यौहार
यशोदा के घर लल्ला
माखन चोर है आयो रे
शुभ घड़ी है देखो आयी
गोकुल में खुशियाँ छायो रे
जन्में हैं कृष्ण कन्हैया
नंद फूले न समायो रे

जन्माष्टमी पर कुछ अनमोल विचार

वृन्दावन की खुशबू
राधा कृष्ण का प्यार
कन्हैया का नटखटपन
मां यशोदा की फटकार
मुबारक हो आप सबको
जन्माष्टमी का त्यौहार।।
बांके बिहारी का नाम लो सहारा मिलेगा,
ये जीवन न तुमको दुबारा मिलेगा,
डूब रही अगर कश्ती मझधार में
कृष्णा के नाम से सहारा मिलेगा !
कृष्ण जन्माष्टमी की
बधाई आपको !
माखन चोर नन्द किशोर,
बांधी जिसने प्रीत की डोर,
हरे कृष्ण हरे मुरारी,
पूजती जिन्हें दुनिया सारी,
आओ उनके गुण गाएं
सब मिल के जन्माष्टमी मनाए।
रूप बड़ा प्यारा हैं,
चेहरा बड़ा निराला हैं,
बड़ी से बड़ी मुसीबत को
कन्हैया जी ने…
पर में हल कर डाला हैं
कृष्ण जिनका नाम,
गोकुल जिनका धाम,
ऐसे श्री कृष्ण भगवान को
हम सब का प्रणाम,
कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई!
माखन चुराकर जिसने खाया ,
बंसी बजाकर जिसने नचाया ,
ख़ुशी मनाओ उनके जन्मदिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया।
श्रीकृष्ण जन्‍माष्‍टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

जन्माष्टमी कोट्स

राधा-राधा जपने से हो जाएगा तेरा उद्धार,
क्योंकि यही वही वो नाम है जिससे कृष्ण को प्यार।।
Happy Janmashtami
हे मन, तू अब कोई तप कर ले,
एक पल में सौ-सौ बार कृष्ण नाम का जप कर ले।।
Happy Janmashtami
रंग बदलती दूनियाँ देखी देखा जग व्यवहार,
दिल टूटा तब मन को भाया ठाकुर तेरा दरबार।।
Happy Janmashtami
जो है माखन चोर जो है मुरली वाला,
वही है हम सबके दुःख दूर करने वाला..!!
जय हो मुरली धर गोपाल की,
जय हो कन्हैया लाल की..!!
हरे कृष्ण हरे मुरारी पुजती जिन्हें दुनिया सारी,
आओ उनके गुण गाएं सब मिल के जन्माष्टमी मनाये..!!

कृष्ण जन्माष्टमी पर सुन्दर सन्देश

पलके झुका के नमन करे,
मस्तक झुका के वंदना करे !
ऐसी नज़र दे मेरे कान्हा,
जो बंद होते ही आपके दीदार करे !!
कृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाये
कोई प्यार करे तो
राधा-कृष्ण की तरह करे,
जो एक बार मिले,
तो फिर कभी बिछड़े हीं नहीं।।
Happy Janmashtami
किसी के पास ego हैं,
किसी के पास attitude हैं,
मेरे पास तो मेरा साँवरा हैं,
वो भी बड़ा cute हैं।।
Happy Janmashtami
गोकुल में जो करे निवास,
गोपियों संग जो रचाये रास,
देवकी-यशोदा जिनकी मैया,
ऐसे हमारे किशन कन्हैया।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
नंद के घर आनंद भयो,
जय कन्हैया लाल की
हाथी घोड़ा पालकी,
जय कन्हैया लाल की।
कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई आपको!
कण-कण में है वो,
जीवन के हर रंग में है वो,
अंग-अंग में हैं वो,
हर व्यक्ति के संग में हैं वो.
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *